26.7 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeखेलIND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से...

IND vs ENG: दूसरे टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 106 रनों से हराया, बुमराह और जायसवाल बने हीरो

IND vs ENG 2nd Test: भारत ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली.

ND vs ENG 2nd Test: भारत ने विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 106 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ भारत ने सीरीज़ में 1-1 से बराबरी कर ली. भारत को मुकाबले जिताने में जसप्रीत बुमराह, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल और रविचंद्रन अश्विन ने अहम योगदान दिया. जायसवाल ने पहली पारी में 209 रन बनाए. जबकि, बुमराह ने मैच में कुल 9 विकेट लिए. वहीं मुकाबला चौथे ही दिन खत्म हो गया.

मुकाबले में 399 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड 292 रनों पर ही सिमट गई. इस दौरान टीम के लिए जैक क्रॉली ने सबसे बड़ी 73 रनों की पारी खेली, जिसमें 8 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इसके अलावा कोई भी इंग्लिश बैटर बड़ी पारी नहीं खेल सका, जिसके चलते उन्हें मुकाबले में शिकस्त झेलनी पड़ी.

भारत ने मुकाबले में टॉस जीत जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया और पहली पारी में 396 रन बोर्ड पर लगाए. टीम के लिए इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने सबसे बड़ी 209 रनों की पारी खेली, जिसमें 19 चौके और 7 छक्के शामिल रहे. हालांकि इसके अलावा कोई भी भारतीय बैटर बड़ी पार नहीं खेल सका.

फिर पहली पारी में बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड 253 रनों पर ही समिट गई. इसके बाद इंडिया ने दूसरी पारी में 255 रन बोर्ड पर लगाकर इंग्लिश टीम को 399 रनों का लक्ष्य दिया, जिसे वो हासिल नहीं कर सके. लक्ष्य का पीछा करते हुए कमज़ोर रही इंग्लैंड 399 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की टीम काफी कमज़ोर दिखी.

हालांकि टीम को शुरुआत अच्छी मिली. बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 50 रनों की साझेदारी की. इसके बाद जैक क्रॉली और रेहान अहमद ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 45 रन जोड़े. लक्ष्य का पीछा कर रही इंग्लैंड ने 21.5 ओवर में 95 रनों पर 2 विकेट गंवा दिए थे.

टीम को पहला झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जिन्होंने 6 चौकों की मदद से 28 रन बनाए. इसके अलावा दूसरा झटका रेहान अहमद के रूप में लगा, जिन्होंने 5 चौके लगाकर 23 रन बनाए. इसके बाद जैक क्रॉली ने ओली पोप के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 37 रनों की साझेदारी की, जो 29वें ओवर में पोप के विकेट से खत्म हुई.

पहले मैच में 196 रनों की पारी खेलने वाले ओली पोप 5 चौकों की मदद से सिर्फ 23 रन बना सके. इसके बाद इंग्लिश टीम ने चौथा विकेट जो रूट के रूप में खोया. रूट ने 10 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के की मदद से 16 रन बनाए. फिर इंग्लैंड को पांचवां झटका अच्छी पारी खेल रहे जैक क्रॉली के रूप में लगा, जिन्होंने 132 गेंदों में 8 चौके और 1 छक्के की मदद से 73 रन बनाए.

टीम का पांचवां विकेट 42वें ओवर में गिरा. इसके बाद टीम को छठा झटका जॉनी बेयरस्टो के रूप में 43वें ओवर में लगा. बेयरस्टो 36 गेंदों में 5 चौकों की मदद से 26 रन बनाकर आउट हुए. फिर कुछ देर बाद कप्तान बेन स्टोक्स रन आउट हो गए. स्टोक्स 29 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन ही बना सके. फिर टीम ने 8वां विकेट बेन फोक्स के रूप में खोया. फोक्स ने 69 गेंदों में 4 चौके और 1 छक्का लगाकर 36 रन स्कोर किए. इसके बाद इंग्लैंड का 9वां विकेट शोएब बशीर के रूप में और 10वां टॉम हार्टले के रूप में गिरा. बशीर बिना खाता खोले पवेलियन लौटे. जबकि, हार्टले ने 47 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्का लगाकर 36 रन स्कोर किए.

ऐसी रही भारतीय बॉलिंग

ND vs ENG: इस दौरान भारत के लिए जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन ने 3-3 विकेट लिए. इसके अलावा मुकेश कुमार, कुलदीप यादव और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किए.

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
26.7 ° C
26.7 °
26.7 °
74 %
2.5kmh
100 %
Thu
31 °
Fri
33 °
Sat
35 °
Sun
33 °
Mon
31 °

Most Popular