Udaipur: राजस्थान के उदयपुर में सोमवार को चाकू से हमला होने के कारण घायल हुए 15 वर्षीय छात्र की मौत हो गई। घटना के बाद जिला कलेक्टर, एसपी और जिले के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उदयपुर अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमार्टम और अन्य औपचारिकताएं पूरी कर ली गई, उदयपुर एसपी योगेश गोयल ने बताया। 16 अगस्त को सुबह करीब 10:30 बजे सूरजपोल थाना क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल में पीड़ित की पहचान देवराज के रूप में हुई। डॉक्टरों की एक टीम पिछले चार दिनों से उसका इलाज कर रही थी। स्थिति तनावपूर्ण देखते हुए चप्पे-चप्पे पर पुलिस के जवान तैनात कर दिए गए।
मौत से कुछ समय पहले बहन ने कलाई पर बांधी थी राखी
उदयपुर कलेक्टर अरविंद पोसवाल ने बताया कि लड़के की मौत से कुछ समय पहले उसकी बहन ने रक्षाबंधन पर अस्पताल में उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के मद्देनजर शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं। पुलिस महानिरीक्षक (उदयपुर) अजयपाल लांबा ने बताया कि सोमवार को इलाज के दौरान लड़के की मौत हो गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी में भेज दिया गया है।
51 लाख का मुआवजा और नौकरी पर बनी सहमति
देवराज की मौत से कुछ देर पहले छात्र की बहन ने उसकी कलाई पर राखी बांधी थी। छात्र की मां ने आरोपी को फांसी देने की मांग की है। 51 लाख का मुआवजा और नौकरी पर सहमति बनी है। प्रशासन की मृतक छात्र के परिवार से प्रदर्शन बंद करने को लेकर सहमति बन गई है। परिवार को 51 लाख मुआवजा और संविदा पर नौकरी दी जाएगी। वहीं सरकारी नौकरी के लिए सरकार के पास प्रस्ताव भेजा जाएगा।
मेडिकल बोर्ड की टीम ने किया पोस्टमार्टम
घायल छात्र की मौत के बाद पुलिस-प्रशासन ने उसके माता-पिता को इसकी जानकारी दी तो माता-पिता बेसुध हो गए। मौत की खबर के बाद समाज के लोगों ने अस्पताल में ही हंगामा कर खड़ा कर दिया। वहीं पुलिस ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम में रखवाया, जहां पर मेडिकल बोर्ड की टीम ने उसका पोस्टमार्टम किया। वहीं, छात्र के इलाज के लिए जयपुर और कोटा से स्पेशल डॉक्टर भी बुलाए गए थे।
सभी स्कूल बंद, इंटरनेट सेवाएं भी निलंबित
घटना के विरोध में हिंदू संगठनों के सदस्यों ने एक मोटर गैराज में कुछ कारों को आग लगा दी और एक मॉल में एक दुकान में तोड़फोड़ की। घटना को लेकर तनाव बढ़ने पर सभी सरकारी और निजी स्कूल अगले आदेश तक बंद कर दिए गए और मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गईं। साथ ही शहर में लोगों के एकत्र होने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। जारी आदेश के अनुसार 19 अगस्त से शाम चार बजे से आगामी 24 घंटे तक संपूर्ण उदयपुर शहर, बेदला, ब़ड़गांव,बलीचा, देबारी, एकलिंगपुरा, कानपुर, ढीकली और बुवाणा में इंटरनेट सेवा निलंबित रहेंगी।