Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव 2024 से पहले कांग्रेस को एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के गढ़ में भारतीय जनता पार्टी ने सेंधमारी है। अशोक गहलोत के करीबी हनुमान सिंह खांगटा और सचिन पायलट के खास पप्पूराम डारा ने कांग्रेस का हाथ छोड़कर भगवा पार्टी का थामन थाम लिया लिया है। चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के लिए यह बहुत बड़ा झटका है।
लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को बड़ा झटका
मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में हनुमान सिंह खांगटा और पप्पूराम डाराने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। आगामी चुनाव में राजपूत और बिश्नोई वोट बैंक के हिसाब से दोनों नेताओं का भाजपा में जाना बड़ा कदम माना जा रहा है। कांग्रेस नेताओं के बीजेपी ज्वाइन करने पर राजस्थान के सीएम भजनलाल ने तंज कसा है।
Table of Contents
जानिए कौन हैं हनुमान सिंह और पप्पूराम
आपको पोकरण विधायक प्रताप पुरी के साथ कांग्रेस नेता व मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान खांगटा बीजेपी के झंडे के नीचे आए, जहां उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई गई। वहीं, गोटन (नागौर) से कांग्रेस समर्थित सरपंच सुरेश गुर्जर, कांग्रेसी नेता पप्पूराम डारा के साथ आठ नेताओं भी बीजेपी में आए गए है। बता दें कि सुरेश गुर्जर सचिन पायलट के नजदीकी हैं और 40 साल से कांग्रेस में थे। इन सभी नेताओं ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की उपस्थित में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की है।
बैठक शामिल नहीं हुए सीपी जोशी
लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की। इस क्लस्टर बैठक में जोधपुर लोकसभा क्षेत्र के अलावा जालौर बाड़मेर और पाली लोकसभा से भी कार्यकर्ता और पदाधिकारी शामिल हुए है। बैठक में प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी को भी शामिल होना था, लेकिन वे नहीं पहुंचे।
कांग्रेस को पहले भी लग चुके है झटके
लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान पहले भी कई बार झटके लग चुके है। पहले भी कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो चुके है। बीते दिनों विक्रम सिंह गुर्जर ने बीजेपी जॉइन किया था। वहीं दौसा और जालोर से भी कई नेताओं ने बीजेपी शामिल हो गए है।