LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 में पार्टी के प्रत्याशियों के लिए पीएम मोदी देशभर में चुनावी रैलियां कर रहे हैं। आज सोमवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ओडिशा के बेहरामपुर पहुंचे। यहां पीएम मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। पीएम मोदी ने बेहरामपुर की चुनावी जनसभा के दौरान विपक्ष पर जमकर हमला बोला।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने भविष्यवाणी कर दी कि 4 जून को नतीजे आने के बाद 6 जून को ओडिशा में बीजेपी का सीएम उम्मीदवार घोषित कर दिया जाएगा। बेहरामपुर में चुनावी जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि बीजेपी जो कहती है, वही करके दिखाती है। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद बीजेपी सरकार की सभी घोषणाओं को राज्य में लागू किया जाएगा।
Table of Contents
ओडिशा में 2 यज्ञ एकसाथ हो रहे:
पीएम मोदी ने बेहरामपुर में कहा कि इस बार 2 यज्ञ ओडिशा मेंं एकसाथ हो रहे हैं एक यज्ञ देश में भारत को मजबूत सरकार बनाने के लिए हो रहा है। वहीं दूसरा यज्ञ ओडिशा मेंं बीजेपी की सरकार बनाने के लिए हो रहा है। इसके साथ ही पीएम मोदी ने ओडिशा बीजेपी को बधाई देते हुए कहा कि यहां के युवाओं, माता-बहनों, ओडिशा की आकांक्षाओं को
ध्यान में रखते हुए ओडिशा बीजेपी ने विजनरी संकल्प पत्र जारी किया है। पीएम मोदी ने कहा कि सब जानते हैं कि बीजेपी जो कहती है वो करके दिखाती है। ऐसे में ओडिशा में बीजेपी की सरकार बनने के बाद संकल्प पत्र में की गई घोषणाओं को पूरी शक्ति से लागू करेंगे।
6 जून को तय हो जाएगा बीजेपी का सीएम उम्मीदवार:
पीएम मोदी ने ओडिशा की मौजूदा बीजेडी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजू जनता दल सरकार की एक्सपायरी डेट 4 जून लिखी हुई है। पीएम ने कहा कि आज 6 मई है और अगले माह 6 जून को ओडिशा में बीजेपी का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार तय होगा।
वहीं 10 जून को भुवनेश्वर में बीजेपी के सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। पीएम मोदी ने कहा कि वह ओडिशा के लोगों को बीजेपी सरकार के सीएम के शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने आए हैं। विपक्ष पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि बीजेडी ओडिशा में अस्त है और कांग्रेस पस्त है। वहीं बीजेपी को लेकर लोग आश्वस्त हैं। उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी यहां लोगों की उम्मीदों का नया सूरज बनकर आई है।
बीजेडी के छोटे-छोटे नेताओं के बड़े-बड़े बंगले:
पीएम मोदी ने ओडिशा में फैले भ्रष्टाचार को लेकर ओडिशा की मौजूदा सरकार पर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि ऐसा क्यों है कि बीजेडी के छोटे—छोटे नेताओं के भी बड़े—बड़े बंगले हैं। ओडिशा में डॉक्टरों की कई सीटें खाली पड़ी हैं। पीएम मोदी ने कहा कि जब केन्द्र सरकार ओडिशा के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त धन उपलब्ध करा रही है तो ऐसा क्यों हो रहा है। यहां छात्र अपने शैक्षिक पाठ्यक्रम भी पूरा नहीं कर पा रहे हैं।
इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि 10 हजासर करोड़ रुपए जल जीवन मिशन के तहत केन्द्र सरकार ने ओडिशा को दिए लेकिन उन पैसों को बीजेडी सरकार सही तरीके से खर्च नहीं कर पाई। गांवों में सड़कें बनाने के लिए भी सरकार ने पैसे भेजे लेकिन फिर भी यहां की सड़कों की हालत बिल्कुल खराब है। फ्री चावल के लिए दिल्ली से केन्द्र सरकार पैसे भेजती है लेकिन यहां की सरकार अपनी फोटो उस योजना पर चिपका देती है।
बीजेपी 25 लाख बहनों को बनाएगी लखपति दीदी:
पीएम मोदी ने बेहरामपुर की जनसभा में कहा कि महिला सशक्तिकरण के लिए बीजेपी सरकार प्रतिबद्ध है। पीएम ने कहा कि यहां की महिलाओं को ओडिशा बीजेपी की सुभद्रा योजना आर्थिक रूप से सशक्त बनाएगी। इसके साथ ही यहां स्वयं सहायता समूहों की 25 लाख बहनों को ओडिशा बीजेपी ने लखपति दीदी बनाने का संकल्प लिया है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए कहा कि ओडिशा की मिट्टी में जन्मी बेटी को बीजेपी ने बहुत गौरव से देश का सबसे बड़ा पद दिया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि ओडिशा के विकास के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू बहुत बारीक—बारीक चीजें बताती हैं।