30.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeटेकअगर हैक हो जाएगा Facebook अकाउंट तो ऐसे करें रिकवर, कुछ नहीं...

अगर हैक हो जाएगा Facebook अकाउंट तो ऐसे करें रिकवर, कुछ नहीं बिगाड़ पाएगा हैकर

Facebook : अगर कभी आपका भी फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो घबराएं नहीं। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद उसे रिकवर कर पाएंगे। अकाउंट रिकवर होने के बाद हैकर कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।

Facebook : आकजल ज्यादातर लोग अपना समय सोशल मीडिया पर बिताते हैं। Facebook भी एक पॉपुलर प्लेटफॉर्म है। कई बार लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक होने की खबरें आती हैं। हैकर्स अलग—अलग तरीकों से लोगों के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं। मंगलवार शाम को हजारों फेसबुक यूजर्स उस वक्त परेशानी में पड़ गए जब उनके फेसबुक अकाउंट अपने आप लॉगआउट हो गए।

इसके बाद उन्हें लॉगिन करने में समस्या आती रही। कई लोग इसे साइबर अटैक बता रहे हैं। हालांकि मेटा की तरफ से इस तरह की कोई टिप्पणी अभी तक सामने नहीं आई है। कई बार हैकर्स यूजर्स के फेसबुक अकाउंट को हैक कर लेते हैं। वे इसका गलत फायदा भी उठाते हैं।

हैकर्स कर सकते हैं अकाउंट को एक्सेस:

हैकर्स कई बार लोगों के फेसबुक अकाउंट हैक कर लेते हैं और फीड में जाकर कुछ भी उल्टा सीधा पोस्ट कर देते हैं। अकाउंट हैक होने के बाद हैकर्स आपके पूरे अकाउंट को एक्सेस कर सकते हैं। अगर कभी आपका भी फेसबुक अकाउंट हैक हो जाए तो घबराएं नहीं। हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताने जा रहे हैं, जिससे आप फेसबुक अकाउंट हैक होने के बाद उसे रिकवर कर पाएंगे। अकाउंट रिकवर होने के बाद हैकर कुछ भी नहीं बिगाड़ पाएगा।

कैसे पता लगाएं अकाउंट हैक हुआ या नहीं:

साइबर क्रीमिनल्स कई तरह से आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर सकते हैं। कई बार वे पासवर्ड चुराकर तो कई बार फिशिंग जैसे तरीकों से लोगों के अकाउंट हैक कर लेते हैं। कई बार तो यूजर्स को पता भी नहीं चल पाता कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है। ऐसे में सवाल उठता है कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं।

अगर आपका फेसबुक अकाउंट हैक हो गया है तो कुछ संकेत मिलने लगते हैं जैसे ई-मेल या पासवर्ड चेंज हो जाना, आपके बायो में बर्थ डे या नाम चेंज हो जाना। या फिर किसी अनजान शख्स को अपने आप फ्रेंड रिक्वेस्ट चले जाना, जो आपने नहीं भेजी। अगर आपको ऐसे संकेत दिखें तो समझ जाइए कि आपका अकाउंट हैक हो गया है।

तुरंत करें यह काम:

अगर आपको ऐसे संकेत दिखें तो सबसे पहले अपने फेसबुक अकाउंट का पासवर्ड तुरंत चेंज करें। फेसबुक अकाउंट की सेटिंग्स एंड प्राइवेसी में जाकर पासवर्ड एंड सिक्योरिटी पर क्लिक करें। इसके बाद चेंज पासवर्ड पर टैप कर पासवर्ड बदल लें। यहां आपको एक लिस्ट भी दिखेगी, जिसमें वे डिवाइसेज नजर आएंगे, जहां आपका फेसबुक अकाउंट लॉगिन है। उस लिस्ट में आपको Where You’re Logged in पर जाना होगा। अगर आपको वहां कोई ऐसा डिवाइस नजर आता है जहां आपने लॉगिन नहीं किया तो उसे तुरंत लॉग आउट कर दें।

हैक होने पर ऐसे रिकवर करें फेसबुक अकाउंट:

इसके बाद आपको अपना फेसबुक अकाउंट रिकवर करना होगा। इसके लिए सबसे पहले Suspicious log in पर क्लिक करें। यहां आपको Secure Account पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फेसबुक आपको कुछ स्टेप्स बताएगा उनको फॉलो करें। इसके अलावा आप Password and Security पेज पर जाकर भी फेसबुक से सपोर्ट ले सकते हैं। यहां आपको Get Help पर क्लिक करना होगा। इसके बाद फेसबुक को रिपोर्ट कर सकते हैं कि आपका अकाउंट हैक हो गया है।

कोई चेंज कर दे पासवर्ड तो फॉलो करें ये स्टेप:

अगर हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को हैक कर उसका पासवर्ड चेंज कर दे तो आप उसे भी ठीक कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook.com/hacked पर जाना होगा। इसके बाद आपको फेसबुक से लिंक्ड फोन नंबर डालने को कहा जाएगा। यहां आप अपना वो फोन नंबर दर्ज करें जो आपने फेसबुक पर रजिस्टर्ड किया हो। कंपनी इसे मैच करेगी। नंबर मैच होने पर कंपनी आपको आपका अकाउंट पासवर्ड दिलाने के लिए आपकी मदद करेगी।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
30.1 ° C
30.1 °
30.1 °
74 %
2.6kmh
40 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular