Road Accident: बिहार में एक बार फिर रफ्तार का कर देखने को मिला है। प्रदेश के जमुई जिले में एक भीषण सड़क हादसा हो गया। इस दुर्घटना में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे ईंट के ढेर से टकरा गई। इस घटना में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। स्थानीय लोगों की मदद से कार का शीशा तोड़कर तीनों सवार को किसी तरह बाहर निकाला। यह दुर्घटना चकाई-देवघर मुख्य मार्ग के अंडीडीह मोड़ के पास घटी है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए जमुई भेज दिया है। बताया जाता है कि हादसे में जान गंवाने वाले तीनों लोग पटना से देवघर पूजा अर्चना करने जा रहे थे।
Table of Contents
कार के उड़ गए परखच्चे
यह हादसे इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए। घटना के बाद चंद्रमंडी पुलिस ने पूरे मामले की जानकारी मृतक के परिजनों को दी। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा। स्थानीय प्रशासन द्वारा हादसे की जांच की जा रही है।
पटना से जा रहे थे देवघर
बताया जा रहा है कि देर रात को तीनों युवक पटना से देवघर जा रहे थे। इसी दौरान अंडीडीह गांव के पास कार चला रहे युवक की आंख लग गई। इसके बाद तेज रफ्तार कार सड़क किनारे रखे ईंट से टकराते हुए पलट गई। सुबह दुर्घटना होने के कारण वे लोग काफी देर तक कार के अंदर ही फंसे रहे।
तीनों युवकों की मौके पर ही मौत
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि युवक तेज रफ्तार से कार चलते हुए देवघर की तरफ जा रहे थे। सड़क किनारे ईंट रखी हुई थी, उससे टक्कर गई और तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। ग्रामीणों ने इसकी सूचना चंद्रमंडी थाने को दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने जेसीबी और गैस कटर से गाड़ी में फंसे तीन युवकों को बाहर निकाला। उन्हें स्थानीय रेफरल अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने तीनों युवकों को मृत घोषित कर दिया।
सभी मृतक पटना के रहने वाले
पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान हो गई है। इनकी पहचान गोरेलाल यादव, अमन कुमार और संतोष कुमार यादव के रूप में की गई है। चंद्रमंडी थाने के पुलिस अधिकारी लक्ष्मण कुमार ने बताया कि सड़क हादसे में तीन युवक की मौत हो गई है। सभी पटना के रहने वाले बताए जा रहे हैं। घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है।
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर हादसा, 4 लोगों की मौत
यूपी के गाजीपुर में पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के 319 चैनेज पर डंपर और बस के बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में बस पर सवार चार लोगों की मौत हो गई और 10 यात्री घायल हो गए। मृतकों में बस ड्राइवर भी शामिल है। बरेसर थाना प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि डंपर में बस की टक्कर से हादसा हुआ। बताया जा रहा है कि बस अयोध्या से बिहार के आरा जिला को जा रही थी। इस बस में 40 लोग सवार थे। घायलों को गाजीपुर और मऊ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस के अनुसार ड्राइवर ने खड़ी डंपर में पीछे से टक्कर मारी है। यह हादसा सुबह करीब 5 बजे हुआ था।