31.1 C
New Delhi
Tuesday, September 16, 2025
HomeराजनीतिRajasthan Politics: चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का 'हाथ',...

Rajasthan Politics: चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने थामा कांग्रेस का ‘हाथ’, BJP से दिया इस्तीफा

Rajasthan Politics: कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। राहुल कस्वां ने कहा कि वह बीजेपी के प्राथमिक सदस्य थे, जिस पद से उन्होने इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दें की भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही उन्होनें कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया।

Rajasthan Politics: 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले ही राजस्थान में बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। दरअसल, राजस्थान के चूरू से सांसद राहुल कस्वां ने पार्टी छोड़ दी है। आपको बता दे की इस बार बीजेपी ने राहुल कस्वां का टिकट रद्द कर दिया था। हालाँकि राहुल कस्वां ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री मोदी का आभार व्यक्त किया। बीजेपी को छोड़ने के बाद वह कांग्रेस में शामिल हो गए हैं।

कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां:

कांग्रेस में शामिल हुए राहुल कस्वां ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने इस्तीफे की जानकारी दी। राहुल कस्वां ने कहा कि वह बीजेपी के प्राथमिक सदस्य थे, जिस पद से उन्होने इस्तीफ़ा दे दिया है। आपको बता दें की भाजपा से इस्तीफा देने के तुरंत बाद ही उन्होनें कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया है। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने उन्हें पार्टी का सदस्य बनाया।

सांसद राहुल कस्वां ने कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस पार्टी का धन्यवाद किया। उन्होनें कहा कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने पर उनकी जो जनभावनाएं लोकसभा सीट के प्रति थीं, जिसमें किसानों की समस्याएं भी शामिल हैं। उसे वे अपनी सीट पर रहकर अपने लोगों की आवाज को सुनते हुए आगे वैसे ही काम करता रहेंगे।

बीजेपी से दिया इस्तीफा:

BJP से इस्तीफा देते हुए राहुल कस्वां ने एक्स पर एक पोस्ट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का आभार जताया। अपने एक्स अकाउंट पर उन्होनें लिखा कि “राम-राम मेरे चूरू लोकसभा परिवार, मेरे परिवारजनों।” आप सबकी भावनाओं के अनुरूप मैं सार्वजनिक जीवन में एक महत्वपूर्ण निर्णय लेने जा रहा हूँ। मैं आज राजनीतिक कारणों से बीजेपी की प्राथमिक सदस्यता और संसदीय पद से इस्तीफा दे रहा हूँ।’

प्रधानमंत्री मोदी का जताया आभार:

अपने पोस्ट में कस्वां ने दस वर्षों तक चूरू लोकसभा परिवार की सेवा करने का अवसर देने के लिए भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह का आभार प्रकट किया। साथ में उन्होनें चूरू लोकसभा परिवार के बहुमूल्य सहयोग, सहायता और आशीर्वाद के लिए अपना विशेष आभार भी प्रकट किया।

बीजेपी से नहीं मिला टिकट:

बता दें कि चूरू, राजस्थान से सांसद राहुल कस्वां का टिकट बीजेपी ने खारिज कर दिया। पार्टी के इस निर्णय से वे काफी नाराज थे। राहुल कस्वां ने कहा कि मैंने कभी कोई लालसा नहीं रखी, बल्कि मैंने हमेशा मेरे चूरू लोकसभा परिवार की वृद्धि के लिए हर संभव प्रयास किया है। उन्होंने कहा की वे अभी तक समझ नहीं पाए हैं कि उन्हें किस गुनाह की सजा दी गई।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
31.1 ° C
31.1 °
31.1 °
62 %
1.5kmh
40 %
Tue
32 °
Wed
36 °
Thu
37 °
Fri
37 °
Sat
38 °

Most Popular