LokSabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपने पार्टी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करने पीएम मोदी आज अलीगढ़ पहुंचे। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी को अलीगढ़ का ताला प्रतीक स्वरूप देकर उनका स्वागत किया। पीएम मोदी ने अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
इस दौरान पीएम मोदी ने अलीगढ़ के बीजेपी प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस लोकसभा सीट पर भाजपा प्रत्याशी अनूप वाल्मीकि के लिए जनता से वोट की अपील की। इनके अलावा मंच पर सीएम योगी,मंत्री असीम अरूण, एमएलसी तारिक मंसूर, महापौर प्रशांस सिंघल के साथ अलीगढ़ के विधायक मौजूद थे।
Table of Contents
विकसित भारत की चाबी जनता के पास:
पीएम मोदी ने अलीगढ़ के नुमाइश ग्राउंड में जनसभा में आए लोगों को राधे राधे कहकर अपने संबोधन की शुरुआत की। पीएम मोदी ने कहा कि जब वह पिछली बार अलीगढ़ आए थे तो उन्होंने यहां की जनता से कांग्रेस के भ्रष्टाचार, परिवारवाद और तुष्टिकरण की फैक्ट्री पर ताला लगाने को कहा था।
पीएम मोदी ने कहा कि जनता ने ऐसा मजबूत ताला लगाया कि दोनों शहजादों को आज तक इसकी चाबी नहीं मिली। पीएम मोदी ने संबोधन में जनता से कहा कि विकसित भारत और अच्छे भविष्य की चाबी जनता के पास ही है। पीएम मोदी ने कहा कि अब समय आ गया है देश को गरीबी मुक्त, भ्रष्टाचार मुक्त परिवारवादी राजनीति से मुक्त कराने का। उन्होंने आगे कहा कि इन सबके लिए बार फिर मोदी सरकार जरूरी है।
दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती सपा सरकार का ट्रेडमार्क था:
पीएम मोदी ने आगे कहा कि देश से बढ़कर कुछ नहीं होता है। यह लोकसभा चुनाव देश का महत्वपूर्ण चुनाव है। ऐसे में सुबह धूप निकलने से पहले और जलपान से पहले आपको वोट डालने जाना चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू कश्मीर में अलगाववादी पहले हमारे फौजियों पर पत्थर फेंकते थे और आर्टिकल 370 के नाम पर शान से जीते थे।
अब इन सब पर पूरी तरह से रोक लग गई है। वहीं समाजवादी सरकार पर निशाना साधते हुए पीएम मोदी ने कहा कि दंगे, हत्या, गैंगवार और फिरौती सपा सरकार की पहचान थी। यही उनका ट्रेडमार्क बन गया था। लेकिन जब से योगी सरकार आई है तो यहां अपराधियों की हिम्मत नहीं कि वह आम नागरिकों का चैन बिगाड़ सकें।
कांग्रेस और सपा ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की:
पीएम मोदी ने कांग्रेस और सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि सपा और कांग्रेस जैसी पार्टियों ने हमेशा सिर्फ तुष्टिकरण की ही राजनीति की है। इन पार्टियों ने मुसलमानों के आर्थिक और सामाजिक उत्थान के लिए कुछ नहीं किया। साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि जब भी मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं तो इन विपक्षी पार्टियों के बाल खड़े हो जाते हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि पसमांदा मुसलमानों को मजबूर कर दिया उनके हालात पर जीने के लिए और ऊपर के लोगों ने मलाई खाई। आगे उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन वाले इतनी निराशा में हैं कि इनका हौंसला ही नहीं बचा भविष्य की ओर देखने का। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग जनता से छलावा करते हैं। कहते हैं कि मोदी विकसित भारत और दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक ताकत बनने की बात क्यों करता है।
हज कोटा बढ़ा, वीजा नियमों को भी आसान बनाया:
पीएम मोदी ने तीन तलाक के कानून की बात करते हुए कहा कि कितनी ही बेटियों का जीवन तीन तलाक की वजह से तबाह हो गया था। मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर मुस्लिम बेटियों और बहनों का जीवन सुरक्षित बनाया है। साथ ही उन्होंने कहा कि आज भारत का हज कोटा बढ़ा है और वीजा नियमों को भी आसान बना दिया गया है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि 10 साल में जो किया वह तो सिर्फ ट्रेलर है अभी तो देश के लिए बहुत कुछ करना बाकी है।
INDI गठबंधन की नजर अब आपकी कमाई पर:
पीएम मोदी ने कहा कि अब कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजरें लोगों की कमाई पर है। राहुल गांधी पर हमला करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस के शहजादे कहते हैं कि अगर उनकी सरकार आई ते इस बात की जांच कराएंगे कि किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है और कौन कितना कमाता है। साथ ही पीएम ने यह भी कहा कि वह तो यह भी कहते हैं कि इस संपत्ति को सरकार अपने कब्जे में लेकर सबको बांट देगी।
पीएम मोदी ने कहा कि यह बात उनके मेनिफेस्टो कह रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अब इंडी गठबंधन की नजरे हमारी माताओं बहनों के मंगलसूत्र और उनके संपत्ति छीनने पर है। पीएम मोदी ने इसे माओवादी सोच बताते हुए कहा कि पहले से ऐसी सोच ने कितने ही देशों को बर्बाद कर दिया है और अब इंडी गठबंधन इस नीति को भारत में लागू करना चाहता है। यह लोगों की मेहनत की कमाई और संपत्ति पर पंजा मारना चाहते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि इनके पास इतनी अकूत संपत्ति है तो उसमें से उन्होंने देश के किसी गरीब को कभी कुछ दिया है।
कांग्रेस नहीं बना सकी डिफेंस कॉरिडोर:
पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि आजादी के बाद कांग्रेस ने सेना की हर खरीद में घोटाले किए लेकिन यहां डिफेंस कॉरिडोर नहीं बना सकी। आगे पीएम ने कहा कि बीजेपी के कारण अब यूपी आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है।
पीएम मोदी ने योगी सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि जो लोग सिर्फ बुलडोजर से योगी सरकार की पहचान करते हैं उन्हें बता दें कि यूपी में अकेले योगी जी के कालखंड में जितना विकास हुआ है उतना आजादी के बाद अब तक नहीं हुआ था|