12.1 C
New Delhi
Friday, January 2, 2026
HomeराजनीतिLokSabha Election 2024: अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, कहा-तीसरी बार...

LokSabha Election 2024: अमित शाह ने गांधीनगर से भरा नामांकन, कहा-तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने का चुनाव

LokSabha Election 2024: अमित शाह ने अपना नामांकन गुजरात की गांधी नगर सीट से दाखिल किया। गांधीनगर में मतदान लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को होगा। नामांकन दाखिल करने के समय अमित शाह के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।

LokSabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता और केन्द्रीय मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। अमित शाह ने अपना नामांकन गुजरात की गांधी नगर सीट से दाखिल किया। गांधीनगर में मतदान लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को होगा। नामांकन दाखिल करने के समय अमित शाह के साथ गुजरात के सीएम भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे।

नामांकन दाखिल करने के बाद अमित शाह ने कहा कि आज उन्होंने गांधीनगर सीट से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि यह उनके लिए गर्व का विषय है कि लालकृष्ण आडवाणी, अटल बिहारी वाजपेयी जैसे दिग्गज नेताओं ने इस सीट का प्रतिनिधित्व किया है। इसके साथ ही यह भी गर्व की बात है कि पीएम मोदी खुद इस सीट से मतदाता हैं।

बूथ कार्यकर्ता से पहुंचा संसद तक:

अमित शाह ने आगे कहा कि जिस सीट से बीजेपी के दिग्गज नेताओं ने प्रतिनिधित्व किया, उसी सीट से बीजेपी ने उन्हें प्रतिनिधित्व करने का मौका दिया है। अमित शाह ने आगे कहा कि वह गांधीनगर सीट से 30 साल तक विधायक और सांसद रहे हैं। इस दौरान क्षेत्र की जनता ने उन्हें अपार प्यार और सपोर्ट दिया।

साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस सीट से एक बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचे हैं। आगे उन्होंने कहा कि जब नरेन्द्र मोदी यहां मुख्यमंत्री रहे उस दौरान और बाद में उनके प्रधानमंत्री बनने के बाद भारतीय जनता पार्अी ने यहां ढेर सारे काम किए हैं। अमित शाह ने बताया कि 22 हजार करोड़ से ज्यादा के काम पिछले 5 साल में गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र में हुए हैं।

जनता ने किया हमेशा सपोर्ट:

अमित शाह ने आगे कहा कि गांधीनगर लोकसभा क्षेत्र की जनता ने उन्हें हमेशा सपोर्ट किया है और बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि जब—जब वे यहां पार्टी या खुद के लिए वोट मांगने आए हैं तो यहां की जनता ने उन्हें हमेशा से मन से आशीर्वाद दिया और बहुमत के साथ विजयी बनाया है।

बता दें कि गुजरात में लोकसभा की कुल 26 सीटें हैं और सभी सीटों पर एक ही दिन मतदान होगा। गुजरात की सभी 26 सीटों पर लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होगा। वहीं इसके नतीजे देश की सभी 543 लोकसभा सीटों के साथ 4 जून को आएंगे।

तीसरी बार नरेन्द्र मोदी को पीएम बनाने का चुनाव:

अमित शाह ने कहा कि इस बार का चुनाव नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार देश का प्रधानमंत्री बनाने का चुनाव है। इसके साथ ही अमित शाह ने गांधीनगर की जनता से अपील करते हुए पीएम मोदी को एक बार फिर देश का पीएम बनाने में योगदान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश को समृद्ध बनाने के साथ इसे सुरक्षित भी किया है।

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने देश के करोड़ों लोगों के जीवन में नई आशा का पुर्नजीवित करने के साथ नया उत्साह भरने का भी काम किया है। अमित शाह ने कहा कि इस बार 400 पार के साथ पूरा देश नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने के लिए उत्साहित है।

हर जगह मोदी-मोदी के नारे:

अमित शाह ने कहा कि चुनाव की घोषणा से पहले और घोषणा के बाद वह देश के हर कोने में गए हैं और हर जगह बीजेपी कार्यकर्ताओं का स्वागत मोदी—मोदी के नारों के साथ होता है। इस दौरान अमित शाह ने विपक्ष पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा कि पिछले 10 सालों में मोदी सरकार ने यूपीए सरकार के गड्ढे भरने का काम किया है। अब मोदी सरकार अगले 5 साल में विकसित भारत की नींव डालने का कार्य करेगी।

2019 में दर्ज की थी शानदार जीत:

2019 के लोकसभा चुनावों में अमित शाह ने गांधीनगर सीट से शानदार जीत हासिल की थी। उन्हें 2019 के चुनावों में 8 लाख 90 हजार से ज्यादा वोट मिले थे। 2019 के चुनावों में अमित शाह के सामने कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. सीजे चावड़ा खड़े थे। कांग्रेस प्रत्याशी को करीब 3 लाख वोट मिले थे। ऐसे में अमित शाह ने 2019 का लोकसभा चुनाव करीब 5 लाख 50 हजार से भी अधिक वोटों से जीता था।

RELATED ARTICLES
New Delhi
mist
12.1 ° C
12.1 °
12.1 °
87 %
2.1kmh
40 %
Fri
21 °
Sat
21 °
Sun
22 °
Mon
23 °
Tue
20 °

Most Popular