India vs South Africa: ईडन गार्डन्स के ऐतिहासिक मैदान पर रविवार को भारत को साउथ अफ्रीका के हाथों 30 रन की शर्मनाक हार झेलनी पड़ी। दो टेस्ट की सीरीज के पहले मुकाबले में मेहमान टीम ने 1-0 की बढ़त बना ली है। दूसरा व अंतिम टेस्ट 22 नवंबर से गुवाहाटी में खेला जाएगा।
Table of Contents
India vs. South Africa: 124 रन का लक्ष्य, भारत 93 पर सिमटा
साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 153 रन बनाकर भारत को जीत के लिए महज 124 रन का लक्ष्य दिया था। लेकिन भारतीय बल्लेबाजी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई और पूरी टीम 34.3 ओवर में सिर्फ 93 रन पर ढेर हो गई। कप्तान शुभमन गिल गर्दन की चोट के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी ही नहीं कर सके।
India vs. South Africa: शुरुआत से अंत तक भारतीय बल्लेबाजी का ध्वस्त होना
चौथी गेंद पर यशस्वी जायसवाल (0) आउट। तीसरे ओवर में केएल राहुल (1) पवेलियन लौटे। विराट कोहली (8), ऋषभ पंत (6), और श्रेयस अय्यर (4) कुछ नहीं कर सके। वाशिंगटन सुंदर (27) और ध्रुव जुरेल (22) ने तीसरे विकेट के लिए 32 रन जोड़े, लेकिन साझेदारी टूटते ही पतन शुरू हो गया। अक्षर पटेल ने 17 गेंदों में 2 छक्के और 1 चौके से 26 रन ठोके, पर वह भी टीम को पार नहीं लगा सके।
India vs. South Africa: हार्मर और जेनसन का कहर
साइमन हार्मर ने दोनों पारियों में कुल 8 विकेट झटके। दूसरी पारी में उन्होंने 4/33 लिए, जबकि मार्को जेनसन (2/19) और केशव महाराज (2/20) ने भी कमाल दिखाया। एडेन मार्करम ने भी एक विकेट हासिल किया।
India vs South Africa: पहली पारी: भारत को सिर्फ 30 रन की बढ़त
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी साउथ अफ्रीका पहली पारी में 159 रन पर ऑलआउट हो गई। एडेन मार्करम (31), वियान मुल्डर (24) और टोनी डी जोरजी (24) ही दहाई का आंकड़ा छू सके। जसप्रीत बुमराह (5/42) ने कहर बरपाया, जबकि सिराज और कुलदीप ने 2-2 विकेट लिए।
जवाब में भारत 189 रन ही बना सका। केएल राहुल (39), वाशिंगटन सुंदर (29), और अक्षर पटेल (28) ही कुछ संघर्ष कर सके। साइमन हार्मर (4/56) और मार्को जेनसन (3/48) ने भारत को 30 रन की मामूली बढ़त तक सीमित रखा।
बावुमा की नाबाद अर्धशतकीय पारी
दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका की शुरुआत फिर खराब रही। 79/7 के स्कोर पर मेहमान टीम संकट में थी। कप्तान टेंबा बावुमा ने चौथे नंबर पर उतरकर 136 गेंदों में नाबाद 55 रन की जुझारू पारी खेली। उनके साथ निचले क्रम के बल्लेबाजों ने छोटी-छोटी साझेदारियां कीं और टीम 153 तक पहुंची। रवींद्र जडेजा (4/44), कुलदीप (2/38), और सिराज (2/34) ने विकेट लिए, लेकिन बावुमा ने भारत को बड़ा लक्ष्य नहीं देने दिया।
गिल की चोट ने बढ़ाई मुश्किलें
तीसरे दिन सुबह बीसीसीआई ने पुष्टि की कि कप्तान शुभमन गिल गर्दन में अकड़न के कारण मैच का बचा हिस्सा नहीं खेलेंगे। उनकी गैरमौजूदगी में बल्लेबाजी क्रम पूरी तरह बिखर गया।
ऐतिहासिक हार के आंकड़े
—ईडन गार्डन्स पर भारत की 34 साल में घरेलू टेस्ट में यह सिर्फ तीसरी हार है।
—124 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत की यह घरेलू सरजमीं पर सबसे छोटी स्कोरलाइन पर हार है।
—साउथ अफ्रीका ने भारत को भारत में पहली बार लो-स्कोरिंग टेस्ट में हराया।
अब गुवाहाटी में करो या मरो
सीरीज का दूसरा और अंतिम टेस्ट 22 नवंबर को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में होगा। भारत के लिए यह मैच करो या मरो का बन गया है। कप्तान गिल की फिटनेस पर सबकी निगाहें होंगी। साउथ अफ्रीका अगर अगला मैच जीत लेती है तो वह भारत में पहली बार द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज जीतेगी।
यह भी पढ़ें:-
इस्लामाबाद बम धमाका: पाक-श्रीलंका वनडे सीरीज का दूसरा मैच रद्द, 2009 लाहौर हमले की काली यादें
