31.1 C
New Delhi
Tuesday, October 21, 2025
HomeटेकOpenAI: ओपनएआई ला रहा ऐसा टूल जो कर देगा आपकी आवाज को...

OpenAI: ओपनएआई ला रहा ऐसा टूल जो कर देगा आपकी आवाज को हूबहू कॉपी

OpenAI: OpenAI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। ओपनएआई टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐसे ऐसे टूल लेकर आ रहा है कि लोग हैरान रह जाते हैं। बता दें कि चैटजीपीटी ओपनएआई का ही चैटटूल है, जो दुनियाभर में मशहूर हुआ। ओपनएआई एक और नए टूल पर काम कर रहा है।बताया जा रहा है कि ओपनएआई का वॉयस इंजन टूल एक ऐसा एआई टूल होगा जो किसी भी इंसान की आवाज सुनकर 15 सेकेंड तक का उसकी आवाज की हूबहू नकल तैयार कर देगा।

OpenAI: पिछले कुछ समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) चर्चा में है। टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में AI के कारण काफी बदलाव देखने को मिल रहे हैं। वहीं OpenAI को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) की दुनिया का बादशाह कहा जाता है। ओपनएआई टेक्नोलॉजी की दुनिया में ऐसे ऐसे टूल लेकर आ रहा है कि लोग हैरान रह जाते हैं। बता दें कि चैटजीपीटी ओपनएआई का ही चैटटूल है, जो दुनियाभर में मशहूर हुआ।

अब ओपनएआई का एक और टूल चर्चा में बना हुआ है। दरअसल, हाल ही ओपनएआई ने सोरा नाम का एक टूल पेश किया है। यह एक टेक्स्ट टू वीडियो टूल है। यह एक ऐसा टूल है जो आपके लिखे टेक्स्ट की मदद से वीडियो तैयार कर देता है। हालांकि अभी ओपनएआई ने इस टूल का अपडेट जारी नहीं किया गया है। वहीं ओपनएआई का कहना है कि सोरा की सहायता से 60 सेकेंड तक के वीडियो बनाए जा सकते हैं।

एक और नए टूल पर काम कर रहा OpenAI:

वहीं ओपनएआई एक और नए टूल पर काम कर रहा है। ओपनएआई का यह टूल टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तहलका मचा देगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनएआई एक वॉयस इंजन पर काम कर रहा है। यह एक ऐसा टूल होगा जो किसी की भी आवाज सुनकर उसकी हूबहू नकल कर देगा। हालांकि इस टूल को लेकर चिंता सता रही है कि इस टूल का गलत इस्तेमाल किया जा सकता है।

कैसा होगा ओपनएआई का ये वॉयस इंजन टूल:

बताया जा रहा है कि ओपनएआई का वॉयस इंजन टूल एक ऐसा एआई टूल होगा जो किसी भी इंसान की आवाज सुनकर 15 सेकेंड तक का उसकी आवाज की हूबहू नकल तैयार कर देगा। यह टूल किसी भी आवाज की नकल कर सकता है। ओपनआई ने अपने एक ब्लॉगपोस्ट में इस वायॅस इंजन टूल के बारे में जानकारी दी। लेकिन फिलहाल इस टूल को अभी तक लॉन्च नहीं किया गया है।

जानकारी के अनुसार, ओपनएआई का यह टूल वास्तविक आवाज और इमोशनल ऑडियो की कॉपी कर सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 2022 में ओपनएआई ने अपने इस वॉयस इंजन टूल को तैयार किया गया था। बताया जा रहा है कि चैटजीपीटी में रील लाउड और वॉयस कमांड में इसी टूल का इस्तेमाल किया जा रहा है। हालांकि ओपनएआई इस टूल को लेकर काफी सावधानी बरत रहा है क्योंकि इसके रिलीज होने के बाद इसका गलत इस्तेमाल होने की संभावना है।

टूल को इसलिए नहीं किया गया पब्लिक:

रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनएआई का यह टूल किसी के भी सिर्फ छोटे से ऑडियो के आधार पर उसकी आवाज का क्लोन तैयार कर सकता है। इतना ही नहीं ओपनएआई का यह टूल कई भाषाओं में आवाजों के क्लोन तैयार करने की क्षमता रखता है। हालांकि सुरक्षा कारणों के जोखिम को देखते हुए ओपनएआई ने इस टूल को अभी तक पब्लिक नहीं किया है। फिलहाल यह टूल टेस्टर्स तक ही सीमित है।

ओपनएआई ने बताया कि इस वॉयस इंजन टूल का एक छोटा सा टेस्ट भी किया गया है। यह किसी भी इंसान की आवाज का 15 सेकेंड का क्लोन सैपंल तैयार कर सकता है। इसकी खास बात यह है कि इसका क्लोन की आवाज बिल्कुल रियलिस्टिक और इमोशनल लगती है।

ऐसे लोगों की मदद में कर सकता है यह टूल:

ओपनएआई का यह वॉयस इंजन टूल ऐसे लोगों की मदद कर सकता है, जो अच्छी तरह से पढ़ नहीं सकते। ऐसे में इस टूल की मदद से टेक्स्ट को जोर से पढ़ने और बिल्कुल रियलिस्टक लगने वाली आवाज यूज कर सके। अपने इस टूल को लेकर ओपनएआई का मानना है कि सिंथेटिक वॉयस टेक्नीक को समझना लोगों के लिए काफी महत्तवपूर्ण है। साथ ही ओपनएआई का कहना है कि वे इस टूल की चुनौतियों का समाधान करने और इसका लाभ कैसे उठाया जा सकता है इसके लिए वे शोधकर्ताओं, डेवलपर्स और पॉलिसी मेकर्स से बातचीत करने के लिए तैयार हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
42 %
1.5kmh
36 %
Tue
32 °
Wed
34 °
Thu
33 °
Fri
33 °
Sat
33 °

Most Popular