35 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
HomeटेकDell: दमदार AI फीचर्स के साथ Dell ने भारत में लॉन्च किए...

Dell: दमदार AI फीचर्स के साथ Dell ने भारत में लॉन्च किए नए लैपटॉप, जनिए कीमत और स्पेसिफिकेशन

Dell: डेल ने भी भारत में अपने चार नए लैपटॉप पेश कर दिए हैं। डेल ने इनको Alienware, Inspiron और XPS लैपटॉप श्रेणियों में शामिल किया हैं। जिनमें Inspiron 14 Plus (7440), Alienware M16 R2, Dell XPS 14 (9440) और XPS 16 (9640) का नाम शामिल है।

Dell: HP ने हाल ही में भारत में अपने AI (Artificial Intelligence) टेक्नोलॉजी से लैस दो नए लैपटॉप पेश किए थे। इसी कम्पटीशन के चलते अब डेल ने भी भारत में अपने चार नए लैपटॉप पेश कर दिए हैं। डेल ने इनको Alienware, Inspiron और XPS लैपटॉप श्रेणियों में शामिल किया हैं। जिनमें Inspiron 14 Plus (7440), Alienware M16 R2, Dell XPS 14 (9440) और XPS 16 (9640) का नाम शामिल है।

परफॉर्मेंस, पावर मैनेजमेंट और AI क्षमता को बेहतर बढ़ाने के लिए इन लैपटॉप में इंटेल के कोर अल्ट्रा प्रोसेसर को शामिल किया गया है। कंपनी के अनुसार Intel Core Ultra प्रोसेसर से परफोर्मेंस बेहतर होगा और साथ ही पावर मैनेजमेंट को भी बेहतर करने में मदद मिलेगी । Dell ने कहा कि उनके नवीनतम लैपटॉपों का उद्देश्य विद्यार्थी, प्रोफेशनल, क्रिएटर्स और गेमर्स को लाभ पहुंचाना है। आइए जानते हैं क्या है इन न्यू लैपटॉप्स की कीमत और फीचर्स –

कीमत:

Dell के नए लैपटॉप्स Alienware m16 R2 का मूल्य 1,49,999 रुपये, जबकि Inspiron 14 Plus 1,05,999 रुपये रखा गया है। साथ ही, Dell XPS 16 की शुरुआती कीमत 2,99,990 रुपये है, जबकि XPS 14 1,99,990 रुपये है। Alienware m16 R2, Dell द्वारा भारत में लॉन्च किया गया तीसरा लैपटॉप है, जिसकी कीमत 1,49,999 रुपये है और यह 9 अप्रैल से खरीदा जा सकेगा।

अनुमान है कि कंपनी अपने दोनों मॉडलों XPS 14 और XPS 16 को 25 अप्रैल से बिक्री के लिए उतार सकती है। Inspiron 14 Plus (7440) डेल का चौथा नया लैपटॉप है, जिसका मूल्य 1,05,999 रुपये है। बता दें इस लैपटॉप के लॉन्च के साथ ही इसकी बिक्री भी शुरू हो गई है|

Dell Alienware M16 R2 लैपटॉप के फीचर्स:

Dell Alienware m16 R2 में Intel Core Ultra 9 185H चिप शामिल है। 16 इंच का QHD+ 2560 x 1600 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला डिस्प्ले है। 240 Hz रिफ्रेश रेट्स और 300 Nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। sRGB रंग रंगों का इस्तेमाल पूरी तरह से किया गया है। Dell Alienware m16 R2 में एनॉडाइज्ड एल्यूमिनियम फिनिश है। NVIDIA GeForce RTX 4050 ग्राफिक्स कार्ड इस लैपटॉप की ग्राफिक्स आवश्यकताओं को पूरा करेगा।

इस लैपटॉप में एक वेबकैम भी है, जो 1080p FHD वीडियो कॉलिंग सपोर्ट करता है।8TB PCIe स्टोरेज और 64GB RAM का उपयोग किया गया है। यह विंडोज 11 पर काम करता है। Six-Cell 90Whr बैटरी का स्टैंडर्ड चार्जर 280W है।

Dell Inspiron 14 Plus के फीचर्स:

बात करें Dell Inspiron 14 Plus के फीचर्स की तो इसमें कंपनी ने 2.2K रेजॉल्यूशन वाला डिस्प्ले दिया है। इस लैपटॉप की पीक ब्राइटनेस 300 Nits है। वहीं प्रोसेसर की बात करें तो डेल ने Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया है। स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1TB SSD स्टोरेज मिलेगा और 16GB RAM दी गई है। यह लैपटॉपप Windows 11 के साथ आएगा।

इसके अलावा कंपनी ने इसमें 100W USB-C चार्जर और चार-सेल 64Whr की बैटरी दी है। डेल ने अपने इस लैपटॉप में AI फीचर्स भी दिए हैं। कम्पनी के अनुसार, इस लैपटॉप को कई 15 MIL-STD-810H टेस्ट से गुजरना पड़ा। यह एक तापमान टेस्ट है। मतलब यह लैपटॉप उच्च और कम दोनों तापमान पर काम कर सकता है।

Dell XPS 14 के फीचर्स:

बात करें Dell XPS 14 के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 14.5 इंच की 3.2K OLED डिस्प्ले दी है। इसकी पीक ब्राइटनेस 400 Nits है। डेल ने अपने इस लैपटॉप को Intel Arc GPU और Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को 32GB LPDDR5x RAM मिलेगी और स्टोरेज की बात करें तो इसमें 1TB PCle4 SSD स्टोरेज दी गई है।

Dell XPS 16 के फीचर्स:

Dell XPS 16 में कंपनी ने 16.3 इंच की 4K+ OLED डिस्प्ले दी है। इस लैपटॉप का रेजोल्युशन 3200 x 2000 पिक्सल है। यह लैपटौप Dolby Vision को सपोर्ट करता है। इस लैपटॉप की पीक ब्राइटनेस 400 nits की है। इस लैपटॉप में कंपनी में Intel Core Ultra 7 प्रोसेसर दिया है। इसके अलावा इसमें Nvidia GeForce RTX 4060 GPU दिया गया है। बात करें इसकी स्टोरेज और रैम की तो इसमें 32GB LPDDR5x रैम दी गई है और 1TB PCle4 SSD का स्टोरेज मिलेगा।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
35 ° C
35 °
33.1 °
55 %
3.1kmh
40 %
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular