34.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeखेलIND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की अप्रत्याशित जीत - टीम...

IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की अप्रत्याशित जीत – टीम इंडिया की हार के 5 प्रमुख कारण

IND vs ENG 1st Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला गया. मैच में भारत को 28 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ हैदराबाद में खेला गया पहला टेस्ट भारत 28 रनों से हार गया. लगभग तीन दिन तक मैच में आगे चल रही टीम इंडिया ने कई बड़ी गलतियां की जिसके कारण वह बैकफुट पर चली गई और चौथे दिन ही इंग्लिश टीम ने जीत हासिल कर ली. लेकिन टीम इंडिया ने ऐसी कौन सी गलतियां की जिसके कारण उसे जीता हुआ मैच हारना पड़ा? तो हम आपको बताएंगे भारत की हार के पांच बड़े कारण.

1- ओली पोप का कैच छोड़ा

मैच से लगभग बाहर हो चुकी इंग्लैंड को ओली पोप ने जीवनदान दिया. पोप ने 196 रनों की पारी खेलकर इंग्लिश टीम को मुकाबले में वापस ला दिया. लेकिन अगर अक्षर पटेल पोप का कैच पकड़ लेते तो वह इतनी बड़ी पारी नहीं खेल पाते और शायद भारत मैच जीत जाता. दरअसल, जब ओली पोप 110 रन के स्कोर पर थे तभी रवींद्र जड़ेजा की गेंद पर अक्षर पटेल ने ओली पोप का कैच छोड़ दिया.

2- रोहित शर्मा टॉस हारे

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट में टॉस बेहद अहम होता है. यहां की पिचों पर पहले दिन से ही स्पिनरों को टर्न मिलना शुरू हो जाता है और जैसे-जैसे प्रतिस्पर्धा बढ़ती है, पिच पर स्पिनरों के खिलाफ बल्लेबाजी करना और भी मुश्किल हो जाता है। ऐसे में रोहित शर्मा का टॉस हारना भी हार का एक बड़ा कारण रहा, क्योंकि इंग्लैंड ने टॉस जीतकर ताजी पिच पर बल्लेबाजी की थी.

3- बल्लेबाजी क्रम में अचानक बदलाव

दूसरी पारी के दौरान भारत के बल्लेबाजी क्रम में अचानक बदलाव देखने को मिला. दरअसल, निचले क्रम में बल्लेबाजी करने वाले अक्षर पटेल को बाएं हाथ के बल्लेबाज के तौर पर पांचवें नंबर पर उतारा गया, जो पहली पारी में 9वें नंबर पर खेले थे. अगर बाएं हाथ के बल्लेबाज को ही ऊपर भेजना था तो पिछली पारी में 87 रन बनाने वाले जडेजा को भेजा जा सकता था. अक्षर के टॉप पर आने के कारण श्रेयस अय्यर को नीचे आना पड़ा और वह भी फ्लॉप हो गये. अय्यर को पदावनत करने का कोई मतलब नहीं था.

4- तीसरे नंबर पर भरोसेमंद बल्लेबाज का न होना

भारत के लिए नंबर तीन की जिम्मेदारी शुबमन गिल ने संभाली. गिल दोनों पारियों में फ्लॉप रहे. पहली पारी में उन्होंने 23 रन बनाए और दूसरी पारी में वह खाता भी नहीं खोल सके. ऐसे में तीसरे नंबर पर कोई भरोसेमंद बल्लेबाज नहीं होने से भारत को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. पुजारा जैसे बल्लेबाज तीसरे नंबर पर भारत के लिए लंबी पारी खेलते थे या विकेट नहीं गिरने देते थे. लेकिन इन दिनों वह टीम से बाहर हैं.

5- अपने ही चक्रव्यूह में फंसना

भारत में खेले जाने वाले टेस्ट मैचों में पिच हमेशा चर्चा का विषय रहती है। भारतीय पिचों पर पहले दिन से ही स्पिनरों को टर्न मिलना शुरू हो जाता है, जो दोनों टीमों के लिए मुश्किल हो जाता है। लेकिन इस बार स्पिन फ्रेंडली पिच के कारण भारत को नुकसान हुआ. पूरी तरह से स्पिन के अनुकूल पिच टेस्ट के लिहाज से अच्छी नहीं हो सकती है।


Ranji Trophy 2024: तन्मय अग्रवाल ने लगाए 21 छक्के और 33 चौके, 147 गेंदों में जड़ा तिहरा शतक : IND vs ENG: पहले टेस्ट में इंग्लैंड की अप्रत्याशित जीत – टीम इंडिया की हार के 5 प्रमुख कारण
- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
34.1 ° C
34.1 °
34.1 °
49 %
2.1kmh
20 %
Tue
34 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular