17.1 C
New Delhi
Sunday, November 24, 2024
HomeराजनीतिLokSabha election 2024: गया में आरजेडी पर बरसे पीएम मोदी, कहा-बिहार को...

LokSabha election 2024: गया में आरजेडी पर बरसे पीएम मोदी, कहा-बिहार को सिर्फ जंगलराज और भ्रष्टाचार दिया

LokSabha election 2024: पीएम मोदी ने बिहार के गया में एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के समर्थन में चुनावी जनसभा की। इस जनसभा में पीएम मोदी आरजेडी और इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आरेजडी बिहार में जंगलराज का चेहरा है।

LokSabha election 2024: लोकसभा चुनावों के मद्देनजर पीएम मोदी देश में चुनावी रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। आज पीएम मोदी बिहार के चुनावी दौरे पर हैं। पिछले 13 दिनों में पीएम मोदी तीसरी बार बिहार दौरे पर गए हैं। पीएम मोदी ने बिहार के गया में एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के समर्थन में चुनावी जनसभा की। इस जनसभा में पीएम मोदी आरजेडी और इंडी गठबंधन पर जमकर बरसे। उन्होंने कहा कि आरेजडी बिहार में जंगलराज का चेहरा है।

साथ ही उन्होंने कहा कि आरजेडी ने बिहार में सिर्फ जंगलराज और भ्रष्टाचार, ये दो चीजें ही दी हैं। वहीं इंडी गठबंधन पर वार करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि घमंडिया गठबंधन ने तुष्टिकरण के लिए अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकरा दिया।

लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा क्या:

पीएम मोदी ने आरजेडी पर हमला बोलते हुए कहा कि आरजेडी के राज में किडनैपिंग और फिरौती उद्योग बन गया था। नक्सली हिंसा में गया और अन्य इलाके जल रह थे। कई परिवारों को बिहार से पलायन के लिए मजबूर किया गया। पीएम मोदी ने तंज कसते हुए कहा कि क्या लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा। साथ ही उन्होंने कहा कि लालटेन वाले ना तो आपको आधुनिक युग में जाने देंगे और ना ही लालटेन से मोबाइल चार्ज होगा।

गर्मी कितनी भी हो ज्यादा से ज्यादा वोट करना:

पीएम मोदी ने गया में चुनावी जनसभा के दौरान एनडीए उम्मीदवार जीतन राम मांझी के लिए वोट देने की अपील की। पीएम मोदी ने जीतन राम मांझी के लिए वोट मांगते हुए कहा कि 19 अप्रैल को कितनी भी गर्मी हो लेकिन वोट ज्यादा से ज्यादा करना है। पीएम मोदी ने कहा कि ये काम मेरा है, जीतन राम मांझी का नहीं। पीएम मोदी ने आगे कहा कि आप लोगों को घर—घर जाना है और मेरा प्रणाम पहुंचा देना और कहना मोदी जी आए थे। बता दें कि गया में लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण में मतदान होगा।

राम मंदिर पर भी सियासत कर रहा घमंडिया गठबंधन:

पीएम मोदी ने आगे कहा कि वह देश के लिए जो संकल्प लेकर चलते हैं, उन्हें पूरा करते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि अभी तक बीजेपी सरकार ने जो काम किया है, वह सिर्फ ट्रेलर है, अभी तो देश और बिहार के लिए बहुत कुछ करना शेष है। पीएम मोदी ने कहा कि यह चुनाव दल का नहीं बल्कि देश का है। पीएम मोदी ने इंडी गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि एक तरफ वो लोग हैं जो देश की संस्कृति पर गर्व करते हैं।

वहीं दूसरी तरफ ऐसे लोग हैं जो हमारी आस्था को नीचा दिखाने की कोशिश कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि रामनवमी पर कल अयोध्या में रामलला के माथे पर सूर्य की किरणें विशेष अभिषेक करेंगी लेकिन घमंडिया गठबंधन को राम मंदिर से भी परेशानी है। ये लोग राम मंदिर पर भी सियासत कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि एक खास समुदाय के लिए उन्होंने राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण भी ठुकरा दिया। ये ना तो हमारी परंपरा है और ना ही देश के संस्कार।

सनतान को डेंगू—मलेरिया कहते हैं:

पीएम मोदी ने इस दौरान कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के एक नेता खुलेआम हिंदू धर्म की शक्ति का विनाश करने की बात कहते हैं। उन्होंने आगे कहा कि शक्ति का विनाश कोई कर सकता है क्या और जो विनाश करना चाहते हैं उनका क्या होगा। पीएम मोदी ने कहा एक दूसरे साथी सनातन को डेंगू, मलेरिया कहते हैं। यह सनातन और हमारे ऋषि मुनियों का अपमान है। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि घमंडिया गठबंधन के पास ना तो कोई विचारधारा है और ना ही कोई विजन।

RELATED ARTICLES
New Delhi
haze
17.1 ° C
17.1 °
17.1 °
72 %
0kmh
2 %
Sat
22 °
Sun
28 °
Mon
28 °
Tue
28 °
Wed
27 °

Most Popular