PM Modi: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनैतिक दलों ने रैलियां और जनसभाएं करना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज शुक्रवार राजस्थान के चूरू पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला और घोषणा पत्र पर भी तंज कसा।
साथ ही पीएम मोदी ने केन्द्र सरकार की उपलब्ध्यिां भी गिनाईं। पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर तंज कसते हुए कहा कि दूसरी पार्टियां सिर्फ घोषणा पत्र जारी करती हैं। वहीं बीजेपी संकल्प पत्र लेकर आती है। बीजेपी जो कहती, वह करके दिखाती है। पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी 2019 में जो संकल्प पत्र लेकर आई थी, उनमें से ज्यादातर वादे पूरी कर चुकी है।
Table of Contents
डर रहे हैं राम का नाम आया तो:
आगे पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि बीजेपी अपने वादे पूरे करने के लिए पूरा जोर लगा देती है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा कि लोग भगवान राम का सबूत मांगत थे और अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर बन गया है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि भगवान राम और अयोध्या राम मंदिर को लेकर कांग्रेस ने एक एडवाइजरी जारी की है कि कोई इनका नाम ले तो मुंह पर ताला लगा देना। साथ ही पीएम ने कहा कि उनको डर है कि भगवान राम का नाम मुंह पर आया तो उनका राम राम ना हो जाए।
कांग्रेस खुलेआम आस्था का कर रही थी अपमान:
पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा देशहीत से ज्यादा तुष्टिकरण को महत्व दिया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने ही कोर्ट में प्रभु श्रीराम को काल्पनिक बताया है। लेकिन अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का सपना पूरा हुआ। जहां पूरा देश प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का उत्सव मना रहा था, वहीं कांग्रेस पार्टी हमारी आस्था का खुलेआम अपमान कर रही थी।
पीएम मोदी ने कहा कि लोग कहते हैं कि पिछले 10 साल में बहुत काम हुए है और लोग मोदी की चिंता भी करते हैं। आगे उन्होंने कहा कि लेकिन आपको बता दूं कि पिछले 10 साल में जो कुछ हुआ है वह तो सिर्फ ट्रेलर है। अभी तो आगे बहुत कुछ करना बाकी है। देश को लेकर हमारे बहुत सारे सपने हैं, जिन्हें पूरा करना है। अभी देश को और आगे लेकर जाना है।
PM Modi की गारंटी की चर्चा:
पीएम मोदी ने कहा कि आजकल देश में मोदी की गारंटी की चर्चा हो रही है। उन्होंने कहा कि मोदी ने जो गारंटी दी, उसे पूरा भी किया है। राजस्थान में गैस सिलेंडर के दाम कम करने को लेकर हमने राजस्थान की माताओं-बहनों को गारंटी दी थी और हमने वो गारंटी पूरी भी की है। पेपर लीक को लेकर युवाओं को जांच की गारंटी दी थी, वह भी पूरी हुई। शेखावटी और राजस्थान के किसानों की पानी की समस्या दूर की है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा हमने प्रोजेक्ट की स्वीकृति के साथ उन पर तेजी से काम भी किया है। यहां पानी लाने के लिए हरियाणा से बात की और रास्ता साफ कर दिया।
मुस्लिम परिवारों की भी बचाई है जिंदगी:
पीएम मोदी ने अल्पसंख्यकों पर बात करते हुए कहा कि तीन तलाक पर बने कानून की वजह से मुस्लिम बहनों की मदद हो रही है। मुस्लिम माताओं और बहनों कि जीवन पर खतरा तो था ही। बेटियों का जीवन भी संकट में था। पहले मुस्लिम पिता सोचता था कि बेटी को शादी करके भेज तो दिया है लेकिन दो-तीन बच्चे होने के बाद बेटी को छोड़ दिया जाएगा। ऐसे में मोदी ने मुस्लिम परिवारों की जिंदगी बचाई है और मुस्लिम महिलाओं के जीवन को भी बचाया है।
पुरानी यादें हो गईं ताजा:
पीएम मोदी ने कहा कि चुरू आकर उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई हैं। उन्होंने बताया कि इससे पहले वे 2019 में चुरू आए थे तो उस समय देश ने बालाकोट में एयर स्ट्राइक की थी। उस वक्त हमने आतंकवादियों को सबक सिखाया था। आगे पीएम मोदी ने कहा कि उस वक्त मैंने जो बात कही थी आज फिर से वही कह रहा हूं कि सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा, मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा। आगे उन्होंने विपक्षी दलों पर पलटवार करते हुए कहा कि जब ये सत्ता में थे तो हमारे सैनिकों को दुश्मन मारकर चले जाते थे लेकिन अब हम दुश्मन को घर में घुसकर मारते हैं।