PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी पार्टियों ने प्रचार शुरू कर दिया है। इसी कड़ी में बीजेपी भी जनसभाएं और रैलियां कर रही है। पीएम मोदी आज उत्तराखंड पहुंचे। यहां उन्होंने रुद्रपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने अपने संबोधन में तीसरे कार्यकाल का प्लान बताया। पीएम मोदी ने बताया कि वे अपने तीसरे कार्यकाल में क्या—क्या विकास कार्य करेंगे। इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने रुद्रपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तराखंड लगातार विकास की ओर बढ़ रहा है।
Table of Contents
कांग्रेस पर साधा निशाना:
पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि कि उत्तराखंड में बीते कुछ सालों में पलायन रुका है। साथ ही उन्होंने कहा कि अब वो दिन ज्यादा दूर नहीं है कि जो लोग यहां से रोजगार के लिए शहर गए हैं, वे यहां वापस आ जाएंगे। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारे प्रयासों के बीच कांग्रेस और INDI गठबंधन ने अपने इरादे साफ दिखा दिए हैं।
पीएम मोदी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शाही परिवार के शहजादे ने घोषणा की है कि अगर बीजेपी को तीसरी बार चुना तो आग लग जाएगी। पीएम मोदी ने कहा कि देश पर 60 साल से राज करने वाले सिर्फ 10 साल सत्ता से बाहर रहे तो अब देश में आग लगाने की बात कह रहे हैं।
PM Modi की गारंटी यानी पूरी होने की गारंटी:
पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि उन्होंने भारत को दुनिया की तीसरी बड़ी आर्थिक ताकत बनाने की गारंटी दी है। आगे उन्होंने कहा कि मोदी की इस गारंटी का मतलब है कि देश में रोजगार के अवसर बढ़ेगे, लोगों की कमाई बढ़ेगी। चाहे गांव हो या शहर, सभी जगह सुविधाएं बढ़ेगी और लोगों को लाभ मिलेगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तराखंड को भी इसका बहुत बड़ा लाभ मिलेगा। पीएम मोदी ने कहा कि मोदी की गारंटी यानी पूरी होने की गारंटी।
24 घंटे बिजली फ्री देने का लक्ष्य:
पीएम मोदी ने कहा कि उनका लक्ष्य लोगों को 24 घंटे फ्री बिजली मिले। पीएम मोदी ने कहा कि वे चाहते हैं कि लोगों के बिजली का बिल जीरो हो और इससे लोगों की कमाई भी हो। पीएम मोदी ने सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में बताते हुए कहा कि सरकार की इस योजना के तहत लोगों को छत पर सोलर पैनल लगाने के लिए सरकार मदद दे रही है।
पीएम मोदी ने कहा कि मध्यमवर्गीय परिवार को इससे मदद मिलेगी, जिनके घरों में 3-4 पंखे, एक दो एसी, वॉशिंग मशीन और रेफ्रीजरेटर हो। इनमें करीब 300 यूनिट बिजली लगती है। ऐसे में पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना से उनकी बिजली फ्री होगी और इससे ज्यादा बिजली उत्पन्न होने पर सरकार उसे खरीदेगी, इससे लोगों की कमाई होगी।
मैंने अपनी गारंटी पूरी करके दिखाई:
पीएम मोदी ने उत्तराखंड में एम्स के सैटेलाइट सेंटर की बात करते हुए कहा कि उन्होने कहा था कि उत्तराखंड में एम्स का सैटेलाइट सेंटर बनेगा। आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपनी यह गारंटी पूरी करके दिखाई है। उन्होंने कहा कि बाबा केदारनाथ के आशीर्वाद से उनके मुंह से निकला था कि यह दशक उत्तराखंड का होने वाला है।
आगे उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि कमल पर पड़ने वाला हर वोट उनके इस संकल्प को और मजबूत करेगा। उन्होंने कहा कि मोदी की गारंटी से उत्तराखंड के हर घर में सुविधाएं पहुंची हैं और तीसरे कार्यकाल में इससे भी बड़ा काम होगा।
भ्रष्टाचार पर तेज प्रहार होगा:
पीएम मोदी ने कहा कि इस लोकसभा चुनावों में दो खेमे बन गए हैं। एक हम लोग हैं जो ईमानदारी से काम कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर भ्रष्टाचारी हैं जो धमकियां और गालियां दे रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि कितनी भी गालियां और धमकी मोदी को दी जाए, मोदी सिर्फ देश की आवाज सुनता है। मैं इन धमकियों से डरने वाला नहीं हूं। साथ ही उन्होंने कहा कि तीसरे कार्यकाल में में भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर प्रहार तेज होगा।