28.1 C
New Delhi
Wednesday, September 17, 2025
Homeराजस्थानRajasthan: डिप्टी सीएम को धमकी मामले में सख्त एक्शन, DGP के निर्देश...

Rajasthan: डिप्टी सीएम को धमकी मामले में सख्त एक्शन, DGP के निर्देश पर 4 गिरफ्तार, सभी जेलों में लगेंगे जैमर

Rajasthan: राजस्थान के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने जेलों से मोबाइल के जरिए धमकी देने की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताते हुए सख्त कदम उठाने की बात कही है।

Rajasthan: राजस्थान में जेलों से मोबाइल के जरिए धमकियां देने की घटनाओं पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) उत्कल रंजन साहू ने कड़े कदम उठाने की घोषणा की है। उन्होंने स्वीकार किया कि जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड का पहुंचना एक गंभीर समस्या बन चुका है। इसे रोकने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन अब इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने की योजना बनाई गई है।

Rajasthan: मोबाइल से धमकी की घटनाओं पर चिंता

राजस्थान में कई बार जेलों से मोबाइल के जरिए धमकियां देने के मामले सामने आए हैं। हाल ही में जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा को धमकी देने का मामला प्रकाश में आया था। इससे पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को भी दो बार जेल से धमकी दी गई थी। पुलिस और प्रशासन ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच तेज कर दी है।

Rajasthan: सभी जेलों में तलाशी अभियान तेज

डीजीपी साहू ने कहा, समय-समय पर जेलों से मोबाइल के जरिए धमकी दी जा रही है। यह सही है कि सिस्टम में निचले स्तर पर कुछ कमियां हैं, जिसके कारण ऐसी घटनाएं हो रही हैं। लेकिन पुलिस पूरी सतर्कता से काम कर रही है। हमने राज्य की सभी जेलों में तलाशी अभियान तेज कर दिया है। अगर किसी के पास से मोबाइल या सिम कार्ड बरामद होता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Rajasthan: जेलों में हाईटेक जैमर लगाने की योजना

डीजीपी ने बताया कि अब जेलों में हाईटेक जैमर लगाए जाएंगे, जिससे कैदियों के लिए मोबाइल से कॉल करना नामुमकिन हो जाएगा। उन्होंने कहा, “अब ऐसी तकनीक लाई जा रही है, जिससे जेलों से मोबाइल पर कॉल करना असंभव होगा। सरकार ने इस योजना को मंजूरी दे दी है और जेल विभाग तेजी से इस दिशा में काम कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि अगर जेलों में मोबाइल और सिम कार्ड पहुंच भी जाते हैं, तो भी जैमर की मदद से उनसे कॉल करना संभव नहीं रहेगा। डीजीपी ने इस नई तकनीक को अपराधियों पर नकेल कसने का महत्वपूर्ण कदम बताया।

Rajasthan: अपराध पर नियंत्रण के लिए पुलिस सतर्क

डीजीपी उत्कल रंजन साहू ने अपराध पर नियंत्रण को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, अपराध को पूरी तरह खत्म करना संभव नहीं है, क्योंकि लालच की वजह से लोग अपराध करते हैं। लेकिन इसे नियंत्रित करना हमारी क्षमता पर निर्भर करता है। हमारा प्रयास अपराध को कम से कम करने का है और इसके लिए हम हरसंभव कदम उठा रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस बड़े अपराधियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख रही है और गैंगस्टरों को रोकने के लिए आधुनिक तकनीकों का उपयोग कर रही है।

Rajasthan: जयपुर पुलिस कमिश्नर ने दी धमकी मामले की जानकारी

जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसफ ने जयपुर सेंट्रल जेल से उपमुख्यमंत्री को धमकी देने के मामले की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम पर कॉल कर धमकी देने वाले अपराधी और उसके सहयोगियों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा, हमारे पास पहले भी जेल से कॉल कर धमकी देने के मामले आए हैं। इससे पहले मुख्यमंत्री को धमकी देने वाला अपराधी अलग था, जबकि उपमुख्यमंत्री को धमकी देने वाला व्यक्ति दूसरा है।

भविष्य में ऐसी घटनाओं पर रोक लगाने के लिए रणनीति

पुलिस और जेल प्रशासन ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए मिलकर काम करने का फैसला लिया है। पुलिस अब जेलों में सख्त चेकिंग करेगी और मोबाइल फोन व सिम कार्ड की तस्करी को रोकने के लिए अत्याधुनिक स्कैनिंग सिस्टम भी लगाया जाएगा। जयपुर पुलिस कमिश्नर ने कहा, हम जेल प्रशासन के साथ मिलकर ऐसे कदम उठा रहे हैं, जिससे जेलों में मोबाइल पहुंचने की घटनाओं को पूरी तरह रोका जा सके।

यह भी पढ़ें:-

Bihar Board Results: मजदूर और ऑटो चलाने वालों की बेटियों ने लहराया परचम, जानें टॉपर्स की संघर्षभरी प्रेरणादायक कहानियां

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
28.1 ° C
28.1 °
28.1 °
83 %
1.5kmh
20 %
Wed
36 °
Thu
36 °
Fri
38 °
Sat
38 °
Sun
37 °

Most Popular