31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
Homeराजस्थानLok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में 6 नेताओं ने छोड़ा चुनावी...

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में 6 नेताओं ने छोड़ा चुनावी मैदान, 12 सीटों पर 118 उम्मीदवार ठोक रहे ताल

Lok Sabha Elections 2024 : पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में थे। अब 6 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 118 प्रत्याशी रण ताल ठोक रहे है।

Lok Sabha Elections 2024 : राजस्थान में लोकसभा चुनाव 2024 दो चरण में संपन्न होंगे। पहले चरण के लिए नाम वापस लेने की शनिवार को अंतिम तारीख थी। ऐसे में अब तक 6 उम्मीदवारों में चुनावी रण छोड़ दिया है। अपना नामांकन वापस लेने की लिस्ट में दौसा से दो, जयपुर शहर से एक, जयपुर ग्रामीण से 2 और चूरू से एक प्रत्याशी शामिल है। इस प्रकार अब पहले चरण के 12 लोकसभा क्षेत्रों में 118 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है। इन उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 2.54 करोड़ मतदाता करेंगे।

इन प्रत्याशियों ने वापस लिया नामांकन

चुनावी मैदान छोड़ने वाले प्रत्याशियों की सूची इस प्रकार है। दौसा लोकसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी नरेश मीणा और कैलाश चंद मीणा ने अपना नाम वापस ले लिया है। वहीं जयपुर लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रामावतार सांवरिया ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिया है। एक दिन पहले शुक्रवार को चूरू से निर्दलीय प्रत्याशी बंशीलाल ने भी अपना पर्चा वापस लिया था। वहीं, गुरुवार को जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र से राजस्थान राज पार्टी के प्रत्याशी दुलीचंद सैनी और निर्दलीय महिला प्रत्याशी प्रेम मीणा का भी नामांक वापस लिया गया है।

118 प्रत्याशी चुनावी मैदान में

पहले चरण के लोकसभा चुनाव के लिए कुल 124 उम्मीदवार मैदान में थे। अब 6 प्रत्याशियों के नाम वापस लेने के बाद अब कुल 118 प्रत्याशी रण ताल ठोक रहे है। अब गंगानगर में 9, बीकानेर में 9, चूरू में 13, झुंझुनूं में 8, सीकर में 16, जयपुर ग्रामीण में 15, जयपुर में 13, अलवर में 10, भरतपुर में 6, करौली-धौलपुर में 4, दौसा में 5 और नागौर में 10 प्रत्याशी मैदान में है।

पहले चरण में इन सीटों पर वोटिंग

राजस्थान में पहले चरण में जयपुर, सीकर, चूरू, जयपुर ग्रामीण, नागौर, भरतपुर, गंगानगर, झुंझुनूं, अलवर, बीकानेर, करौली-धौलपुर और दौसा लोकसभा सीट पर 19 अप्रैल को मतदान होगा और मतगणना 4 जून को होगी।

2.54 करोड़ मतदाता करेंगे फैसला

चुनाव आयोग के अनुसार इन 12 लोकसभा में कुल 2 करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 मतदाता हैं। इनमें पहले चरण के लिए 2 करोड़ 54 लाख 29 हजार 610 मतदाता हैं, जिनमें से 1.20 करोड़ से अधिक महिलाएं हैं। सबसे अधिक 22 लाख 87 हजार 350 मतदाता जयपुर लोकसभा क्षेत्र में हैं। दौसा लोकसभा क्षेत्र में सबसे कम 18,99,304 वोटर हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular