27 C
New Delhi
Friday, November 7, 2025
HomeखेलIPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रनों से हराया, हेजलवुड ने...

IPL 2025: बेंगलुरु ने राजस्थान को 11 रनों से हराया, हेजलवुड ने झटके चार विकेट

IPL 2025: जोश हेजलवुड की शानदार गेंदबाजी के दम पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रनों से हराया।

IPL 2025: आईपीएल 2025 के रोमांचक 42वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने जोश हेजलवुड की घातक गेंदबाजी के दम पर राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 11 रनों से मात देकर इस सीजन में अपने घरेलू मैदान एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर पहली जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही आरसीबी ने प्लेऑफ की दौड़ में अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है।

IPL 2025: टिम डेविड और जितेश शर्मा की तूफानी पारी

इस मुकाबले में आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल के अर्धशतकों के साथ-साथ टिम डेविड और जितेश शर्मा की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में 205 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया। जवाब में राजस्थान रॉयल्स की टीम 194 रन ही बना सकी और 11 रनों से मैच गंवा बैठी।

IPL 2025: कोहली-पडिक्कल की सधी हुई शुरुआत

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरसीबी को कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने एक ठोस शुरुआत दी। दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 105 रनों की साझेदारी कर टीम को संकट से उबारा। विराट कोहली ने 42 गेंदों पर 70 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके और दो छक्के शामिल थे। यह इस सीजन में उनका पांचवां अर्धशतक था। वहीं पडिक्कल ने भी 37 गेंदों पर 50 रनों का योगदान दिया।

IPL 2025: कोहली के नाम नया रिकॉर्ड

कोहली ने इस पारी के दौरान एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। उन्होंने टी20 प्रारूप में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा अर्धशतक बनाने का बाबर आजम का रिकॉर्ड तोड़ा। बाबर के नाम जहां 61 फिफ्टी हैं, वहीं विराट ने इस मैच में अपना 62वां अर्धशतक जड़ा।

IPL 2025: डेविड-जितेश की विस्फोटक फिनिशिंग

कोहली और पडिक्कल के आउट होने के बाद एक समय लग रहा था कि आरसीबी 180 रन तक ही सीमित रह जाएगी। लेकिन टिम डेविड (22* रन, 10 गेंद) और जितेश शर्मा (28* रन, 12 गेंद) ने अंतिम ओवरों में जबरदस्त हिटिंग करते हुए टीम को 200 के पार पहुंचा दिया। दोनों ने मिलकर अंतिम पांच ओवरों में 60 रन जोड़े और राजस्थान रॉयल्स के सामने 206 रनों का बड़ा लक्ष्य रख दिया।

हेजलवुड का कहर, आरआर की उम्मीदों पर पानी फेरा

राजस्थान रॉयल्स ने लक्ष्य का पीछा आक्रामक तरीके से शुरू किया। सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 49 रन बनाकर टीम को अच्छी शुरुआत दी। लेकिन उनके आउट होते ही नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। मध्य क्रम में संजू सैमसन और रियान पराग ने कुछ अच्छे शॉट लगाए लेकिन वे बड़ी पारियां नहीं खेल सके।

हेजलवुड ने लिए चार विकेट

आरसीबी की ओर से हेजलवुड ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 33 रन देकर 4 अहम विकेट झटके। उन्होंने अंतिम ओवरों में एक ऐसा ओवर फेंका जिसमें मात्र 1 रन दिया और दो विकेट चटका कर आरसीबी की जीत सुनिश्चित की। उनके अलावा मोहम्मद सिराज और कार्तिक त्यागी ने भी किफायती गेंदबाजी की।

IPL 2025: जीत से उत्साहित घरेलू दर्शक, आरसीबी का आत्मविश्वास बढ़ा

यह जीत आरसीबी के लिए न केवल अंक तालिका में महत्वपूर्ण रही बल्कि घरेलू दर्शकों के सामने मिली जीत ने खिलाड़ियों और फैंस दोनों का आत्मविश्वास बढ़ाया। कप्तान कोहली ने मैच के बाद कहा, “हमारे लिए यह जीत बहुत मायने रखती है। घरेलू मैदान पर पहला मैच जीतना हमेशा खास होता है और जोश (हेजलवुड) की गेंदबाजी आज शानदार रही।”

अंक तालिका में स्थिति

इस जीत के साथ आरसीबी ने 10 अंकों के साथ खुद को अंक तालिका में मध्यम वर्ग में बनाए रखा है, जबकि राजस्थान रॉयल्स के लिए यह हार उनकी निरंतरता पर सवाल खड़ा कर सकती है। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अब दोनों टीमों को बाकी मैचों में पूरी ताकत झोंकनी होगी।

RCB vs RR Highlights

आरसीबी: 205/5 (विराट 70, पडिक्कल 50, डेविड 22, जितेश 28)
आरआर: 194/8 (जायसवाल 49, हेजलवुड 4/33)
परिणाम: आरसीबी ने 11 रन से जीत दर्ज की।

यह भी पढ़ें:-

IPL 2025: मुंबई इंडियंस की धमाकेदार जीत, सनराइजर्स हैदराबाद पर सात विकेट से फतह

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
clear sky
27 ° C
27 °
27 °
16 %
2.7kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
29 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
29 °

Most Popular