20.1 C
New Delhi
Sunday, November 2, 2025
HomeखेलIPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से...

IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान ने लखनऊ को 20 रन से हराया, सैमसन की नाबाद 82 रन की पारी; पूरन-राहुल के अर्धशतक भी LSG को जीत नहीं दिला पाए

IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने आईपीएल-2024 का आगाज जीत के साथ किया। टीम ने रविवार को दिन के पहले मैच में लखनऊ सुपरजाएंट्स (LSG) को 20 रन से हराया।

IPL 2024 RR vs LSG: राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला 24 मार्च को जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया. राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 193 रन बनाए. लक्ष्य का पीछा करते हुए लखनऊ ने शुरुआत में ही अधिक विकेट गंवा दिए, इसलिए 173 रन ही बना सकी. मैच में संजू सैमसन ने 52 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, जिसमें उन्होंने 3 चौके और 6 छक्के लगाए. मैच के हीरो रियान पराग भी रहे, जिन्होंने 29 गेंदों पर 43 रन बनाए. केएल राहुल और निकोलस पूरन की 85 रनों की साझेदारी ने मैच को रोमांचक बना दिया. केएल राहुल ने 44 गेंदों पर 58 रन और निकोलस पूरन ने 41 गेंदों पर 64 रन बनाए. पूरन अंत तक क्रीज पर रहे, लेकिन संदीप शर्मा और आवेश खान की धारदार गेंदबाजी ने राजस्थान की जीत सुनिश्चित कर दी. इस मैच में राजस्थान ने लखनऊ को 20 रनों से हरा दिया.

Rajasthan Royals Captain Sanju Samson

लखनऊ को आखिरी 3 ओवर में 42 रन चाहिए थे, लेकिन 18वें ओवर में गेंदबाजी करने आए रविचंद्रन अश्विन ने मार्कस स्टोइनिस का विकेट लेकर मैच का रुख बदल दिया. उन्होंने इस ओवर में सिर्फ 4 रन दिए. बाकी का काम 19वें ओवर में संदीप शर्मा ने कर दिया. 19वां ओवर काफी अहम माना जाता है और ऐसे में सिर्फ 11 रन देकर संदीप ने मैच राजस्थान की झोली में डाल दिया था. खासकर 20वें ओवर में गेंदबाजी करने आए आवेश खान ने काफी प्रभावित किया, जिन्होंने क्रीज पर सेट हो चुके निकोलस पूरन को हाथ खोलने का मौका ही नहीं दिया. आवेश ने आखिरी ओवर में सिर्फ 6 रन दिए.

गेंदबाजों ने दिलाई राजस्थान को जीत

राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर को भी शुरुआत मिली, लेकिन वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए। लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन की 82 रन की कप्तानी पारी उनके जबरदस्त फॉर्म को बयां कर रही है। गेंदबाजी में राजस्थान के खिलाड़ी थोड़े बेहतर साबित हुए। हालांकि ट्रेंट बोल्ट की एक ओवर में पिटाई जरूर हुई, लेकिन उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर 2 अहम विकेट चटकाए।

अश्विन और संदीप शर्मा ने भी आखिरी ओवरों में बेहद कसी हुई गेंदबाजी कर राजस्थान की जीत में अहम भूमिका निभाई। वहीं, संदीप शर्मा ने 19वें ओवर में सिर्फ 11 रन देकर राजस्थान रॉयल्स की जीत लगभग पक्की कर दी थी। वहीं, आवेश खान ने आखिरी ओवरों में कसी हुई गेंदबाजी की। आवेश ने मैच में 3 ओवर में सिर्फ 21 रन दिए।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
73 %
1kmh
0 %
Sat
26 °
Sun
32 °
Mon
33 °
Tue
30 °
Wed
32 °

Most Popular