12.1 C
New Delhi
Monday, December 23, 2024
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: पीएम मोदी बोले-कांग्रेस ने असम को अपने पंजों में...

LokSabha Election 2024: पीएम मोदी बोले-कांग्रेस ने असम को अपने पंजों में जकड़ रखा था, अब वह पंजा खुल गया

LokSabha Election 2024: असम के नलबाड़ी में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सियासी फायदे के लिए कांग्रेस ने असम को अपने पंजों में जकड़ रखा था।

LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पीएम मोदी अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के समर्थन में देशभर मे रैलियां और जनसभाएं कर रहे हैं। बुधवार (17 अप्रैल) को पीएम मोदी असम और त्रिपुरा दौरे पर हैं। असम के नलबाड़ी में पीएम मोदी ने एक चुनावी रैली को संबोधित किया।

इस दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि सियासी फायदे के लिए कांग्रेस ने असम को अपने पंजों में जकड़ रखा था। उन्होंंने कहा कि कांग्रेस ने ऐसा इसलिए किया ताकि उनके लिए भ्रष्टाचार और लूट के रास्ते खुल रहें लेकिन अब यह पंजा खुल गया है। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने असम में सिर्फ समस्याएं दी हैं।

रामलला के सूर्य तिलक से जुड़ने का आह्वान:

अयोध्या के राम मंदिर में आज राम नवमी के अवसर पर रामलला का सूर्य तिलक किया गया। वहीं पीएम मोदी जिस समय असम में जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस सयम रामलला का सूर्य तिलक हो रहा था। इस दौरान पीएम मोदी ने जनसभा में आए लोगों से उनके मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर रामलला के सूर्य तिलक कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान किया। पीएम मोदी की बात मानकर लोगों ने अपने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। वहीं पीएम मोदी ने जनसभा के बाद हेलीकॉप्टर में अपने टैबलेट पर रामलला का सूर्य तिलक देखा।

3 करोड़ महिलाओं को बनाएंगे लखपति दीदी:

पीएम मोदी ने कहा कि उनकी सरकार की योजनाओं में कोई भेदभाव नहीं होता, सबको योजनाओं का समान लाभ मिलता है। साथ ही उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार देश के हर नागरिक को योजनाओं को लाभ देगी, जो उन योजनाओं के पात्र हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि आपका बेटा मोदी 70 साल से ऊपर के बुजुर्गों की सेवा करेगा।

बुजुर्गों को 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलेगी। साथ ही उन्होंने कहा कि सोलर पैनल कम दाम पर दिए जाएंगे ताकि आपके बिजली का बिल जीरो आ सके। पीएम मोदी ने आगे कहा कि उनकी सरकार का लक्ष्य है कि देश की 3 करोड़ महिलाओं को लखपति दीदी बनाएं।

नीयत सही तो नतीजे सही:

पीएम मोदी ने किसानों के लिए कहा कि एनडीए सरकार ने किसानों को लाभ देने के लिए खरीफ की फसलों का एमएसपी बढ़ाया है। साथ ही उन्होंंने कहा कि किसानों के लाभ के लिए बीजेपी की सरकार सभी योजनाओं को जारी रखेगी।

उन्होंने कहा कि जब नीयत सही होती है तो नतीजे भी सही आते हैं और असम का विकास इस बात का सबूत है। पीएम ने आगे कहा कि तीन तलाक की टेंशन से मुस्लिम बहनों को मुक्ति दिलाई। तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बहनों और उनके परिवारों की मदद की।

असम में देश की बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी:

पीएम मोदी ने जनसभा में कहा कि उन्होंने देश की सबसे बड़ी सेमीकंडक्टर फैसिलिटी का शिलान्यास कुछ ही दिन पहले असम में किया था। पीएम ने कहा कि इस फैसिलिटी से 15 हजार से ज्यादा युवाओं को रोजगार मिलेगा। पीएम मोदी ने इसे ऐतिहासिक शुरुआत बताया।

साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि अगर वो लोग कांग्रेस को वोट देंगे तो केन्द्र में कांग्रेस की सरकार नहीं बनेगी। लेकिन बीजेपी को दिया गया पोट भारत को विकसित बनाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि साफ दिखाई दे रहा है कि 4 जून को क्या नतीजा होने जा रहा है।

नॉर्थ ईस्ट भी मोदी की गारंटी का गवाह:

पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस ने जो 60 साल में नहीं किया, वह बीजेपी ने 10 साल में कर दिखाया। पीएम मोदी ने आगे कहा कि पूरे देश में मोदी की गारंटी की चर्चा है और नॉर्थ ईस्ट भी मोदी की गारंटी का गवाह है। कांग्रेस ने तो नॉर्थ ईस्ट को सिर्फ समस्याएं ही दी हैं लेकिन बीजेपी ने पूर्वोत्तर को गले लगाकर यहां संभावनाओं का स्रोत बना दिया।

पीएम मोदी ने कहा कि वह 2014 में एक उम्मीद लेकर लोगों के बीच आए थे और अब 2019 में वह एक विश्वास लेकर आए हैं। उन्होंने कहा कि असम में मोदी गारंटी लेकर आया है और मोदी की गारंटी पूरी होती है।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
82 %
3.1kmh
40 %
Mon
19 °
Tue
22 °
Wed
23 °
Thu
23 °
Fri
21 °

Most Popular