20.1 C
New Delhi
Tuesday, December 23, 2025
HomeटेकNothing Phone 3: Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी...

Nothing Phone 3: Nothing Phone 3 जल्द होगा लॉन्च, जानिए क्या होगी कीमत और फीचर्स

Nothing Phone 3: Nothing Phone 3 स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर कंपनी ने हाल ही में जारी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nothong Phone 2 को रिप्लेस करेगा।

Nothing Phone 3: मार्केट में नए—नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां इन स्मार्टफोन में नई टेक्नोलॉजी से लैस शानदार फीचर्स दे रही हैं। इसी कड़ी में Nothing Phone 3 स्मार्टफोन भी जल्द ही लॉन्च किया जा सकता है। बता दें कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन का टीजर कंपनी ने हाल ही में जारी किया था। रिपोर्ट्स की मानें तो यह स्मार्टफोन पिछले साल लॉन्च हुए Nothing Phone 2 को रिप्लेस करेगा।

बताया जा रहा है कि कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन Nothing Phone 3 में Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर देगी। इसके साथ नए मॉडल में पिछले फोन की तुलना में कैमरे व अन्य फीचर्स को भी अपग्रेड किया जा सकता है। बता दें कि पिछले दिनों कंपनी ने अपना एक मिड बजट स्मार्टाफोन Phone (2a) भी ग्लोबली लॉन्च किया था।

हाल ही जारी किया Nothing Phone 3 का टीजर:

बता दें कि स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Nothing ने हाल ही अपने सोशल मीडिया हैंडल X ( पूर्व में Twitter) पर अपने आगामी स्मार्टफोन Nothing Phone 3 का टीजर जारी किया। हालांकि कंपनी ने इसके टीजर में अगामी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की।

लेकिन रिपोर्ट्स के अनुसार, Nothing Phone 3 में कंपनी अब तक लॉन्च हुए अपने अन्य स्मार्टफोन्स की तरह ट्रांसपैरेंट डिजाइन वाला बैक पैनल दे सकती है। इसके साथ ही इसमें Glyph लाइटिंग भी मिलने की संभावना है। रिपोर्ट के अनुसार, नथिंग फोन 3 Qualcomm Snapdragon 8 Gen प्रोसेसर के साथ आ सकता है।

इतनी हो सकती है कीमत:

रिपोर्ट के मुताबिक, नथिंग फोन 3 में कंपनी Qualcomm Snapdragon 8s Gen 3 प्रोसेसर देगी, जो हाल ही में Xiaomi ने अपने स्मार्टाफने Civi 4 Pro में दिया था। इसके अलावा Realme GT 6 स्मार्टफोन को भी इसी प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया जाएगा।

बताया जा रहा है कि Poco भी अपने आगामी स्मार्टफोन F6 में इसी प्रोसेसर को इस्तेमाल करने वाली है। वहीं बात करें नथिंग के आगामी स्मार्टफोन फोन 3 की कीमत की तो कंपनी अपने इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन को 40,000 रुपये से 45,000 रुपये की कीमत पर लॉन्च कर सकती है।

कब होगा लॉन्च:

बताया जा रहा है कि Nothing Phone 3 को कंपनी इसी साल जुलाई माह में लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने हाल ही में इस फोन का जो टीजर जारी किया था उसमें केवल एक मेढ़क और बिच्छू को फीचर किया गया है। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने जब Phone 2 के लिए ऑक्टोपस को फीचर किया था।

वहीं बात करें Nothing Phone 3 के संभावित फीचर्स की तो कंपनी इस फोन में Dynamic AMOLED वाला डिस्प्ले दे सकती है। इसके अलावा फोन के बैक में डुअल कैमरा सेटअप मिलने की संभावना है। रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इसमें 50MP के दो कैमरे दे सकती है। वहीं इसकी बैटरी 5,000mAh की हो सकती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
64 %
3.6kmh
0 %
Tue
26 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °
Sat
24 °

Most Popular