19.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeटेकRealme: Realme ने दमदार फीचर्स के साथ मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च...

Realme: Realme ने दमदार फीचर्स के साथ मिड रेंज सेगमेंट में लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, जानिए डिटेल्स

Realme: रियलमी ने अपने ये दोनों स्मार्टफोन Narzo सीरीज के तहत पेश किए हैं। कंपनी ने Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70X 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। Narzo सीरीज के ये दोनों नए स्मार्टफोन्स मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं।

Realme: स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां अपने प्रोडक्ट्स के नए नए मॉडल मार्केट में लॉन्च करती रहती हैं। अब Realme ने अपने दो नए स्मार्टफोन्स भारतीय बाजार में लॉन्च किए हैं। रियलमी ने अपने ये दोनों स्मार्टफोन Narzo सीरीज के तहत पेश किए हैं। कंपनी ने Realme Narzo 70 5G और Realme Narzo 70X 5G को भारतीय मार्केट में लॉन्च किया है। Narzo सीरीज के ये दोनों नए स्मार्टफोन्स मिड रेंज सेगमेंट में आते हैं।

इसके साथ ही इन दोनों स्मार्टफोन्स में कंपनी ने शानदार फीचर्स दिए हैं। कंपनी के ये दोनों नवीनतम फोन्स 5G सपोर्ट करते हैं। दोनों हैंडसेट में रियलमी ने 50MP प्राइमरी कैमरा दिया है। वहीं इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी है, जो स्मार्टफोन्स को पावर देती है। आइए जानें इस फोन्स की कीमत और अन्य विवरण।

Realme Narzo 70 5G वैरिएंट और कीमत:

रियलमी ने Narzo 70 5G स्मार्टफोन को दो वैरिएंट में पेश किया है। इसका एक वैरिएंट 6GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ आता है। कंपी ने इस वेरिएंट को 15,999 रुपए की कीमत पर लॉन्च किया है। वहीं इसका दूसरा वैरिएंट 8GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इस वेरिएंट का मूल्य 16,999 रुपये है। इसमें एक हजार रुपये का कूपन डिस्काउंट शामिल है।

Realme Narzo 70x 5G वैरिएंट और कीमत:

रियलमी ने अपना दूसरा स्मार्टफोन Realme Narzo 70x 5G भी दो वैरिएंट में लॉन्च किया है। कंपनी ने इसका एक वैरिएंट 4GB RAM और 128GB स्टोरेज के साथ पेश किा है। कंपनी ने इस वैरिएंट की कीमत 11,999 रुपए रखी है। वहीं इसके दूसरे वैरिएट में 6GB RAM और 128GB स्टोरेज दी गई है।

कंपनी ने इस संस्करण की कीमत 13,499 रुपये रखी है। Realme Narzo 70x 5G के 4GB संस्करण पर 1000 रुपये का कूपन डिस्काउंट मिलता है, जबकि 6GB संस्करण 1500 रुपये का डिस्काउंट देता है। ग्राहक 25 अप्रैल से इन फोन्स को Amazon और रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट से खरीद सकेंगे। ये दोनों फोन मिस्टी फॉरेस्ट ग्रीन और स्नो माउंटेन ब्लू रंग में उपलब्ध हैं।

Realme Narzo 70 5G के स्पेसिफिकेशन:

बात करें Realme Narzo 70 5G के फीचर्स की तो इसमें कंपनी ने 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है जो 120 Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। वहीं रियलमी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 7050 प्रोसेसर दिया है। डिवाइस को 45W की चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च किया गयसा है।

नजर डालें इसके कैमर सेटअप पर तो रियलमी ने इस फोन के रियर पैनल पर दो कैमरा दिए हैं। इसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है और दूसरा कैमरा 2MP का है। इसके साथ ही सेल्फी के फ्रंट में कंपनी ने 16MP का कैमरा भी दिया है। Realme का यह फोन UI 5.0, Android 14 पर चलता है। इस फोन में तीन साल तक सिक्योरिटी और एंड्रॉयड अपडेट मिलेंगे।

Realme Narzo 70x 5G के स्पेसिफिकेशन:

रियलमी के दूसरे नए स्मार्टफोन Realme Narzo 70x 5G में कंपनी ने 6.72-inch FHD+ AMOLED डिस्प्ले दी है। इसके अलावा रियलमी ने इस फोन में MediaTek Dimensity 6100+ प्रोसेसर दिया है। रियलमी ने इस फोन को पावर देने के लिए इसमें 45W की फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ इसमें 5000mAh की बैटरी दी है।

बात करें इसके कैमरा सेटअप की तो इसमें कंपनी ने रियर पैनल पर दो कैमरे दिए हैं जिसमें प्राइमरी कैमरा 50MP का है। वहीं सेल्फी के लिए इसके फ्रंट में कंपनी ने 8MP का सेल्फी कैमरा दिया है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
19.1 ° C
19.1 °
19.1 °
52 %
2.1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular