29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
HomeखेलT20 World Cup 2024: भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के जबड़े से...

T20 World Cup 2024: भारत ने रचा इतिहास, पाकिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में 6 रन से रौंदा

T20 World Cup 2024: पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर ही ढेर हो गई।

T20 World Cup 2024: टी20 विश्व कप 2024 का 19वां मैच भारत और चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के बीच न्यूयॉर्क के नासाउ काउंटी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 119 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर ही ढेर हो गई। भारत की यह लगातार दूसरी जीत है। वहीं, पाकिस्तान को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा। भारत की जीत के नायक रहे प्लेयर ऑफ द मैच जसप्रीत बुमराह जिन्होंने जब जरूरत पड़ी तब विकेट निकाला। बुमराह ने चार ओवर में मात्र 14 रन देकर तीन विकेट झटके। हार्दिक पांड्या ने 24 रन पर दो विकेट लिए जबकि अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने एक-एक विकेट लिया।

श्रीलंका के बाद अब भारत ने रचा इतिहास

आपको बता दें कि यह पहली बार है जब टीम इंडिया ने टी20 मुकाबलों में 120 रन से छोटा स्कोर बनाया है। यह टी20 वर्ल्ड कप में भी सबसे छोटे स्कोर को डिफेंड करने का संयुक्त रिकॉर्ड है। इससे पहले श्रीलंका की टीम टी20 वर्ल्ड कप 2014 में एक बार न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन के लक्ष्य का बचाव कर चुकी है।

टी20 विश्वकप में भारत की पाकिस्तान के खिलाफ सातवीं जीत

आपको बता दें कि भारत की टी 20 विश्व कप में आठ मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ यह सातवीं जीत है। इससे पहले पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत की पारी 19 ओवर में 119 रन पर सिमट गयी लेकिन उसने जवाबी प्रहार करते हुए पाकिस्तान को 20 ओवर में सात विकेट पर 113 रन पर रोक दिया।

भारत ने असंभव को किया संभव

120 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही पाकिस्तान की टीम काफी मजबूत स्थिति में दिख रही थी। 14वें ओवर में पाकिस्तान का स्कोर तीन विकेट पर 80 रन था। इसके बाद मैच पलट गया। रिजवान-शादाब आउट हो गए। इसके बाद 19वें ओवर में जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी के लिए आए। बुमराह ने सिर्फ तीन रन दिए और इफ्तिखार का विकेट लिया। 20वें ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रनों जरूरत थी। हालांकि, अर्शदीप ने सिर्फ 11 रन खर्च किए और इमाद वसीम का विकेट लिया। इस तरह भारतीय टीम ने असंभव को संभव कर दिखाया।

ऋषभ पंत रहे टीम इंडिया के टॉप स्कोरर

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। भारत की तरफ से विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 31 गेंदों में छह चौकों की मदद से सर्वाधिक 42 रन बनाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 20 और कप्तान रोहित शर्मा ने 13 रन जोड़े। रोहित ने पारी के पहले ओवर में शाहीन शाह आफरीदी की गेंद पर पारी का पहला छक्का मारा। पंत और अक्षर के बीच तीसरे विकेट के लिए 39 रन की साझेदारी हुई। इस पारी में ऋषभ पंत के भाग्य ने साथ दिया और भारतीय टीम 119 रनों तक पहुंचने में कामयाब रही।

भारतीय टीम:

भारत ने अपने 15 खिलाड़ियों की टीम की घोषणा कर दी है, जो कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में खेलेगी। टीम में शामिल खिलाड़ी हैं।

कप्तान: रोहित शर्मा
उप-कप्तान: हार्दिक पांड्या
विकेटकीपर: ऋषभ पंत, संजू सैमसन
बल्लेबाज: यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव
ऑलराउंडर: शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल
गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल

पाकिस्तान टीम:

कप्तान: बाबर आजम
विकेटकीपर: मोहम्मद रिजवान
बल्लेबाज: फखर जमान, इमाम-उल-हक, आसिफ अली, हैदर अली
ऑलराउंडर: शादाब खान, मोहम्मद नवाज
गेंदबाज: शाहीन अफरीदी, हारिस रउफ, नसीम शाह, मोहम्मद हसनैन, इमाद वसीम

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular