14.1 C
New Delhi
Friday, November 22, 2024
Homeराजस्थानLok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM...

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में कांग्रेस पर जमकर बरसे PM मोदी, कहा-ये चुनाव भ्रष्टाचार को उखाड़ फेंकने के लिए है

Lok Sabha Elections 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को राजस्थान में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला है। जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र के कोटपुतली में आयोजित अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज देश की सियासत दो धुरों पर टिकी है। उन्होंने कहा है कि यह पहला चुनाव है, जिसमें सभी भ्रष्ट लोग भ्रष्टाचार पर कार्रवाई रोकने के लिए एक साथ लामबंद हो रहे हैं।

’10 सालों में जो हुआ, वो सिर्फ ट्रेलर है’

पीएम मोदी ने कहा है कि पिछले 10 सालों में बहुत कुछ हुआ होगा, लेकिन जो कुछ भी हुआ है, वो सिर्फ ट्रेलर है। आने वाले दिनों देश को मजबूत बनाते हुए भ्रष्टाचार से मुक्त करना है। उन्होंने कहा कि मुझसे लोग कहते हैं, क्या बाकी बचा है, कुछ तो आराम करो। इसके जवाब में प्रधानमंत्री कहते है कि ऐसे लोग भूल जाते हैं कि मोदी मौज करने के लिए नहीं पैदा हुआ है। देश की जनता के लिए ही पूरा जीवन समर्पित है।

सभी सीटों पर बीजेपी को मिलेगी जीत

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि राजस्थान ने हमेशा बीजेपी को भरपूर आशीर्वाद दिया है। प्रदेश के मेरे परिवारजन ने लगातार तीसरी बार बीजेपी को सभी सीटों पर विजयी बनाने का विचार कर लिया है। उन्होंने कहा कि कोटपुतली में जनता-जनार्दन का ये उत्साह और जोश अविस्मरणीय रहेगा।

मोदी कहता है भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता है, भ्रष्टाचारी बचाओ

विपक्ष दलों पर हमला बोलते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, मोदी कहता है कि भ्रष्टाचार हटाओ, विपक्ष कहता है कि भ्रष्टाचारी बचाओ। इतना बड़ा जनसैलाब, आपका ये उत्साह, आपका ये जोश, 4 जून के संकेत दे रहा है। उन्होंने कहा कि आज जनता के सामने सवाल है कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए या नहीं।

कांग्रेस ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया

पीएम मोदी ने कहा कि मैं राजस्थान की धरती वीरों की धरती है। यहां के लोग जुबान के पक्के होते है। आपका सपना ही मोदी का संकल्प है। कांग्रेस सरकार जिले पूछा तक नहीं, मोदी ने उसे पूजा है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने देश के करोड़ों छोटे किसानों को कभी नहीं पूछा। लेकिन पीएम मोदी ने राजस्थान के 85 लाख से ज्यादा किसानों के सीधे बैंक खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 20 हजार करोड़ रुपये डाले है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
14.1 ° C
14.1 °
14.1 °
82 %
1kmh
0 %
Fri
27 °
Sat
28 °
Sun
29 °
Mon
29 °
Tue
25 °

Most Popular