LokSabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी आज लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए पश्चिम बंगाल के मालदा पहुंचे। यहां उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए खुद का बंगाल से एक जुड़ाव बताया। उन्होंने कहा कि वह बंगाल से ऐसा नाता रखता हैं जैसे वह पहले जन्म में बंगाल में पैदा हुए थे या शायद अगले जन्म में पैदा होना है।
साथ ही मोदी ने राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस पर कड़ा हमला बोला। टीएमसी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी ने कमिशन के चक्कर में हजारों परिवारों की नौकरी छीन ली। जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने विरासत टैक्स और आरक्षण के मुद्दे पर भी विपक्ष को घेरा।
Table of Contents
TMC वाले विकास कार्य में चाहते हैं कमीशन:
प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी तृणमूल कांग्रेस,पर कड़ा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि टीएमसी वाले विकास कार्यों में कमिशन चाहते हैं। उन्होंने कहा कि मालदा का आम और मखाना दुनिया भर में प्रसिद्ध है। हर कोई इसे चाहता है और हम चाहते हैं कि यहाँ एक फूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री लगे जिससे यहां के किसानों की आय बढ़े, लेकिन TMC के लोग इसमें भी अपना कमीशन चाहते हैं।
कमीशन के चक्कर परिवारों की नौकरी छीनीं:
चुनावी रैली में प्रधानमंत्री ने शिक्षकों की नौकरी का मुद्दा उठाते हुए TMC पर निशाना साधा| पीएम मोदी ने कहा कि प्रदेश के 26, 000 परिवारों की नौकरी तृणमूल कांग्रेस ने अपने कमीशन के लालच में छीन ली। आज भ्रष्टाचार के बिना बंगाल में कोई काम नहीं होता।
बंगालियों के योगदान को किया याद:
अपनी रैली के दौरान मोदी ने भी देश के लिए बंगालियों द्वारा दिए गए योगदान को भी याद किया। उनका कहा कि बंगालियों ने भारत के विकास में चाहे वह दर्शन हो या आध्यात्मिक हमेशा हर क्षेत्र में नेतृत्व किया है। बंगालियों ने देश के लिए अपनी जान भी दी है। लेकिन पहले लेफ्ट ने बंगाल को विकसित नहीं करने दिया, फिर TMC की स्थापना से विकास के नाम पर कुछ नहीं होता है और अगर कुछ होता है भी तो वह सिर्फ भ्रष्टाचार है।
कांग्रेस आपकी संपत्ति को बांटने की तैयारी में:
पीएम ने विरासत टैक्स के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े हाथों लिया और जनता से कहा कि भले ही यह घोषणा कांग्रेस ने की हो , लेकिन टीएमसी वाले भी इस पर चुप्पी साधे हुए हैं| ये लोग चुपचाप कांग्रेस की नीतियों का समर्थन कर रहे हैं। कांग्रेस अब आपकी संपत्ति को आपसे लेकर बांटने की बात कर रही है, जबकि टीएमसी बंगलादेशी घुसपैठियों को बंगाल में लाकर बसा रहे हैं|
अब सही और गलत का फैसला आपको ही करना होगा| मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस आपके मरणोपरांत आपकी संपत्ति पर 55% टैक्स लगाने की योजना बना रही है यानी आपके बेटे बेटियों को आपके जीवन भर की आय नहीं मिलेगी। यह सम्पति आपके परिवार को ना मिलकर कांग्रेस सरकार दवारा जब्त कर ली जाएगी ।
आज पूरा देश कह रहा है कि कांग्रेस जनता को जीते जी तो लूट ही रही थी अब वह जिंदगी के बाद भी लूटने में कोई कसार नहीं छोड़ेगी| यही नहीं कांग्रेस पार्टी एससी-एसटी आरक्षण को भी कम करने के लिए तैयार है। कांग्रेस पूरे देश में कर्नाटक मोड लागू करने की तैयारी कर रही है।
विकासशील भारत के लिए बीजेपी को दें वोट:
प्रधानमंत्री मोदी पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से कहा कि वह उनसे अनुरोध करते हैं कि यहां से जाने के बाद वे हर घर में जाकर कहें कि मोदी ने उनको जय श्री राम कहा है। उन्होंने यह भी कहा कि आपको बीजेपी के चुनाव चिन्ह के सामने बटन दबाना है ताकि हम एक बार फिर जीत सकें। बीजेपी आपके एक -एक वोट से विकसित भारत बनाएगा।