27.1 C
New Delhi
Sunday, September 8, 2024
spot_img
Homeधर्मAmarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां मिलेंगे...

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें कहां मिलेंगे टोकन, कहां होगी तत्काल बुकिंग

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा 2024 दो दिन बाद 29 जून से शुरू हो रही है। इसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है।

Amarnath Yatra 2024: अमरनाथ यात्रा 2024 दो दिन बाद 29 जून से शुरू हो रही है। इसको लेकर प्रशासन हाई अलर्ट पर है। यात्रा शुरू होने से पहले सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की सुविधा नहीं हो इसके लिए सुरक्षा के लिहाज से तैयारियां पुख्ता की जा रही हैं। यात्रा को लेकर जिला प्रशासन दिशा-निर्देश भी जारी कर रहा है। इसी संबंध में एडीसी शिशिर गुप्ता ने बुधवार को एक वीडियो जारी कर आवश्यक सूचना दी। पंजीकरण और टोकन केंद्रों में धूप से बचाने के लिए शेड और टेंट की व्यवस्थ की गई है। इसके अलावा पानी और खाने की भी उपलब्ध कराया जाएगा। श्रद्धालुओं के लिए आरटीसी की बस की सुविधा शुरू हो रही है।

अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू

अमरनाथ यात्रा 2024 के लिए तत्काल पंजीकरण 26 जून से शुरू हो गया है। आज सुबह जम्मू के सरस्वती धाम के बाहर पंजीकरण के लिए यात्री पहुंचना शुरू हो गए। पंजीकरण से पहले श्रद्धालुओं को यहां टोकन मिलेगा। टोकन के माध्यम से तय होता है कि श्रद्धालु बालटाल मार्ग या पहलगाम मार्ग से यात्रा करेंगे। बुधवार को दो हजार भक्तों को टोकन मिले। इनमें एक हजार यात्रियों ने बालटाल के लिए और एक हजार यात्रियों ने पहलगाम के लिए टोकन लिया।

यात्रियों के लिए आरएफआईडी और ई-केवाईसी की सुविधा

एडीसी शिशिर गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन पंजीकरण के बाद जो यात्री ट्रेन से आ रहे हैं। जम्मू रेलवे स्टेशन पर उनके लिए आरएफआईडी और ई-केवाईसी की सुविधा रहेगी। इसके अलावा जो यात्री बस से सफर कर बाबा के दर्शन करने आ रहे है, उनके लिए यह सुविधा भगवती नगर यात्री निवास में रहेगी।

यात्रियों को टोकन लेने अनिर्वाय

30 जून की तारीख वाले यात्रियों को यात्री निवास में 29 जून को शाम 7 बजे तक ही प्रवेश मिल सकेगा। वहीं, 28 जून या इससे पहले पहुंचने वाले यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था लॉज सेंटर में की जाएगी। यात्रियों के लिए ऑन स्पॉट बुकिंग की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए सरस्वती धाम रेलवे स्टेशन से टोकन लेना जरूरी है।

ऑन स्पॉट बुकिंग

जारी दिशा-निर्देश के अनुसार, टोकन पर लिखे रजिस्ट्र्रेशन सेंटर, तय तारीख और समय पर ही श्रद्धालुओं को ऑन स्पॉट बुकिंग कराने के लिए पहुंचना जरूरी है। अगर यात्री किसी और पंजीकरण सेंटर चले जाएंगे तो जारी टोकन को रद्द हो जाएगा।

मेडिकल सर्टिफिकेट अनिर्वाय

यात्रियों को ऑन स्पॉट बुकिंग के लिए मेडिकल सर्टिफिकेट अनिर्वाय होगा। गांधी नगर, सर्वाधी और राजीव गांधी हॉस्पिटल से उपलब्ध कर सकते हैं। ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के लिए प्रति व्यक्ति 250 रुपए देने होंगे। 70 साल से अधिक बुजुर्ग, 13 से कम उम्र के बच्चे और 6 माह की गर्भवती महिलाओं को यात्रा की अनुमति नहीं होगी।

हेल्पलाइन नंबर

यात्रियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं।

हेल्पलाइन नंबर- 01912-2571912, 2571616

टूरिज्म टोल फ्री नंबर- 18008908457

व्हाट्सएप नंबर- 96220 11623, 6005627273

यात्री निवास भगवती नगर- 0191-2505028

RELATED ARTICLES
New Delhi
light rain
27.1 ° C
27.1 °
27.1 °
100 %
2.1kmh
100 %
Sun
30 °
Mon
38 °
Tue
36 °
Wed
36 °
Thu
31 °

Most Popular