Vivo G2 features and price: अगर आप भी किफायती कीमत में शानदार स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए है. जी हां Vivo ने अपनी G सीरीज का G2 स्मार्टफोन लांच कर दिया है. इस हैंडसेट को कंपनी ने शानदार फीचर्स और किफायती कीमत के साथ मार्केट में उतारा है. आइए इस स्मार्टफोन के बारे में विस्तार से जानते हैं.
बेहतरीन फीचर्स से लैस
वीवो जी2 में 6.56 इंच का एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जिसमें टियरड्रॉप नॉच है। स्क्रीन की बात करें तो, ये फोन 1612 x 720 पिक्सल की एचडी+ रिज़ॉल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। डिवाइस ओरिजिन ओएस 3- बेस्ड एंड्रॉयड 13 के साथ प्री इंस्टॉल्ड आता है। फ्रंट में, 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है और इसके बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का सिंगल कैमरा मिलता है।
इतना है स्टोरेज
इस हैंडसेट के स्टोरेज की बात करें तो, ये 6020 चिपसेट और 8 जीबी रैम के साथ आता है. इसके अलावा 256 जीबी इंटरनल मेमरी दी गई है. साथ ही मेमोरी को बढ़ाने के लिए एक माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट से लैस किया गया है.
कीमत महज इतनी
Vivo G2 की कीमत की बात करें तो, यह स्मार्टफोन मार्केट में 4GB + 128GB वेरिएंट के लिए 14,000 रुपये में उपलब्ध है. जबकि 6GB + 128GB वेरिएंट के लिए लगभग 17,700 रुपये चुकाने पड़ेंगे. इसके अलावा 8GB + 128GB वेरिएंट का दाम 18,800 रुपये रखा गया है. जबकि 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 22,500 रुपये है. वहीं, इसके पवार की बात करें तो, कंपनी ने इसे 5000mAh की बैटरी के साथ लांच किया है,जो 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.