Modi Cabinet: मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण समारोह के बाद मंत्रालयों को भी बंटवारा हो गया है। इस बार प्रधानमंत्री को मिलाकर कुल मंत्रियों की संख्या 72 है। इसमें 30 मंत्री कैबिनेट है। इनके अलावा 5 मंत्रियों को स्वतंत्र प्रभार बनाया गया है। वहीं, 36 सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया गया है। नई कैबिनेट में पांच अल्पसंख्यक समुदाय के नेताओं को शामिल किया गया है, लेकिन इस सरकार में किसी भी मुस्लिम नेता को जगह नहीं मिली है। आजादी के बाद केंद्र की यह पहली सरकार है, जिसके मंत्रिमंडल के गठन में किसी भी मुसलमान को प्रतिनिधित्व नहीं दिया गया। मोदी कैबिनेट 3.0 में मुस्लिम को जगह नहीं मिलने पर सियासत शुरू हो गई है और बयानबाजी हो रही है। इस बात को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मोदी सरकार पर हमला बोला है।
Table of Contents
‘सभी का सम्मान होना चाहिए’
आरजेडी नेता ने कहा कि सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे उनकी धर्म या जाति कुछ भी हो। सभी का सम्मान होना चाहिए। पटना में तेजस्वी ने कहा कि इन लोगों को उन लोगों से घृणा तो है ही। सब लोग यह बात को जानते हैं। सबको साथ लेकर चलना चाहिए, चाहे धर्म या जाति कुछ भी हो। सभी का सम्मान होना चाहिए।
बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे पीएम मोदी
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस बार पीएम मोदी बहुत कमजोर प्रधानमंत्री साबित होंगे। देश की जनता ने इस बार बीजेपी को नकार दिया है। इसलिए इस पार्टी को सिर्फ 240 सीटे ही मिली है। जनता ने एक संदेश दिया है कि हम विपक्ष के तौर पर मजबूती से उभरे हैं। सत्ता पक्ष और विपक्ष में ज्यादा सीटों का अंतर नहीं है।
मंत्रिमंडल को लेकर केंद्र पर बोला हमला
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अध्यक्ष लालू यादव के जन्मदिन पर उन्होंने कहा कि आज देश और प्रदेश के लोग बधाई दे रहे हैं। हम लोग यही चाहते हैं कि आगे भी वे ऐसे ही जनता की सेवा में लगे रहें। उन्हें सभी लोग गरीबों का मसीहा मानते हैं। इससे पहले तेजस्वी यादव ने मंत्रिमंडल में शामिल बिहार के लोगों को बड़ा विभाग नहीं दिए जाने पर केंद्र सरकार पर जोरदार निशाना साधा था।
सचिन पायलट का का भी फूटा गुस्सा
कांग्रेस के महासचिव सचिन पायलट ने भी बीजेपी पर जमकर हमला बोला। सचिन ने मोदी की तीसरे कार्यकाल की कैबिनेट को लेकर बड़ा सवाल खड़ा करते हुए कहा कि उनकी कैबिनेट में एक भी मुस्लिम चेहरा नहीं है। उन्होंने कहा कि यह बीजेपी का असली चेहरा है। सचिन ने जम्मू कश्मीर में श्रद्धालुओं की बस पर हुए आतंकियों हमले को लेकर कड़ी निंदा की है।
गिरिराज सिंह ने दिया ये जवाब
इस मुद्दे पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह से अपनी राय रखी है। एक टीवी चैनल से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि जीत कर नहीं आए तो कहां से मंत्री बनेंगे। जब हमारे प्रतिनिधि ही नहीं कोई है वह बनेंगे कैसे। अगर प्रतिनिधि होते तो निश्चित बनते। उन्होंने आगे कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी की नीतियां स्पष्ट है भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है।