20.1 C
New Delhi
Thursday, November 21, 2024
Homeराजस्थानRajasthan Politics: वसुंधरा राजे के बेटे को चुनौती देनी वाली कांग्रेस प्रत्याशी...

Rajasthan Politics: वसुंधरा राजे के बेटे को चुनौती देनी वाली कांग्रेस प्रत्याशी उर्मिला जैन के खिलाफ FIR दर्ज, जानिए पूरा मामला

Rajasthan Politics : लोकसभा चुनाव में राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के बेेटे दुष्यंत सिंंह बारां-झालावाड़ सीट से मैदान में ताल ठोक रहे है। दुष्‍यंत सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने वालीं कांग्रेस उम्‍मीदवार व बारां जिला प्रमुख उर्मिला जैन के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है। उर्मिला जैन के अलावा उनके पति प्रमोद जैन भाया और पूर्व नगर परिषद सभापति कैसला पारस सहित अन्य लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के लिए यह बड़ा झटका है। वहीं बीजेपी और वसुंधरा राजे के बेटे के लिए राह आसान हो गई है। आइये जानते है आखिर पूरा मामला क्या है।

इन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

प्रमोद जैन भाया और उनकी पत्नी उर्मिला जैन सहित इन सभी पर बारां में नाकोड़ा कॉलोनी में प्लानिंग के दौरान छोड़े गए पार्कों की सरकारी जमीन को बेचने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में प्रॉपर्टी का काम करने वाले कांग्रेस नेता के नजदीकी को भी आरोपी बनाया गया है। इनमें उर्मिला जैन भाया, पूर्व खान मंत्री प्रमोद जैन भाया, नगर परिषद सभापति कैलाश पारस, कांग्रेस नेता कमल सोनी सहित अन्य के नाम हैं।

सरकारी जमीन बेचने के आरोप

इन सभी आरोपियों पर मिलीभगत कर पार्क ओसीएफ की जमीन को अवैध रूप से बेचकर लाखों रुपए के घोटाले की बात सामने आई है। एफआईआर के अनुसार कांग्रेस नेता और इनके डमी व्यक्तियों की साझेदारी में काटी गई नाकोड़ा कॉलोनी में ज्यादातर पार्क ओसीएफ पीयू की जमीनों को नियम विरुद्ध मोटी रकम लेकर कांग्रेस नेता और उनके पार्टनरों ने बेच दिया है

राजे परिवार का गढ़ है झालावाड़ सीट

आपको बता दें कि झालावाड़-बारां लोकसभा सीट पर साल 1989 से राजे परिवार और बीजेपी का कब्‍जा है। वसुंधरा राजे साल 1989 से 2004 तक लगातार सांसद रहीं। साल 2004 से अब तक वसुंधरा राजे के बेटे दुष्‍यंत सिंह सांसद हैं। इस बार भी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने दुष्यंत सिंह मैदान पर उतार है जबकि कांग्रेस की और से प्रमोद जैन भाया की पत्नी उर्मिला जैन को टिकट दिया है। इससे पहले 2009 में दोनों आमने सामने उतरे थे।

दुष्यंत से ढाई गुना संपत्ति की मलकिन हैं उर्मिला

झालावाड़ बारां लोकसभा सीट पर बीजेपी के दुष्यंत सिंह को टक्कर देने वाली उर्मिला जैन उनसे संपत्ति के मामले में कहीं आगे है। नामांकन के दौरान शपथ पत्र में उर्मिला जैन ने अपनी संपत्ति का खुलासा किया है। उर्मिला की संपत्ति मौजूदा सांसद दुष्यंत सिंह से ढाई गुना ज्यादा है। उर्मिला जैन ने अपने पास 41 करोड रुपए की संपत्ति बताई गई है। दुष्यंत सिंह ने अपने नामांकन में 18 करोड़ 20 लाख 20, 615 रुपए बताएं। जबकि उर्मिला जैन की संपत्ति की बात करें तो, उनकी संपत्ति 41 करोड़ 21 लाख रुपए से अधिक है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
20.1 ° C
20.1 °
20.1 °
52 %
0kmh
0 %
Thu
24 °
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °

Most Popular