Rajasthan Budget 2024: भजनलाल शर्मा सरकार का पहला बजट गुुुरुवार को विधानसभा में पेश हो गया है। प्रदेश की उप मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दीया कुमारी ने इसमें जनता के लिए कई ऐलान किया है। राजस्थान सरकार ने इस बजट में 70 हजार नई सरकारी नौकरियों की घोषणा की है। राजस्थान विधानसभा में बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि राजस्थान की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए टैक्स फोर्स का गठन किया जाएगा। राजस्थान की वित्त मंत्री ने अंतरिम बजट में विधानसभा क्षेत्रों में स्कूलों, कॉलेजों, अस्पतालों की स्थापना, उन्नयन के लिए 1,000 करोड़ रुपए आवंटित करने का प्रस्ताव किया है। भजनलाल सरकार अपने पहले बजट में किसानों, महिलाओं और युवाओं को ध्यान में रखकर कुछ अहम ऐलान किया है।
राजस्थान बजट की बड़ी बातें
– वंचित क्षेत्रों के लिए 1000 करोड़ का ऐलान
– 5 लाख से ज्यादा घरों में सोलर प्लांट का लक्ष्य
– आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं का मानदेय बढ़ेगा
– 5 लाख गोपालक परिवारों को कर्ज मिलेगा
– 25 लाख परिवारों को नल से जल मिलेगा
– चीनी और गुड़ पर मंडी टैक्स नहीं लगेगा
– लैंड टैक्स खत्म करने का घोषणा
– गोपालक क्रेडिट कार्ड शुरू करने की योजना
– किसानों को मुफ्त में बीज बांटे जायेंगे
– एंग्री इन्फ्रास्ट्रक्चर के लिए 2000 करोड़
– 300 यूनिट सोलर फ्री बिजली मिलेगी
– 20 मंदिरों के विकास के लिए 300 करोड़
– इकोनॉमिक रिवाइवल टास्क फोर्स
– अर्थव्यवस्था सुधारने के लिए टास्क फोर्स
– बकाया वैट के मामलों के लिए एमेनेस्टी योजना
– ऑनलाइन इंटीग्रेटेड टैक्स योजना
– महाराणा प्रताप सर्किट के लिए 100 करोड़
– वाहन कर से जुड़ी एमनेस्टी योजना चलाने का ऐलान
– महिला-बुजुर्गों के पेंशन में 150 का इजाफा
– पुलिस के आधुनिक बनाने के लिए 200 करोड़
– चिरंजीवी योजना का नाम अब मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना किया
– बुजुर्गों को दी जा रही 30% किराए की छूट को 50% करने का प्रस्ताव
– जोधपुर, जयपुर और कोटा में पांच सौ इलेक्ट्रिक बसों के चलाने की घोषणा