Bulldozer Action: राजस्थान के जयपुर जिले के चौमूं कस्बे में 25-26 दिसंबर की रात मस्जिद के पास अतिक्रमण हटाने के दौरान हुई पत्थरबाजी की घटना के एक हफ्ते बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। शुक्रवार सुबह नगर परिषद की टीम ने भारी पुलिस सुरक्षा के बीच पठान मोहल्ला और इमाम चौक क्षेत्र में अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। यह कार्रवाई उन लोगों के खिलाफ की गई, जिन्हें पत्थरबाजी में शामिल माना गया और जिन्होंने नोटिस का जवाब नहीं दिया।
Table of Contents
Bulldozer Action: पत्थरबाजी की घटना का बैकग्राउंड
गौरतलब है कि 25 दिसंबर की रात चौमूं के बस स्टैंड क्षेत्र में कलंदरी मस्जिद के पास वर्षों से पड़े पत्थरों को हटाने का काम शुरू हुआ था। स्थानीय समुदाय के प्रतिनिधियों से सहमति के बाद पत्थर हटाए गए, लेकिन इसके बाद एक पक्ष ने लोहे की रेलिंग लगाने की कोशिश की। 26 दिसंबर तड़के पुलिस ने इसे अवैध अतिक्रमण मानकर हटाने की कार्रवाई शुरू की, तो उपद्रवियों ने पुलिस पर पत्थरबाजी कर दी। इस हिंसा में कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पुलिस ने आंसू गैस और हल्का बल प्रयोग कर स्थिति नियंत्रित की। घटना के बाद 100 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया, जिनमें से 19 से अधिक गिरफ्तार हुए।
Bulldozer Action: नोटिस के बाद बुलडोजर कार्रवाई
पत्थरबाजी के बाद प्रशासन ने इलाके में अवैध निर्माणों की पहचान की। नगर परिषद ने 19-24 लोगों को नोटिस जारी किए, जिसमें 31 दिसंबर तक जवाब देने या स्वयं अतिक्रमण हटाने का निर्देश था। नोटिस में अवैध रैंप, प्लेटफॉर्म, सीढ़ियां और बिना लाइसेंस की दुकानों का जिक्र था। समयसीमा खत्म होने और कोई जवाब न मिलने पर शुक्रवार सुबह बुलडोजर कार्रवाई शुरू की गई। पहले चरण में पठान कॉलोनी और इमाम चौक में अवैध ढांचे ढहाए गए।
जयपुर वेस्ट के एडीसीपी राजेश गुप्ता ने कहा, “नगर परिषद अवैध निर्माण ध्वस्त कर रही है। कुछ दिन पहले उपद्रव करने वालों के अवैध अतिक्रमण भी हटाए जा रहे हैं।” चौमूं थाने के एसएचओ प्रदीप शर्मा ने बताया कि यह पूरी तरह नगर परिषद की कार्रवाई है और कानून-व्यवस्था के लिए भारी पुलिस बल तैनात है। डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा के नेतृत्व में आरएसी की कंपनी सहित 200 से अधिक पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद रहे।
Bulldozer Action: स्थानीय प्रतिक्रियाएं और प्रशासन का रुख
कार्रवाई के दौरान कुछ लोग हाथ जोड़कर रोकने की गुहार लगाते नजर आए, लेकिन प्रशासन ने इसे जारी रखा। स्थानीय निवासी शाहिद पठान ने कार्रवाई का समर्थन करते हुए कहा कि अवैध निर्माण और बूचड़खानों से गंदगी फैलती है, यह सही कदम है। प्रशासन का कहना है कि कार्रवाई कानून के दायरे में और कोर्ट के निर्देशों के अनुरूप है। उपद्रवियों के खिलाफ ‘ऑपरेशन क्लीन’ जारी है और सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आगे कार्रवाई होगी।
राजनीतिक गूंज
इस घटना पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा था कि अवैध अतिक्रमण पर कार्रवाई जारी रहेगी, चाहे वह मस्जिद के पास ही क्यों न हो। पूर्व भाजपा विधायक रामलाल शर्मा ने पुलिस की कार्रवाई को सही बताया। फिलहाल इलाका छावनी में तब्दील है और स्थिति नियंत्रण में बताई जा रही है। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि अवैध निर्माण के खिलाफ सख्ती जारी रहेगी, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
यह भी पढ़ें:-
नए साल 2026 की शुरुआत बारिश, कोहरे और कड़ाके की ठंड के साथ: उत्तर भारत में मौसम का कहर
