13.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
HomeखेलIPL 2024 : चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रन...

IPL 2024 : चेन्नई की लगातार दूसरी जीत, गुजरात को 63 रन से हराया

IPL 2024 : डिफेंडिंग चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स से आईपीएल 2024 के सातवें मुकाबले में गुजरात टाइटंस को 63 रनों से हरा दिया।

IPL 2024 : आईपीएल 2024 का सातवां मुकाबला चैंपियंस चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। यह मैच चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेला गया। गुजरात ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 206 रन बनाए। वहीं लक्ष्य का पीछे करने उतारी गुजरात की टीम 143 रनों पर ही ढेर हो गई है। आईपीएल के इस सीजन में चेन्नई की यह दूसरी जीत है। इस जीत के साथ चेन्नई की टीम अंक तालिका में चार अंक के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है।

शिवम-रचिन की धमाकेदार पारियां

चेन्नई सुपर किंग्स टीम की और से शिवम दुबे ने 23 गेंदों में 51 रन, रचिन रवींद्र ने 20 गेंदों में 46 रन, ऋजुराज गायकावड़ ने 36 बोल में 46 रनों की शानदार पारी खेली। डेरेल मिशेल ने भी 20 बोल में 24 रन बनाए। चेन्नई के लिए मुस्तफिजुर रहमान, दीपक चाहर और तुषार देशपांडे ने दो – दो विकेट झटके।

चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट पर बनाए 206

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत शानदार रही थी। चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में खेले गए मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 206 रन बनाए थे। कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र ने टीम को तूफानी शुरुआत दिलाई। ऋतुराज और रचिन दोनों ने 32 गेंद पर 62 रन की साझेदारी की।

143 रनों पर ही ढेर हो गई गुजरात

गुजरात टीम की और से साई सुदर्शन से सर्वाधिक रन बनाए। सुदर्शन ने 31 बोल में 37 रन बनाए, जिसमें तीन चौके भी शामिल है। ऋद्धिमान साहा ने 17 गेंद में 21 रन और डेविड मिलर ने 16 गेंद मे 21 रन बनाए। विजय शंकर ने 12 गेंद में 12 रन बनाए। वहीं अजमतुल्लाह ओमरजाई 10 गेंद में 11 रन बनाए है। शुभमन गिल ने सबसे रन बनाए। गिल 5 गेंद में 8 रन ही बना पाए। इस प्रकार से गुजरात की पूरी टीम ओवर में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना पाई।

चेन्नई सुपर किंग्स प्लेइंग इलेवन

रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, समीर रिजवी, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, मुस्तफिजुर रहमान।

गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन

रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुबमन गिल (कप्तान), अजमतुल्लाह उमरजई, डेविड मिलर, विजय शंकर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, उमेश यादव, मोहित शर्मा, स्पेंसर जॉनसन।

RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
28 °

Most Popular