Indian Team : इंडियन प्रीमियर लीग 2024 खत्म हो गया है और टीम इंडिया अब टी20 वर्ल्ड कप 2024 की तैयारियों में जुट गई है। बीते दिनों भारतीय टीम इसके अमेरिका पहुंची है। यह टूर्नामेंट टीम इंडिया टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इस मेगा इवेंट को जीतकर भारत बीते एक दशक से चले आ रहे आईसीसी इवेंट के सूखे को समाप्त करना चाहेगी। भारतीय टीम का अभियान 5 जून से आयरलैंड के खिलाफ शुरू होने जा रहा है। वहीं 9 जून को भारत ने चिर-प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेंगा। टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला 29 जून को खेला जाएगा।
Table of Contents
बीसीसीआई ने दिया बड़ा अपडेट
वर्ल्डकप की इन तैयारियों के बीच ही भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड मैनेजमेंट ने अब भारतीय टीम के साल 2025 के सफर को लेकर भी बड़ी जानकारी शेयर की है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले टीम इंडिया तीन विदेशी दौरा करेगी। वहीं इस दौरान भारत को तीन टीमों की मेजबानी भी करनी होगी। आइये देखते है आईपीएल 2025 तक टीम इंडिया का पूरा शेड्यूल।
आईपीएल 2025 तक टीम इंडिया शेड्यूल
टी20 वर्ल्ड कप 2024
जिम्बाब्वे – 5 टी20 (विदेश में)
श्रीलंका – 3 वनडे, 3 टी20 (विदेश में)
बांग्लादेश – 2 टेस्ट, 3 टी20 (घर पर)
न्यूजीलैंड – 3 टेस्ट (घर पर)
ऑस्ट्रेलिया – 5 टेस्ट (विदेश में)
इंग्लैंड – 3 वनडे, 5 टी20 (घर पर)
चैंपियंस ट्रॉफी 2025
जिम्बाब्वे के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज
टी20 विश्वकप 2024 के बाद भारतीय टीम को जिम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज खेलने के लिए जिम्बाब्वे के दौरे पर जाएगी। इस दौरे के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों को शामिल किया जाएगा।
सीरीज का पहला मैच 6 जुलाई 2024 में होगा
भारतीय टीम जिम्बाब्वे के खिलाफ इस सीरीज का पहला मुकाबला 6 जुलाई, 2024 को होगा। इसके अगले दिन दूसरा मैच 7 जुलाई, तीसरा मैच 10 जुलाई, चौथा मैच 13 जुलाई को खेला जाएगा। वहीं, सीरीज का आखिरी मैच 14 जुलाई के दिन होगा। यह सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। भारतीय समय के अनुसार यह सभी मैच शाम 4:30 से शुरू होंगे।
श्रीलंका के दौरे में वनडे और टी20 सीरीज
जिम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज खेलने के बाद भारतीय टीम 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए श्रीलंकाई जाएगी। हालांकि अभी तक इस दौरे के लिए किसी भी प्रकार के शेड्यूल की घोषण नहीं की गई है।
बांग्लादेश करेगी भारतीय दौरा
भारतीय टीम सितंबर और अक्टूबर के महीने में बांग्लादेश के दौरे पर जाएगी। इस दौरे पर बांग्लादेशी टीम के साथ 2 टेस्ट और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी। इस सीरीज के लिए अभी तक शेड्यूल की घोषणा होना बाकी है।
न्यूजीलैंड टीम से टेस्ट सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
अक्टूबर-नवंबर के दौरान न्यूजीलैंड की टीम भारतीय दौरे पर आएगी। इस दौरे पर न्यूजीलैंड टीम के साभ भारत को 3 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी होगी। अभी तक इस सीरीज के लिए शेड्यूल का ऐलान नहीं किया गया है।
ऑस्ट्रेलिया जाएगी भारतीय टीम
भारतीय टीम नवंबर के महीने में बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में शाामिल होने के लिए ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जाएगी। इस बार बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 5 टेस्ट मैचों की होगी और इसके लिए शेड्यूल का भी ऐलान कर दिया गया है।
22 नवंबर को पर्थ में होग पहला टेस्ट
इस सीरीज का पहला टेस्ट मैच 22 नवंबर को पर्थ के मैदान में होगा। वहीं दूसरा मैच 6 दिसंबर से एडिलेड के मैदान में खेला जाएगा। इस सीरीज का तीसरा मैच 14 दिसंबर से ब्रिस्बेन के मैदान में होगा। चौथा मुकाबला 26 दिसंबर से मेलबर्न के मैदान में खेला जाएगा। वहीं, अंतिम मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान में होगा।
इंग्लैंड की टीम करेगी भारतीय दौरा
बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के ठीक बाद इंग्लैंड की टीम 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। इस सीरीज के लिए अभी तक किसी भी प्रकार के शेड्यूल की घोषणा नहीं की गई है।
पाकिस्तान में चैंपियंस ट्रॉफी
साल 2025 में चैंपियंस ट्रॉफी को आयोजित होने जा रहा है। भारतीय टीम इस टूर्नामेंट में शामिल होने के लिए पाकिस्तान जा सकती हैं। हालांकि भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने अभी तक पाकिस्तान में जाने के लिए कुछ नहीं बताया है।