Prime Minister of India: नरेंद्र मोदी ही लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेगे। प्रधानमंत्री आवास पर बुधवार को हुई एनडीए की बैठक में सभी दलों ने सर्वसम्मति से नरेंद्र मोदी को अपना नेता चुन लिया है। लोकसभा चुनाव 2024 में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सरकार बनाने जा रही है। नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही नामों पर मोहर लग जाएगी। बताया जा रहा है कि सात जून को नरेंद्र मोदी एनडीए सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक-प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है।
Table of Contents
राजनाथ सिंह ने रखा नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एनडीए की बैठक में प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी के नाम का प्रस्ताव रखा। इसके बाद टीडीपी के अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू, बिहार के मुख्यमंत्री एवं जेडीयू प्रमुख नीतीश कुमार और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एवं शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे सहित एनडीए के सभी नेताओं ने उनका समर्थन किया है।
बैठक में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता हुए शामिल
लोकसभा चुनाव परिणाम आने के बाद दिल्ली में आज सुबह से बैठकों को दौर चल रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में पीएम आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई एनडीए की महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस मीटिंग में एनडीए के 16 पार्टियों के प्रमुख नेता शामिल हुए है। एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि एनडीए की जीत में पीएम मोदी की चमत्कारिक छवि और उनके परिश्रम की पराकाष्ठा का विशेष योगदान है।
पीएम मोदी ने जनता-जनार्दन का प्रकट किया आभार
बैठक की अध्यक्षता करते हुए पीएम मोदी ने सर्वप्रथम जनता-जनार्दन का आभार प्रकट किया। इसके बाद एनडीए को लगातार तीसरा कार्यकाल देने के लिए सभी को धन्यवाद दिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि हम विकसित भारत के संकल्प को आगे लेकर चलना चाहते हैं और इसके लिए आगे भी अटूट निष्ठा के साथ कार्य करते रहेंगे। भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने एनडीए के सभी सहयोगी दलों के नेताओं का स्वागत किया।
नरेंद्र मोदी तीसरी बार बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
बैठक में एनडीए के सभी नेताओं ने एक स्वर से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व की भूरि-भूरि सराहना की और कहा कि उनके यशस्वी नेतृत्व में ही एनडीए को लगातार तीसरी बार स्पष्ट जनादेश मिला है। एनडीए के सभी नेताओं ने कहा कि जनता का निर्णय है कि नरेंद्र मोदी जल्दी शपथ लें और एनडीए सरकार का गठन हो। सभी ने एकमत से कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में बीते दस वर्षों में किए गए लोक कल्याणकारी कार्यों की वजह से देश की जनता ने अकेले भाजपा को पूरे विपक्षी गठबंधन से अधिक सीटों पर जीताया है। लोकसभा चुनाव परिणाम में एनडीए को सरकार बनाने का स्पष्ट बहुमत दिया है।
पीएम मोदी के लिए यह न सिर्फ राजनीतिक हार है, बल्कि नैतिक हार भी: खड़गे
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बुधवार को कहा कि इंडिया गठबंधन उन सभी राजनीतिक दलों का स्वागत करता है जो भारत के संविधान की प्रस्तावना में अटूट विश्वास रखते हैं। इंडिया गठबंधन के घटक दलों की बैठक कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के आवास पर हुई है। इसी बैठक में खड़गे ने यह बातें कही। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि लोकसभा चुनाव के परिणाम सीधे तौर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ है। चुनाव उनके नाम और चेहरे पर लड़ा गया था और जनता ने भाजपा को बहुमत नहीं। खड़ने कहा कि व्यक्तिगत रूप से पीएम मोदी के लिए यह न सिर्फ राजनीतिक हार है, बल्कि नैतिक हार भी है।