24.1 C
New Delhi
Wednesday, October 22, 2025
HomeटेकGoogle Pixel: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 8a के...

Google Pixel: लॉन्च से पहले ही लीक हुए Google Pixel 8a के फीचर्स और कीमत, जानिए क्या खास होगा इसमें

Google Pixel: पिछले साल इसका रेंडर सामने आने के बाद अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लीक हुए फीचर्स में स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और कई अन्य फीचर्स की जानकारियां सामने आई हैं। जानते हैं गूगल के इस नए स्मार्टफोन में आपको कैसे फीचर्स मिलने वाले हैं और इस स्मार्टफोन में क्या खास होगा।

Google Pixel: टेक दिग्गज गूगल जल्द ही अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि गूगल का यह नया स्मार्टफोन Google Pixel 8a के नाम से लॉन्च किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, करीब एक महीने बाद गूगल के इस नए स्मार्टफोन को एक इवेंट में लॉन्च किया जाएगा। लेकिन लॉन्च से पहले ही इस स्मार्टफोन की डिटेल्स लीक हो गई हैं। बता दें कि पिछले साल ही Google Pixel 8a का रेंडर सामने आया था। अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं।

अगले माह लॉन्च हो सकता है फोन:

मीडिय रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल अपने नए स्मार्टफोन Google Pixel 8a को अगले माह Google I/O में लॉन्च कर सकती है। पिछले साल इसका रेंडर सामने आने के बाद अब इस स्मार्टफोन के फीचर्स लीक हो गए हैं। बताया जा रहा है कि लीक हुए फीचर्स में स्मार्टफोन के डिस्प्ले, कैमरा और कई अन्य फीचर्स की जानकारियां सामने आई हैं। जानते हैं गूगल के इस नए स्मार्टफोन में आपको कैसे फीचर्स मिलने वाले हैं और इस स्मार्टफोन में क्या खास होगा।

ऐसे होंगे गूगल के इस स्मार्टफोन के फीचर्स:

गूगल के आगामी स्मार्टफोन Google Pixel 8a के लीक हुए फीचर्स की बात करें तो इस फोन में 6.1-inch की डिस्प्ले के साथ लॉन्च हो सकता है। इसकी डिस्प्ले FHD+ OLED HDR होने की संभावना है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगी। इसके साथ ही इस स्मार्टफोन की स्क्रीन की अधिकतम ब्राइटनेस 1400 Nits होने की संभावना है।

वहीं गूगल के इस स्मार्टफोन के प्रोसेसर की बात करें तो Google Pixel 8a में Google Tensor G3 प्रोसेसर मिलेगा। यह प्रोसेसर Titan M2 सिक्योरिटी चिप के साथ आएगा। खास बात यह है कि गूगल का यह स्मार्टफोन वाटर रेजिस्टेंट और डस्ट रेजिस्टेंट के साथ आएगा, जिसकी रेटिंग IP67 हो सकती है।

ऐसा होगा कैमरा सेटअप:

वहीं गूगल के Google Pixel 8a के कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें यूजर्स को 64MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है। वहीं दूसरा कैमरा 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया जा सकता है। गूगल के इस स्मार्टफोन के कैमरा में दोनों लेंस सोनी के होंगे, जिससे उन्हें अच्छी फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी का अनुभव होगा। वहीं गूगल अपने इस फोन में फ्रंट की तरफ भी 13MP का कैमरा दे सकती है।

सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो इसमें यूजर्स को इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिल सकता है। गूगल का यह स्मार्टफोन टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आएगा। इस स्मार्टफोन की बैटरी पावर को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि गूगल अपने इस स्मार्टफोन को दो स्टोरेज विकल्प 8GB RAM + 128GB में लॉन्च कर सकती है। वहीं यह जानकारी भी सामने आई है कि गूगल का यह स्मार्टफोन Android 14 पर बेस्ड होगा।

इनती हो सकती है गूगल के इस फोन की कीमत:

बात करें Google Pixel 8a की कीमत को तो मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि इस स्मार्टफोन की कीमत गूगल के पिछले फोन Pixel 8 से कम हो सकती है। हालांकि आपको बता दें कि गूगल का स्मार्टफोन Google Pixel 8a बजट रेंज का फोन नहीं बल्कि प्रीमियम मिड रेंज का स्मार्टफोन होगा।

लीक रिपोर्ट्स के अनुसार, गूगल अपने इस स्मार्टफोन को लगभग 51 हजार रुपये की रेंज में लॉन्च कर सकती है। बता दें कि गूगल ले अपने स्मार्टफोन Pixel 7a को भारत में 43,999 रुपये की कीमत पर लॉन्च किया था। ऐसे में Google Pixel 8a की कीमत इससे ज्यादा होगी।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
24.1 ° C
24.1 °
24.1 °
83 %
1kmh
20 %
Tue
28 °
Wed
33 °
Thu
33 °
Fri
34 °
Sat
33 °

Most Popular