15.1 C
New Delhi
Friday, December 27, 2024
HomeदेशRajya Sabha Polls: राज्यसभा की छह सीटों पर 20 दिसंबर को होगा...

Rajya Sabha Polls: राज्यसभा की छह सीटों पर 20 दिसंबर को होगा मतदान, देखें- शेड्यूल

Rajya Sabha Polls: चुनाव आयोग ने मंगलवार को बताया कि चार राज्यों में खाली पड़ी छह राज्यसभा सीटों के लिए उपचुनाव 20 दिसंबर को होंगे।

Rajya Sabha Polls: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद अब राज्यसभा उपचुनावों का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग ने मंगलवार को घोषणा की कि आंध्र प्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा की छह खाली राज्यसभा सीटों को भरने के लिए उपचुनाव 20 दिसंबर 2024 को होंगे। इन छह सीटों में से तीन सीटें आंध्र प्रदेश की हैं, जबकि ओडिशा, पश्चिम बंगाल और हरियाणा में से एक-एक सीट शामिल है।

क्यों हो रहे चुनाव

राज्यसभा में खाली सीटों में वेंकटरमण राव की सीट शामिल है, जिन्होंने इस साल अगस्त में इस्तीफा दे दिया था, बीधा मस्तान राव ने भी अगस्त में इस्तीफा दे दिया था और रायगा कृष्णैया ने सितंबर में इस्तीफा दे दिया था। आंध्र प्रदेश से वेंकटरमण राव का कार्यकाल जून 2024 में समाप्त होगा, जबकि मस्तान राय और कृष्णैया, दोनों आंध्र प्रदेश से हैं, का कार्यकाल जून 2028 में समाप्त होगा। सितंबर में इस्तीफा देने वाले सुजीत कुमार का कार्यकाल अप्रैल 2026 में समाप्त होगा। कुमार ओडिशा से राज्यसभा सदस्य थे।
पश्चिम बंगाल से राज्यसभा सदस्य जवाहर सरकार ने सितंबर में इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अप्रैल 2026 तक था। हरियाणा से राज्यसभा सदस्य कृष्ण लाल पंवार ने अक्टूबर में इस्तीफा दे दिया था। उनका कार्यकाल अगस्त 2028 तक जारी रहना था।

4 राज्यों में छह खाली राज्यसभा सीट

यह उपचुनाव उन सीटों के लिए हैं जो विभिन्न कारणों से खाली हो गई थीं, जैसे कि सांसदों का इस्तीफा या अन्य परिस्थितियों के कारण वे पद छोड़ चुके हैं। राज्यसभा की इन खाली सीटों को भरने के लिए संबंधित राज्यों में चुनावी प्रक्रिया का पालन किया जाएगा।

सीटें खाली करने वाले राज्यसभा सांसद

सदस्य का नाम — राज्य
वेंकटरमण राव मोपिदेवी — आंध्र प्रदेश
बीधा मस्तान राव यादव — आंध्र प्रदेश
रयागा कृष्णैया — आंध्र प्रदेश
सुजीत कुमार — ओडिशा
जवाहर सरकार — पश्चिम बंगाल
कृष्ण लाल पंवार — हरियाणा

उपचुनाव के लिए प्रक्रिया

चुनाव आयोग ने राज्यसभा की खाली सीटों को भरने के लिए होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान किया है। 20 दिसंबर 2024 को उपचुनाव होंगे, और इसमें महत्वपूर्ण तारीखें निम्नलिखित हैं।
— नामांकन की आखिरी तारीख: 10 दिसंबर 2024
— नामांकन की जांच : 11 दिसंबर 2024
— नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख: 13 दिसंबर 2024
— मतदान की तारीख: 20 दिसंबर 2024, सुबह 9 बजे से शाम 4 बजे तक
— नतीजे घोषित होने की तारीख: 20 दिसंबर 2024 (वोटिंग के बाद उसी दिन)

यह भी पढ़ें-

The Sabarmati Report: मध्य प्रदेश में ‘द साबरमती रिपोर्ट’ टैक्स फ्री, सीएम मोहन यादव ने की फिल्म की तारीफ

RELATED ARTICLES
New Delhi
thunderstorm with light rain
15.1 ° C
15.1 °
15.1 °
100 %
5.1kmh
100 %
Fri
16 °
Sat
21 °
Sun
21 °
Mon
22 °
Tue
22 °

Most Popular