30.3 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
Homeराजस्थानबीकानेर NH-11 पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 5 गंभीर...

बीकानेर NH-11 पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत और 5 गंभीर घायल

Road Accident: बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हुआ यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत जान देकर चुकाने की हकीकत को सामने लाता है।

Road Accident: राजस्थान के बीकानेर जिले के श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र में नेशनल हाइवे-11 पर मंगलवार सुबह दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिखवाल उपवन के पास दो कारों की आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गई, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

Road Accident: श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर मची अफरा-तफरी

यह हादसा श्रीडूंगरगढ़-रतनगढ़ मार्ग पर हुआ, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। जैसे ही घटना की सूचना मिली, श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। घायलों को तुरंत कारों से निकालकर प्राथमिक उपचार के लिए श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें गंभीर हालत में बीकानेर के पीबीएम अस्पताल रेफर कर दिया गया।

Road Accident: थानाधिकारी ने दी जानकारी

थानाधिकारी जितेंद्र स्वामी ने बताया कि दुर्घटना में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद दोनों वाहनों के मलबे को हटाकर मार्ग को साफ कराया गया और यातायात सामान्य किया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

Road Accident: टक्कर इतनी जबरदस्त कि कारों के परखच्चे उड़ गए

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों कारें पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। घायलों को निकालने के लिए पुलिस और स्थानीय लोगों को कार के दरवाजे कटर से काटने पड़े। क्रेन की मदद से दोनों कारों को अलग किया गया, तब जाकर घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा जा सका।

हाइवे पर दो घंटे रहा जाम, यातायात प्रभावित

हादसे के कारण नेशनल हाइवे-11 पर करीब दो घंटे तक यातायात पूरी तरह बाधित रहा। दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद यातायात को सामान्य कराया और लोगों को वहां से हटाया।

मृतकों की हुई पहचान

सीओ निकेत पारीक ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले चार लोग दो अलग-अलग कारों में सवार थे। एक कार में खाटूश्यामजी के दर्शन कर लौट रहे लोग नापासर जा रहे थे, जबकि दूसरी कार में बिग्गा गांव के निवासी सवार थे। हादसे में कुल नौ लोग दुर्घटना की चपेट में आए, जिनमें करण, दिनेश, मदन और सुरेंद्र की मौके पर ही मौत हो गई।

परिजनों में मचा कोहराम

दुर्घटना की जानकारी मिलते ही मृतकों और घायलों के परिजन पीबीएम अस्पताल और श्रीडूंगरगढ़ अस्पताल पहुंचे। अस्पताल परिसर में चीख-पुकार मच गई। घायल अवस्था में अस्पताल लाए गए पांच लोगों का इलाज जारी है। हादसे की सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की।

हादसे का कारण तेज रफ्तार और ओवरटेकिंग

प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि दोनों कारें तेज गति से चल रही थीं और ओवरटेकिंग के दौरान नियंत्रण खो देने से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज और चश्मदीदों के बयान के आधार पर दुर्घटना के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जाएगी।

हाईवे पर सुरक्षा के सवाल

इस दर्दनाक हादसे ने एक बार फिर हाईवे पर यातायात नियमों के पालन और सड़क सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों ने NH-11 पर तेज रफ्तार वाहनों पर लगाम लगाने और सड़क सुरक्षा उपायों को कड़ा करने की मांग की है।

बीकानेर के श्रीडूंगरगढ़ में हुआ यह हादसा एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत जान देकर चुकाने की हकीकत को सामने लाता है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घायलों के इलाज के प्रयास जारी हैं। प्रशासन ने मृतकों के परिजनों को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें:-

मानसून सत्र में PM मोदी ने गिनाई उपलब्धियां: सेना की ताकत और मेड इन इंडिया पर जोर

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
30.3 ° C
30.3 °
30.3 °
68 %
2.7kmh
99 %
Thu
31 °
Fri
34 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
30 °

Most Popular