29.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
Homeधर्मPuja tips: घर में देवी-देवताओं की मूर्तियां,तस्वीरें लगाते वक्त ना करें ये...

Puja tips: घर में देवी-देवताओं की मूर्तियां,तस्वीरें लगाते वक्त ना करें ये गलतियां, आ सकती हैं मुसीबतें!

Puja tips: सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा और मूर्तियों का बहुत महत्व है। मंदिरों में भी देवी-देवताओं और भगवानों को मूर्तियों और तस्वीरों के रूप में पूजा जाता है। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। जानते हैं घर व ऑफिस में देवी देवताओं की तस्वीरें और मूर्तियां किस दिशा और जगह पर लगानी चाहिए।

Puja tips: सनातन धर्म में देवी-देवताओं की पूजा और मूर्तियों का बहुत महत्व है। बता दें कि हिंदू धर्म में देवी-देवताओं की मूर्तियों की पूजा की जाती है। मंदिरों में भी देवी-देवताओं और भगवानों को मूर्तियों और तस्वीरों के रूप में पूजा जाता है। इसके अलावा लोग अक्सर अपने घरों में, दुकान व ऑफिस में देवी-देवताओं की मूर्तियां, फोटो लगाते हैं। लेकिन देवी देवताओं की तस्वीरें लगाते समय वे दिशा का ध्यान नहीं रखते और अपनी मर्जी से कहीं भी भगवान की तस्वीरें टांग देते हैं।

कई बार हमें गिफ्ट में भी भगवान की मूर्तियां या उनकी तस्वीरों वाली पेटिंग्स मिलती हैं, उनको भी हम अपने घर व ऑफिस में किसी भी स्थान जगह पर रख देते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि इससे आपके जीवन में कई प्रकार की समस्याएं आ सकती हैं। जानते हैं घर व ऑफिस में देवी देवताओं की तस्वीरें और मूर्तियां किस दिशा और जगह पर लगानी चाहिए।

इन जगहों पर न लगाएं भगवान की तस्वीरें और मूर्तियां:

वास्तु शास्त्र के अनुसार, कभी भी देवी-देवताओं की मूर्तियां, फोटो या कैलेंडर आदि को अपने घर की किचन, बेडरूम, बाथरूम और लॉन में नहीं लगाना चाहिए। वास्तु के अनुसार, ऐसा करने से आपके जीवन में कई तरह की परेशानियां आ सकती है। वहीं वास्तु के अनुसार, भगवान और देवी-देवताओं की मूर्तियों, फोटो और उनकी तस्वीरों वाले कैलेंडर को घर व ऑफिस में सिर्फ पूजा के स्थान पर ही लगानी चाहिए।

मूर्तियां लगाते समय रखें इन बातों का ध्यान:

वास्तु शास्त्र कहता है कि कभी भी घर और दफ्तर में भगवान की 6 इंच से बड़ी मूर्तियां पूजा स्थान में नहीं लगानी चाहिए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखना चाहिए कि कोई भी मूर्ति टूटी-फूटी (खंडित) नहीं होना चाहिए। वहीं तस्वीरों की बात करें तो घर या ऑफिस में फटी फोटो नहीं रखनी चाहिए। इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना चाहिए कि मूर्तियां व फोटो किसी भी स्थान पर टेढ़ी नहीं रखनी चाहिए। मूर्तियों की मर्यादा का पूरा ख्याल रखना अनिवार्य है।

यहां लगाएं भगवान की तस्वीरें और मूर्तियां:

हम घर में कहीं भी देवी-देवताओं वाली तस्वीरें या कैलेंडर लगा देते हैं। वास्तु का कहना है कि ऐसा करना शुभ नहीं है। ऐसे में देवी-देवताओं के कैलेंडर और तस्वीरें सिर्फ घर में मंदिर में ही लगाएं। वास्तु के अनुसार, घर में पूजा घर या मंदिर ईशान कोण में ही बनाना चाहिए। इसके साथ ही इस बात का भी ध्यान रखें कि पूजा करते समय आपका मुंह उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होना चाहिए। इसके साथ ही पूजा घर में पितरों की तस्वीरें कभी नहीं लगानी चाहिए।

इस मुद्रा वाली मूर्तियां ना लगाएं:

वहीं ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, घर के मंदिर में कभी भी देवी देवताओं की रुद्र मुद्रा वाली मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए। वास्तु और ज्योतिष दोनों में माना जाता है कि पूजा घर से हमारे घर में पॉजिटिव एनर्जी का व‍िस्‍तार होता है। इसके साथ ही घर के मंदिर में प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनी मूर्तियां भी नहीं रखनी चाहिए।

डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं | Bynewsindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है |किसी भी जानकारी या मान्यता पर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें|

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
79 %
3.1kmh
40 %
Tue
31 °
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °

Most Popular