16.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeदेशBomb Threat: जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी,...

Bomb Threat: जयपुर के कई स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, आज ही के दिन 16 साल पहले हुए थे 8 बम धमाके

Bomb Threat: एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को सबसे पहले धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी| पुलिस और एटीएस कमांडो जब एमपीएस स्कूल पहुंचे तभी उन्हें माहेश्वरी, विद्या आश्रम और सेंट टेरेसा सहित जयपुर के करीब आठ स्कूलों से भी इस तरह का ईमेल मिलने की खबर मिली|

Bomb Threat: दिल्ली के बाद अब जयपुर में भी कुछ निजी स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी भरा ईमेल भेजा गया है। ई-मेल मिलने के बाद बाद एहतियात के तौर पर स्कूलों को खाली करा लिया गया। एमपीएस स्कूल के प्रिंसिपल को सबसे पहले धमकी भरा ईमेल प्राप्त हुआ, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को इस बात की जानकारी दी|

पुलिस और एटीएस कमांडो जब एमपीएस स्कूल पहुंचे तभी उन्हें माहेश्वरी, विद्या आश्रम और सेंट टेरेसा सहित जयपुर के करीब आठ स्कूलों से भी इस तरह का ईमेल मिलने की खबर मिली| बताया जा रहा है कि स्कूलों को मिले इस ईमेल में स्कूल की बिल्डिंग में बम रखे होने की बात कही गई है| दहशत फैलाने वाले इस ईमेल के बाद सभी स्कूलों को खाली कर दिया और सभी विद्यार्थियों और शिक्षकों को सुरक्षित स्थान पर भेज दिया गया।

अभी तक नहीं मिली कोई संदिग्ध वस्तु:

रिपोर्ट्स के अनुसार बम निरोधक दस्ते और डॉग स्कवायड टीम ने घंटों तक स्कूलों में बम खोज की, लेकिन अभी तक किसी भी स्कूल में कोई संदिग्ध सामान नहीं मिल पाया है। साइबर टीम अब ई-मेल भेजने वाले की पहचान करने की कोशिश कर रही है उनका मानना है कि यह कोई असामाजिक तत्व की हरकत है। साथ ही पुलिस और साइबर एक्सपर्ट्स इस ईमेल का सोर्स भी पता लगाने की कोशिश में जुटे हैं।

13 मई 2008 को जयपुर में हुए थे सीरियल ब्लास्ट:

आप ध्यान हो तो 13 मई 2008 को जयपुर में 8 सिलसिलेवार बम ब्लास्ट हुए थे, जिसमें 71 लोग मारे गए थे और 180 से अधिक लोग घायल हो गए थे। 20 दिसंबर 2019 को इस मामले में कोर्ट ने बम धमाकों के दोषियों को फांसी की सजा सुनाई थी। 24 गवाह बचाव पक्ष ने प्रस्तुत किए थे, जबकि सरकार ने 1,270 गवाह प्रस्तुत किए थे।

सरकारी वकीलों ने 800 पेज की बहस की थी। कोर्ट ने 2500 पेज का निर्णय दिया था। हालांकि पिछले साल, इन सभी दोषियों को राजस्थान हाईकोर्ट ने रिहा कर दिया था। ऐसे में जयपुर में हुए बम धमाकों की 17वीं बरसी के दिन आज के दिन मिली इन धमकियों ने फिर से उस जख्म को हरा कर दिया है| इसलिए एक बार फिर से जयपुर को दहलाने की धमकी और स्कूलों में बच्चों को लक्षित करने वाले ईमेल के बाद सभी घबरा गए हैं।

कल मिली थी जयपुर एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:

बता दें कि रविवार को जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट सहित देश के कई हवाई अड्डों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। ईमेल में बताया गया था कि दिल्ली, जयपुर,अहमदाबाद, गुवाहाटी, जम्मू, लखनऊ, पटना, अगरतला, औंरगाबाद, बागडोगरा, भोपाल और कालीकट एयरपोर्ट की बिल्डिंग में बम लगाए गए हैं जो कुछ घंटों में फट जाएंगे।

साथ ही इस संदेश में कहा गया था कि बम को निष्क्रिय कर दो नहीं तो बहुत से निर्दोष लोग मर जाएंगे और इस मेल को केवल एक धमकी समझने की भूल ना करें। रविवार दोपहर सीआईएसएफ की ऑफिशियल आईडी पर भेजे गए ई-मेल ने एयरपोर्ट प्रशासन को चौंका दिया था परन्तु जांच में किसी भी एयरपोर्ट पर कुछ नहीं मिला।

1 मई को दिल्ली के स्कूलों को मिली थी धमकी:

इससे पहले करीब दो हफ्ते पहले 1 मई को दिल्ली और एनसीआर में 100 से अधिक स्कूलों को बम धमकी मिली थी। उसके बाद प्रशासन में अफरा तफरी मच गई थी। स्कूलों को खाली कराया गया था। हालांकि, किसी भी स्कूल में बम नहीं मिला था।

फिर दिल्ली और एनसीआर के स्कूलों को मिली धमकी के 5 दिन बाद यानि 6 मई को एक बार फिर से अहमदाबाद के सात स्कूलों को ईमेल पर बम से उड़ाने की ऐसी ही धमकी मिलने से प्रशासन की नींद उड़ गई थी| इसके बाद अहमदाबाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी थी परन्तु वहां भी कुछ नहीं मिल पाया था|

RELATED ARTICLES
New Delhi
smoke
16.1 ° C
16.1 °
16.1 °
67 %
2.6kmh
75 %
Mon
17 °
Tue
21 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
23 °

Most Popular