Hanuman Puja: हिंदू धर्म में 36 करोड़ देवी देवताओं का वर्णन है| हमारे शास्त्रों के अनुसार, सप्ताह का हर एक दिन किसी विशिष्ट देवी-देवता को समर्पित है। इसी प्रकार मंगलवार के दिन को हनुमान जी को समर्पित किया गया है। माना जाता है कि मंगलवार को सच्चे मन से हनुमानजी का जप करने से सभी काम बनते हैं और सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।
ऐसी मान्यता भी है कि बजरंगबली की नियमित पूजा करने से शनिदेव भी प्रसन्न हो जाते हैं। कहा जाता है कि यदि किसी जातक पर शनि देव रुष्ट है एवं उस पर साढ़ेसाती की महादशा चल रही है, तो हर मंगलवार और शनिवार हनुमानजी की पूजा के साथ सुंदरकांड का पाठ करने से राहत मिल सकती है।
Table of Contents
मंगलवार की शाम करें ये उपाय:
शास्त्रों में कहा गया है कि बूंदी के लड्डू बजरंगबली को अत्यधिक प्रिय होते हैं। यदि कोई जातक हर मंगलवार की शाम को पूजा में बजरंगबली को बूंदी के लडुओं का भोग लगाए तो उसकी सभी मनोकामना पूरी होती है। अगर आपके पास लड्डू नहीं है तो आप बजरंबली को भोग में चने की दाल और गुड़ भी अर्पित कर सकते है |
भोग लगाने के बाद इस प्रशाद को छोटे बच्चों में बाँट दें| ऐसा करने से हनुमान जी प्रसन्न होते है। यही नहीं, शनि की दशा वाले लोगों के लिए ये उपाय बहुत काम करता हैं। और शनि देव की कृपा होने से सारे रुके हुए काम पूरे होने लगते है|
सिंदूर का उपाय:
गर संभव हो तो हर मंगलवार को हनुमानजी व राममंदिर जरूर जाना चाहिए। कहा जाता है कि मंदिर में बैठकर हनुमान चालीसा का पाठ पढ़ने से उस का दोगुना फल मिलता है। पाठ के बाद हनुमानजी की प्रतिमा के दाएं हाथ के अंगूठे से थोड़ा सिंदूर लेकर माता सीता के श्री चरणों में लगाना चाहिए।
उसके बाद मन ही मन अपनी मनोकामना दोहरानी चाहिए । यह उपाय आपके सभी दुखों को दूर करके आपके जीवन में खुशियाँ लेकर आता है । इस उपाय से सभी मनोकामनापूर्ण होती है तथा हर प्रकार की नकारात्मकता दूर हो जाती है |
गाय और बंदर को खाना खिलाना चाहिए:
अगर आपकी कुंडली में मंगल की ग्रह स्थिति ठीक नहीं चल रही है तो मंगलवार के दिन बंदरों और गाय की सेवा करने से कुंडली में मंगल की स्थिति मजबूत होती है। मंगलवार को बंदरों और गायों को भुने हुए काले चने और गुड़ खिलाना शुभ होता है । ऐसा करने से बजरंगबली खुश होते है और उनकी कृपा दृष्टि आपकी कुंडली में मंगल को मजबूत करती हैं।
काले तिल :
कहा जाता है कि अगर किसी पर शनिदेव का प्रकोप है तो उसे काले तिल लाकर शनिदेव पर चढ़ाने चाहिए| यही नहीं, मंगलवार को काले तिल का उपाय करने से शनिदेव प्रसन्न होते है । इसके लिए, गुड़, सरसों का तेल, काले तिल और जौ का आटा मिलाकर गूंथ लें। इस आटे की बड़ी सी रोटी बनाकर उसे सरसों के तेल से चुपड़कर उसे काले कुत्ते और भैंसे को खिला दें| इस उपाय को करने से शनिदेव प्रसन्न होंगे और साढ़ेसाती में सुधार होगा।
तुलसी की माला का उपयोग करें:
पुराणिक कथाओं के अनुसार हनुमानजी को तुलसी बहुत प्रिय होती है । मान्यता है कि माता सीता ने एक बार हनुमानजी की भूख को शांत करने के लिए उनको अपने हाथ से तुलसी का एक पत्ता खिलाया था | तभी से तुलसी हनुमानजी की प्रिय वस्तु है । कहा जाता है कि तुलसी के 108 पत्तों पर राम नाम लिखकर उसकी माला बनाकर मंगलवार की शाम को बजरंगली को अर्पित करने से वह जल्द ही प्रसन्न हो जाते हैं और अपने भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं।
डिस्क्लेमर: इस लेख में दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं | Bynewsindia.com इसकी पुष्टि नहीं करता है |
