WhatsApp: WhatsApp पूरी दुनिया में पॉपुलर ऐप्स में से एक है। हमारे देश में भी करोड़ों लोग रोजाना इस ऐप के जरिए अपने दोस्तों और प्रियजनों को मैसेज, वीडियो और फोटोज भेजते हैं। इसके साथ ही व्हाट्सएप के जरिए लोग एक दूसरे को वीडियो कॉल भी करते हैं। लेकिन बिना इंटरनेट के हम WhatsApp यूज नहीं कर पाते।
लेकिन क्या आपको पता है कि एक ट्रिक के जरिए आप बिना इंटरनेट के भी WhatsApp यूज कर सकते हैं। बिना इंटरनेट के भी आप इसमें लोगों को मैसेज, वीडियोज और फोटोज भेज सकते हैं और कॉल भी कर सकते हैं। जानते हैं इस फीचर के बारे में और इसे कैसे यूज कर सकते हैं।
Table of Contents
WhatsApp Proxy फीचर:
बता दें कि WhatsApp समय—समय पर अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लेकर आता रहता है। इनमें से कई फीचर्स तो बहुत ही कमाल के होते हैं। व्हाट्सएप ने ऐसा ही एक फीचर पिछले साल रोल आउट किया था। इस फीचर को ऐप ने WhatsApp Proxy फीचर के नाम से लॉन्च किया था। इस फीचर के जरिए यूजर्स बिना इंटरनेट के भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट नहीं होगा, तब आपको अपने व्हाट्सएप को प्रॉक्सी नेटवर्क से कनेक्ट करना होगा।
ऐसे यूज करें यह फीचर:
WhatsApp का यह फीचर यूज करने के लिए आपके फोन में व्हाट्सएप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है। आप प्ले स्टोर पर जाकर अपने व्हाट्सएप को अपडेट कर सकते हैं। इसके बाद आप मोबाइल में व्हाट्सएप ओपन करें। इसके बाद ऊपर की तरफ दिख रहे तीन डॉट्स पर टैप करें।
इसके बाद आपको व्हाट्सएप की सेटिंग में जाना होगा। सेटिंग्स में जाने पर आपको स्टोरेज और डेटा विकल्प दिखेगा, उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको प्रॉक्सी नाम का विकल्प नजर आएगा, उस पर क्लिक करें। Use Proxy पर क्लिक करने के बाद आपको सेट प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करना होगा।
अगर काम ना करे प्रॉक्सी नेटवर्क तो:
सेट प्रॉक्सी ऑप्शन पर टैप करने के बाद आपको वहां पर प्रॉक्सी ऐड्रेस डालना होगा और सेव करना होगा। ऐसा करने पर अगर आपको ग्रीन मार्क दिखेगा। उसका मतलब है कि आप प्रॉक्सी नेटवर्क से जुड़ गए हैं। लेकिन अगर इसके बाद भी आप व्हाट्सएप से कॉल्स या मैसेज नहीं कर पा रहे हैं तो उस प्रॉक्सी नेटवर्क को किसी ने ब्लॉक कर दिया है। ऐसे में आप उस प्रॉक्सी नेटवर्क पर लॉन्ग प्रेस करके रखना है और प्रॉक्सी एड्रेस को डिलीट कर देना है। इसके बाद आप वहां कोई नया प्रॉक्सी एड्रेस सेव कर सकते हैं।
ऐसे खोजें प्रॉक्सी नेटवर्क:
अगर आपका मोबाइल इंटरनेट से कनेक्ट नहीं है तो सवाल उठता है कि प्रॉक्सी नेटवर्क कैसे खोजें। इसके लिए आप अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म या सर्च इंजन की मदद से कोई प्रॉक्सी नेटवर्क खोज सकते हैं। बता दें कि व्हाट्सएप पर प्रॉक्सी फीचर यूज करने पर आपकी प्राइवेसी सेफ रहेगी। जब आप प्रॉक्सी फीचर के जरिए नेटवर्क एक्सेस कर रहे होंगे तो कोई दूसरा आपके मैसेज या कॉल्स को ऐक्सेस नहीं कर पाएगा।