13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeराजनीतिPM Modi: सहारनपुर में अखिलेश-राहुल पर पीएम मोदी का तंज-दो लड़कों की...

PM Modi: सहारनपुर में अखिलेश-राहुल पर पीएम मोदी का तंज-दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर से रिलीज हो गई

PM Modi: पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर अपने संकल्पों और सिद्धांतों को रखा है। साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण बीजेपी के लिए एक मिशन रहा है ना कि चुनावी घोषणा।

PM Modi: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सहारनपुर में एक जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्षी दलों पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कांग्रेस के अलावा समाजवादी पार्टी और इंडी अलायंस पर भी हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष जीत के लिए चुनाव नहीं लड़ रहे हैं बल्कि वे इसलिए चुनाव लड़ रहे हैं कि बीजेपी और एनडीए की सीटों को कम कर सकें। पीएम मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने हमेशा राजनीतिक स्वार्थ से ऊपर अपने संकल्पों और सिद्धांतों को रखा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि गरीबों का कल्याण बीजेपी के लिए एक मिशन रहा है ना कि चुनावी घोषणा। पीएम मोदी ने केन्द्र की योजनाओं के लाभ गिनाते हुए कहा कि बीजेपी ने हमेशा गरीबों के कल्याण के लिए काम किया है। बीजेपी ने गरीबों को पक्का मकान दिया। उनको शौचालय दिए और मुफ्त बिजली के कनेक्शन दिए, जिससे कि उनके जीवन से अंधेरा दूर हो सके।

मोदी पीछे हटने वाला नहीं:

पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी ही है जिसने गरीबों को मुफ्त राशन दिया और आने 5 सालों तक भी मुफ्त राशन देते रहेंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि मोदी अपने वादों से पीछे हटने वाला नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि यह मोदी की गांरटी है कि भ्रष्टाचार पर कार्यवाही जारी रहेगी। पीएम मोदी बोले कि देश को अभी और आगे लेकर जाना है। विकसित भारत के लिए अभी और काम करना है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों से पिछले बार के वोटो की संख्या से ज्यादा वोट देने की अपील करते हुए कहा कि इस बार रिकॉर्ड तोड़ दें।

विपक्ष की लड़ाई शक्ति के खिलाफ:

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि यह मां शक्ति की पूजा का स्थान है। पीएम मोदी ने कहा कि हमारा देश ऐसा है, जहां शक्ति की पूजा को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। वहीं इंडी गठबंधन के लोग खुलेआम शक्ति को चुनौती दे रहे हैं। उनका कहना है कि उनकी लड़ाई शक्ति के खिलाफ है।

पीएम मोदी ने कहा कि यह देश का दुर्भाग्य है। बता दें कि एक बार राहुल गांधी ने कहा था कि उनकी लड़ाई एक शक्ति के खिलाफ है। इस पर पीएम मोदी ने कहा था कि उनके लिए देश की सभी मां और बहनें शक्ति का स्वरूप हैं और उनकी रक्षा के लिए वे अपनी जान तक दे सकते हैं।

अखिलेश-राहुल पर पीएम मोदी का पर तंज:

पीएम मोदी ने सहारनपुर में जनसभा को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी तंज कसा। पीएम मोदी ने इन दोनों पर तंज कसते हुए कहा कि यूपी के दो लड़कों की फ्लॉप फिल्म फिर से रिलीज हो गई है। पीएम मोदी ने एक कहावत बोलते हुए कहा कि इंडी गठबंधन वाले काठ की हांड़ी को कितनी बार चढाएंगे।

पीएम मोदी ने आगे कहा कि बीजेपी के लिए सबसे पहले राष्ट है इसलिए भाजपा हमेशा राष्ट्रनीति पर चलती है। सबका साथ सबका विकास ही बीजेपी का मकसद है। आगें पीएम मोदी ने कहा कि देश के 140 करोड़ वोट की ताकत के कारण आज पूरी दुनिया में भारत की तारीफ हो रही है और डंका बज रहा है।

वोकल फॉर लोकल का नारा:

पीएम मोदी ने सहानपुर के मंच से एक बार फिर वोकल फॉर लोकल का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हम बार-बार वोकल फॉर लोकल की बात करते हैं। सहारनपुर की लकड़ी की नक्काशी की वजह से यहां के लोगों का कौशल दूर-दूर पहुँचता है। ऐसे में हम यहां के उत्पादों की बिक्री बढ़ाने के लिए एक जिला एक उत्पाद योजना लेकर आए हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular