13.1 C
New Delhi
Sunday, November 16, 2025
HomeराजनीतिLoksabha election 2024: पीलीभीत में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा—विपक्षी गठबंधनों...

Loksabha election 2024: पीलीभीत में विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी, कहा—विपक्षी गठबंधनों ने किया शक्ति और श्रीराम का अपमान

Loksabha election 2024: पीएम मोदी ने पीलीभीत में जनसभा में अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गई है और पूरे देश में शक्ति की धूम है।

Loksabha election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ताबड़तोड़ रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। पीएम मोदी आज उत्तर प्रदेश के पीलीभीत पहुंचे। पीएम मोदी ने पीलीभीत में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। बता दें कि पीएम मोदी के पिछले 10 साल के कार्यकाल में पहली बार है कि वे पीलीभीत दौरे पर पहुंचे। पीएम मोदी के पीलीभीत पहुंचने पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। वहीं बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने पीएम मोदी को एक बांसुरी भेंट की। प्रधानमंत्री मोदी ने यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी दलों पर हमला बोला। पीएम मोदी ने शक्ति और राम मंदिर को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा।

पीएम मोदी ने दी नवरात्रि की शुभकामनाएं:

पीएम मोदी ने पीलीभीत में जनसभा में अपने संबोधन की शुरुआत भारत माता की जय के नारे के साथ की। इसके बाद पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों को नवरात्रि और हिंदू नववर्ष की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि चैत्र नवरात्रि आज से शुरू हो गई है और पूरे देश में शक्ति की धूम है। देश में हर कोई शक्ति की भक्ति में डूबा हुआ है। लोग शक्ति की उपासना कर रहे हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने लोगों को बैसाखी की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कुछ ही दिनों में बैसाखी भी आने वाली है।

शक्ति के अपमान पर साधा विपक्ष पर निशाना:

पीएम मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला। इस दौरान पीएम मोदी ने शक्ति वाले बयान पर विपक्ष पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि पीलीभीत की धरती मां यशवंतरी देवी का आशीर्वाद है। साथ ही उन्होंने कहा कि यहां की धरती मां गोमती का उद्गम स्थल भी है।

विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि आज नवरात्रि के पहले दिन वे लोगों को याद दिला रहे हैं कि कैसे कांग्रेस ने शक्ति का अपमान किया। इंडी गठबंधन ने शक्ति को खत्म करने की कसम खाई है। पीएम मोदी ने कहा कि जिस शक्ति की देश में पूजा हो ही है, उसी शक्ति का कांग्रेस ने अपमान किया है। कांग्रेस के नेता उस शक्ति को उखाड़कर फैंकने की बात कर रहे हैं, जिस शक्ति के आगे हम अपना सिर झुकाते हैं।

विपक्ष ने भगवान श्रीराम का भी किया अपमान:

शक्ति के अलावा पीएम मोदी ने राम मंदिर के मुद्दे को लेकर भी विपक्ष पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्ष ने राम मंदिर का आमंत्रण ठुकराया और भगवान श्रीराम का भी अपमान किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि उन लोगों को विपक्ष ने पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया, जो राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल हुए थे। पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस ने लाख कोशिशें की राम मंदिर ना बन पाए लेकिन देश के लोगों ने पाई-पाई देकर भगवान श्रीराम का भव्य मंदिर बनवा दिया।

इसके बाद जब मंदिर वालों ने विपक्ष के गुनाहों को नजरअंदाज करते हुए प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भेजा तो उसे ठुकरा दिया। इसके साथ ही पीएम मोदी ने कांग्रेस के घोषणा पत्र पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका घोषणापत्र मुस्लिम लीग का घोषणापत्र लग रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन साजिश रच रहा है भारत को बांटने की। सीएए को लेकर सपा और कांग्रेस विरोध कर रही है।

बीजेपी ने गन्ना किसानों की परेशानी कम की:

पीएम मोदी ने किसानों की बात करते हुए कहा कि आपसे अच्छा कौन जान सकता है कि समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने कैसे गन्ना किसानों उनके ही पैसों के लिए तरसाया। लेकिन बीजेपी की सरकार ने किसानों के लिए पूरी ताकत से काम किया और गन्ना किसानों की परेशानियों को कम किया। बीजेपी की सरकार के दौरान यहां कई चीनी मिलें खुली हैं और कई मिलों का विस्तार हुआ है। बीजेपी की सरकार लगातार किसानों के लिए काम कर रही है।

किसानों के खातों में पहुंचाया पैसा:

पीएम मोदी ने कहा कि यहां 10 साल पहले किसानों की क्या हालत थी सब जानते हैं। यहां किसानों पर लाठीचार्ज किया जाता था और यूरिया की कालाबाजारी होती थी। दुनिया में यूरिया की बोरी 2 हजार रुपए की मिलती है लेकिन बीजेपी सरकार उसे तीन सौ रुपए से भी कम देती है। अब किसानों को सम्मान निधि मिल रही है और उनका पैसा सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा है। पीलीभीत के किसानों के बैंक अकाउंट में 850 करोड़ रुपये पहुंचे हैं।

- Advertisement - Advertisement - Yatra Swaaha
RELATED ARTICLES
New Delhi
fog
13.1 ° C
13.1 °
13.1 °
82 %
2.1kmh
0 %
Sun
27 °
Mon
27 °
Tue
27 °
Wed
27 °
Thu
27 °

Most Popular