29.1 C
New Delhi
Thursday, July 31, 2025
HomeराजनीतिPM Modi in Bihar : पीएम मोदी की बिहार के जमुई में...

PM Modi in Bihar : पीएम मोदी की बिहार के जमुई में अपनी पहली रैली, जंगलराज-नक्सलवाद से आरजेडी और कांग्रेस पर वार

PM Modi in Bihar : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले चरण के मतदान से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बिहार के जमुई में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।

PM Modi in Bihar : लोकसभा चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के जमुई में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित किया। जमुई में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने जंगलराज, भ्रष्टाचार और नक्सलवाद के मुद्दे पर आरजेडी एवं कांग्रेस को घेरा। उन्होंने कहा कि आज एक तरफ कांग्रेस और आरजेडी जैसी पार्टियां हैं, जिन्होंने अपनी सरकार के समय दुनिया भर में देश को बदनाम किया। वहीं, दूसरी तरफ बीजेपी और एनडीए के नेतृत्व में विकसित भारत और खुशहाल भारत का निर्माण हो रहा है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के ऐलान के बाद पीएम की बिहार में यह पहली जनसभा है।

आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव पर साधा निशाना


प्रधानमंत्री मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर हमला बोलते कहा किक जो लोग नौकरी के नाम पर जमीन लिखवा लें वे लोग बिहार का और बिहार के लोगों को भला कैसे कर सकते है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तारीफ करते हुए पीएम पीएम ने कहा कि जब नीतीश रेल मंत्री थे उस समय कोई शिकायत नहीं आई।

‘हमला करके चले जाते थे आटे के लिए तरसने वाले देश के आतंकी’

कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, उनके राज में भारत को कमजोर और गरीब देशों में गिना जाता था। वर्तमान में छोटे-छोटे देश जो आटे के लिए तरस रहे हैं, उनके आतंकी अपने देश पर हमला करते थे। उस समय कांग्रेस दूसरे देशों के पास इसकाी शिकायत करते थे। लेकिन आज मोदी के राज में ऐसा नही है।

पीएम मोदी ने चिराग पासवान को कहा ‘छोटा भाई’

रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने चिराग पासवान को छोटा भाई कहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि पूरा बिहार कह रहा है फिर एक बार मोदी सरकार। जमुई की इस धरती पर उमड़ा जनसैलाब जनता का मूड बता रहा है। भाजपा और एनडीए के पक्ष में उठी ये हुंकार बिहार के साथ ही पूरे देश में गूंज रही है।

नीतीश, सम्राट और चिराग सहित कई नेता रहे मौजूद

प्रधानमंत्री की जमुई रैली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, लोजपा रामविलास के मुखिया चिराग पासवान समेत एनडीए के सभी बड़े नेता मौजूद रहे। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार को NDA गठबंधन बहुत ही परिश्रम से एक बड़े दलदल से बाहर निकाल कर लाया है।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
overcast clouds
29.1 ° C
29.1 °
29.1 °
81 %
2.5kmh
100 %
Thu
29 °
Fri
33 °
Sat
36 °
Sun
37 °
Mon
35 °

Most Popular