31.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025
HomeटेकVivo Smartphone: Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo...

Vivo Smartphone: Vivo ने कम कीमत में लॉन्च किया नया स्मार्टफोन Vivo Y18e, जानिए फीचर्स और कीमत

Vivo Smartphone: बात करें Vivo Y18e के फीचर्स और खासियत के बारे में तो यह फोन मात्र 185 ग्राम वजन का है। इस स्मार्टफोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी है। वहीं इस स्मार्टफोन का साइज 163.63 x 75.85 x 8.39 मिमी का है।

Vivo Smartphone: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां भारतीय मार्केट में अपने नए नए स्मार्टफोन लॉन्च कर रही हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Vivo ने भी अपना एक नया स्मार्टफोन भारत में लॉन्च कर दिया है। Vivo का यह फोन सस्ता है और एंट्री लेवल का स्मार्टफोन है। वीवो ने अपने इस सस्ते स्मार्टफोन को Vivo Y18e के नाम से भारत में पेश किया।

बता दें कि इस स्मार्टफोन को इसी वर्ष फरवरी माह में Vivo Y18, V2333 और V2345 के साथ ब्लूटूथ SIG सर्टिफिकेशन साइट पर देखा गया था। हालोंकि Y18 कब तक लॉन्च होगा इसके बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं है। लेकिन Y18e भारत में पहली बार लॉन्च हुआ है। जानते है Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन, फीचर्स और कीमत के बारे में।

Vivo Y18e के स्पेसिफिकेशन:

बात करें Vivo Y18e के फीचर्स और खासियत के बारे में तो यह फोन मात्र 185 ग्राम वजन का है। इस स्मार्टफोन की बॉडी पॉलीकार्बोनेट से बनी है। वहीं इस स्मार्टफोन का साइज 163.63 x 75.85 x 8.39 मिमी का है। वीवो ने अपने इस नए स्मार्टफोन में 6.56-इंच की एचडी+ रेजोल्यूशन वाली एलसीडी स्क्रीन दी है, जो 90 Hz तक रिफ्रेश रेट सपोर्ट करती है।

कैमरा सेटअप:

वीवो के नए स्मार्टफोन Vivo Y18e के कैमरा सेटअप पर नजर डालें इसके रियर पैनल पर कंपनी ने डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया है। इसमें प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का (f/2.2 अपर्चर) है। वहीं 0.08 मेगापिक्सल का सेकेंडरी लेंस (f/3.0 अपर्चर)। दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए कंपनी ने स्मार्टफोन के फ्रंट में f/2.2 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।

अन्य फीचर्स:

वीवो के इस नए स्मार्टफोन के अन्य फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने 4GB LPDDR4X रैम दी है। इसके साथ ही कंपनी ने इसमें 4GB वर्चुअल रैम भी दी है। वीवो वाई 18 ई स्मार्टफोन में हेलियो G85 प्रोसेसर दिया है। स्टोरेज की बात करें तो इस स्मार्टफोन में 64GB eMMC 5.1 स्टोरेज दिया गया है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है।

वीवो का यह स्मार्टफोन फनटच OS 14 हैंडसेट एंड्रॉयड 14 पर आधारित है। वीवो के इस फोन को पावर देने के लिए 5,000mAh की बड़ा बैटरी पैक दिया गया है, जो USB 2.0 के जरिए 15W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। वहीं कनेक्टिविटी फीचर्स में ब्लूटूथ 5.0, डुअल-बैंड वाई-फाई, जीपीएस, FM रेडियो, USB-C पोर्ट और 3.5 mm ऑडियो जैक जैसे फीचर्स शामिल हैं। यह फोन IP54-रेटेड डस्टप्रूफ बॉडी के साथ यह स्मार्टफोन वॉटर-रेसिस्टेंट है।

Vivo Y18e की कीमत:

Vivo India की आधिकारिक वेबसाइट पर वीवो का नवीनतम बजट फोन लिस्ट किया गया है। हालांकि कंपनी ने इस नए स्मार्टफोन Vivo Y18e की कीमत की पुष्टि नहीं की है। यह स्मार्टफोन दो रंगों में उपलब्ध होगा: जेम ग्रीन और स्पेस ब्लैक। वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार, Vivo Y18e भारत में 7,999 रुपए में उपलब्ध होगा।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
42 %
1.5kmh
36 %
Tue
32 °
Wed
34 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °

Most Popular