19.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
HomeटेकTecno Spark 20 Pro 5G: लीक हुईं Tecno Spark 20 Pro 5G...

Tecno Spark 20 Pro 5G: लीक हुईं Tecno Spark 20 Pro 5G की डिटेल्स, iPhone 15 Pro की तरह होगा डिजाइन और फीचर्स

Tecno Spark 20 Pro 5G: यह फोन गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है, जिससे इसके कुछ की-फीचर्स की जानकारी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

Tecno Spark 20 Pro 5G: भारत में चाइनीज टेक ब्रैंड टेक्नो ने इनोवेटिव फीचर्स के साथ कई स्मार्टफोन्स पेश किए हैं| अब इसी ब्रांड के एक और फोन Tecno Spark 20 Pro 5G, से जुड़ी कुछ जानकारी सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस डिवाइस का डिजाइन और कुछ फीचर्स बिल्कुल iPhone 15 Pro मॉडल की तरह हो सकते हैं।

यह फोन गूगल प्ले कंसोल वेबसाइट पर भी लिस्ट हुआ है, जिससे इसके कुछ की-फीचर्स की जानकारी मिली है। इससे अनुमान लगाया जा रहा हैं कि इसे भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। मार्केट में पहले ही टेक्नो स्मार्टफोन का 4G वैरिएंट है और अब इसी श्रृंखला में Tecno Spark 20 Pro 5G डिवाइस शामिल किया जाएगा|

लीक हुआ डिजाइन:

Passionategeekz पर एक रिपोर्ट में टिप्सटर पारस गुगलानी ने Tecno Spark 20 Pro 5G की लाइव फोटो शेयर की है| डिज़ाइन में फोन को एक ग्रीन कलर ऑप्शन देखा गया है, जो दिसंबर 2023 में पेश किए गए 4G वैरिएंट की तरह ही दिखता है। Google Play Console वेबसाइट पर Tecno Spark 20 Pro 5G को Kj8 मॉडल नंबर के साथ देखा गया है। नई गूगल प्ले कंसोल सूची के अनुसार, इस फोन को भारत में जल्द ही लॉन्च किया जाएगा।

मिलेंगे ऐसे फीचर्स:

लिस्टिंग में बताया गया है कि चाइनीज स्मार्टफोन मेकर ने MediaTek Dimensity 810 प्रोसेसर और ARM Mali G57 GPU को नए हैंडसेट में शामिल किया जाएगा। इस फोन में 8GB रैम और 256GB स्टोरेज मिल सकता है। इस फोन में 1080 x 2460 पिक्सल रेजॉल्यूशन और 480 dpi पिक्सल डेंसिटी का डिस्प्ले है, जो Android 14 पर आधारित है।

नए Tecno Spark 20 Pro 5G डिवाइस में बीच में पंच-होल वाला डिस्प्ले है। इस फोन के दाईं ओर वॉल्यूम और पावर बटन्स हैं। ट्रिपल कैमरा सेटअप वाले 4G संस्करण का बैक पैनल लगभग समान दिखता है। इस फोन की बैटरी 4900mAh है, जो 33W फास्ट चार्जिंग के साथ आ सकती है। हाल ही में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) ने इस फोन को सर्टिफिकेशन भी दिया है।

कब होगा लॉन्च:

टिपस्टर ने बताया कि Tecno Spark 20 Pro 5G को देश भर के बाजारों के साथ-साथ भारत में जून में लॉन्च किया जाएगा। फोन का 4G वेरियंट MediaTek Helio G99 प्रोसेसर, 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh बैटरी के साथ आता है।

इसमें 6.78 इंच का 120Hz रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है और साथ में 108MP मेन कैमरा और 32MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन वाले फोन को भारत में लॉन्च करने की उम्मीद है, और इसके बेस मॉडल की कीमत 14000 से 16000 रुपये के बीच होगी। फोन में मैजिक स्किन सपोर्ट और तीन कलर ऑप्शन भी हैं।

Tecno Pova 5 Pro 5G हाल ही हुआ लॉन्च:

इससे पहले अभी हाल ही में टेक्नो ने भारत का पहला Multi-colored Backlit ARC Interface वाला स्मार्ट फ़ोन TecnO Pova 5 Pro 5G भी लॉन्च किया है | यह फ़ोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी इंटरल स्टोरेज के साथ आता है। यह फोन Dimensity 6080 highly efficient 6nm 5G Processor प्रोसेसर पर काम करता है।

इसमें 2.4GHz शक्तिशाली octa-core Processor और 390K Antutu score है। गेमिंग एक्सपीरियंस के लिए यह एक बेहतरीन फोन हैं। गेमिंग के लिए इसमें10 5G Bands सपोर्ट के साथ HyperEngine 3.0 Lite Game Engine और पार्टनर Game Engine 3.0 को शामिल किया गया हैं।

ऐसे हैं इसके फीचर्स:

फोन में 6.78 इंच FHD+ डॉट-इन डिस्प्ले है, जो 120 Hz की रिफ्रेश रेट और 240 Hz टच सैंपलिंग रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन की कैमरा क्वालिटी भी बहुत अच्छी है। इसमें PDAF के साथ F1.6 बड़ा अपर्चर और 50MP हाई-रेज डुअल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है। फोन की पावर बैटरी 5000mAh है। इसकी बैटरी को 68W अल्ट्रा फास्ट चार्जिंग के साथ 15 मिनट में पचास प्रतिशत चार्ज किया सकता है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
52 %
1.5kmh
0 %
Thu
27 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
30 °
Mon
29 °

Most Popular