28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeटेकWhatsApp: WhatsApp में आएगा नया फीचर, जिसके लिए लगाएंगे स्टेटस, उसे देखना...

WhatsApp: WhatsApp में आएगा नया फीचर, जिसके लिए लगाएंगे स्टेटस, उसे देखना ही पड़ेगा, जानिए डिटेल्स

WhatsApp: हमारे देश में करोड़ों लोग रोजाना व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे को मैसेज, वीडियो और फोटोज भेजते हैं। इस ऐप में यूजर्स को बहुत सारे मजेदार फीचर्स मिलते हैं। वहीं व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए समय—समय पर नए-नए फ़ीचर्स लाती रहती है। अब व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन फीचर लाने जा रही है। यह फीचर यूजर्स को ऐप के स्टेटस सेक्शन में देखने को मिलेगा।

WhatsApp: WhatsApp दुनिया भर में सबसे पॉपुलर इस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है। आंकड़ों के अनुसार, दुनियाभर में करीब 200 करोड़ लोग व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर रहे हैं। हमारे देश में करोड़ों लोग रोजाना व्हाट्सएप के जरिए एक दूसरे को मैसेज, वीडियो और फोटोज भेजते हैं।

इस ऐप में यूजर्स को बहुत सारे मजेदार फीचर्स मिलते हैं। वहीं व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए समय—समय पर नए-नए फ़ीचर्स लाती रहती है। अब व्हाट्सएप जल्द ही अपने यूजर्स के लिए एक और बेहतरीन फीचर लाने जा रही है। यह फीचर यूजर्स को ऐप के स्टेटस सेक्शन में देखने को मिलेगा।

कॉन्टैक्ट मेंशन फीचर:

रिपोर्ट्स के मुताबिक, व्हाट्सएप के इस नए फीचर का नाम Contact Mention रखा गया है। व्हाट्सएप के फीचर्स को ट्रैक करने वाली वेबसाइट,वॉबेटाइंफोन ने बताया कि यह सुविधा फिलहाल WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा अपडेट पर उपलब्ध होगी। दरअसल, ऐप का यह नया उन यूजर्स के लिए काफी उपयोगी होगा जो व्हाट्सएप पर स्टेटस डालने का शौक रखते हैं।

मिलेगा स्टेटस का नोटिफिकेशन:

व्हाट्सएप लगातार अपने ऐप में नए फीचर्स जोड़ता रहता है। जहां कुछ फीचर्स यूजर्स की प्राइवेसी और सेफ्टी से जुड़े होते हैं, वहीं कुछ फीचर्स यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाते हैं। WhatsApp स्टेटस में बहुत से लोग अपनी फोटो, वीडियो और ऑडियो डालते हैं, जो दूसरे लोग देखते हैं। परन्तु अभी 24 घंटे के बाद WhatsApp स्टेटस अपने आप डिलीट हो जाता है|

जिससे कई बार ऐसा भी होता है कि किसी खास व्यक्ति के लिए लगाया गया स्टेटस वे नहीं देख पाते हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए व्हाट्सएप द्वारा एक नया फीचर लाया गया है। इस फीचर के आने के बाद जिस व्हाट्सएप यूजर को आप स्टेटस में मेंशन करेंगे, उसे तुरंत स्टेटस लगाने का नोटिफिकेशन मिलेगा। इससे आपको व्हराट्सएप स्टेटस देखने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

अभी बीटा वर्जन पर उपलब्ध:

बताया जा रहा है कि कंपनी पिछले कुछ समय से इस फीचर को टेस्ट कर रही थी। कंपनी ने इस फीचर को फिलहाल WhatsApp Android 2.24.6.19 बीटा अपडेट पर रोलआउट किया है। इस फीचर में आप स्टेटस लगाते समय जिस कॉन्टैक्ट को मेंशन करेंगे, उसके पास तुरंत नोटिफिकेशन चला जाएगा। ऐसे में अगर आप भी इस फीचर का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो प्ले स्टोर से व्हाट्सएप का बीटा संस्करण डाउनलोड कर सकते हैं।

हाल ही जोड़ा था एक नया फीचर:

व्हाट्सएप ने हाल ही में यूजर्स की प्राइवेसी के लिए एक नया फीचर दिया था। बता दें कि व्हाट्सएप के कॉन्टैक्ट में मौजूद लोग प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट ले सकते थे लेकिन अब वे ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब कोई भी आपके प्रोफाइल फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकता। अगर कोई ऐसा करने की कोशिश करेगा तो उसके पास ब्लैक स्क्रीन वाला इमेज सेव हो जाएगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
0kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
38 °

Most Popular