26.1 C
New Delhi
Friday, September 20, 2024
spot_img
Homeराजस्थानRajasthan Budget: किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, हर साल 1 लाख नौकरी,...

Rajasthan Budget: किसानों को ब्याज मुक्त ऋण, हर साल 1 लाख नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट, जानें राजस्थान बजट की बड़ी बातें

Rajasthan Budget: राजस्थान विधानसभा में भजनलाल सरकार का पहला पूर्ण बजट 10 जुलाई, 2024 को पेश किया गया। वित्त मंत्री दिया कुमारी ने सदन में बजट पेश करते समय सरकार की प्राथमिकताओं को प्रदेशवासियों के सामने रखा। दिया कुमारी ने अपना पहला बजट पेश करने की शुरूआत कुछ पंक्तियां बोलते हुए कि ‘सफ़र में धूप तो होगी जो चल सको तो चलो, सभी हैं भीड़ में तुम भी निकल सको तो चलो। किसी के वास्ते राहें कहां बदलती हैं, तुम अपने आप को ख़ुद ही बदल सको तो चलो!’ दीया कुमारी ने विधानसभा में 2 घंटे 51 मिनट लंबा भाषण दिया। अपने पहले बजट भाषण में दीया कुमारी ने युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं।

5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी, बच्चों को फ्री टैबलेट-इंटरनेट

दिया कुमारी ने सरकार की प्राथमिकताओं को लेकर कहा कि हमारी सरकार ने पेपर लीक के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी। राजस्थान सरकार आने वाले 5 साल में 4 लाख से ज्यादा नई नौकरी देगी। वहीं, पंचायत के चुनाव एक साथ कराए जाएंगे। एससी-एसटी वर्ग में आने वाले सरकारी कर्मचारियों को सस्ता लोन भी दिया जाएगा। सेल्फ हेल्प ग्रुप के साथ काम करने वाली महिलाओं को भी सरकार कम ब्याज में लोन देगी। इसके साथ ही राजस्थान के स्कूली स्टूडेंट का मेरिट में आने पर टैबलेट और फ्री इंटरनेट की भी घोषणा की गई है।

बुनियादी सुविधाओं पर फोकस

वित्त मंत्री ने कहा कि हमारी सरकार बुनियादी सुविधाओं के विकास पर जोर दे रही है। प्रदेश के सतत विकास, जल जीवन मिशन, बड़े उद्योगों के लिए एमएसएमई, 25 लाख घरों में नल से जल पहुंचाने का लक्ष्य रखा है। पेयजल योजना और अमृतकाल में 5 साल की योजना बनाने पर विशेष जोर दिया। दिया कुमारी ने कहा कि बीजेपी सरकार की प्राथमिकता प्रदेश की इकोनॉमी को 350 बिलियन डॉलर की बनाना है।

राजस्थान बजट की बड़ी बातें

  • शॉर्ट टर्म लोन के तहत 5 लाख नए किसानों को ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा।
  • समय पर फसली कर्ज चुकाने वाले किसानों को 2 प्रतिशत ब्याज अनुदान मिलेगा।
  • बजट में हेल्थ और पुलिस विभाग में करीब 9 हजार नए पद भी सृजित करने की घोषणा की गई है।
  • शहरी विकास के लिए बजट में 1300 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
  • प्रदेश में 9 ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का ऐलान।
  • संकल्प पत्र के वायदों पर काम करना शुरू कर दिया गया है। अमृतकाल खंड में विकसित के लिए 10 संकल्प लिए गए हैं।
  • 15 हजार करोड़ रुपये खर्च करके 25 लाख घरों को पानी देने का लक्ष्य रखा है।
  • प्रदेश में पहली बार 2750 किमी से अधिक की लम्बाई 9 ग्रीन फिल्ड एक्सप्रेस वे बनाये जायेंगे।
  • 500 करोड़ से जिलों के उत्थान के लिए डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी योजना की घोषणा की गई।
  • प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्रों में लोक परिवहन सेवा शुरू होगी और शहर में इलेक्ट्रिक बसों का संचालन होगा।
  • प्रदेश की 15 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के दायरे में लेकर उनकी आय एक लाख से ज्यादा करने की घोषणा की गई है।
  • सेल्फ हेल्प ग्रुप से जुड़ी महिलाओं को 2.5 प्रतिशत ब्याज दर पर कर्ज दिलवाया जाएगा, इस पर 300 करोड़ रुपए का बजट रखा है।
  • राजस्थान पर्यटन विकास बोर्ड की घोषणा। 20 प्रमुख पर्यटन स्थलों को 200 करोड़ से काम कराये जायेंगे।
  • खाटू श्याम मंदिर को और बेहतर करने के लिए 100 करोड़ रुपये की घोषणा की गई।
  • युवाओं के लिए 70 हजार पदों पर भर्तियां की जाएंगी।
  • पूर्वी राजस्थान के लिए ब्रज क्षेत्रीय विकास योजना की घोषणा, जिसमें 50-50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे।
  • पर्यटन में यात्रियों की सुविधाओं के लिए जयपुर एयरपोर्ट की यात्री क्षमता 50 लाख सालाना से बढ़ाकर 70 लाख की जाएगी।
  • स्टेट हाईवे, बायपास, फ्लाईओवर, आरयूबी के लिए 9 हजार करोड़ रुपए दिए गए हैं।
  • पांच सालों में 13 हजार किमी लंबाई की सड़क नेटवर्क 60 हजार करोड़ रुपए खर्च कर विकसित किए जाएंगे।
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
26.1 ° C
26.1 °
26.1 °
89 %
0kmh
75 %
Fri
35 °
Sat
36 °
Sun
38 °
Mon
39 °
Tue
39 °

Most Popular