Lok Sabha Elections : लोकसभा चुनाव 2024 के पहले और दूसरे चरण की वोटिंग हो गई है। तीसरे चरण के लिए आज 12 राज्यों की 93 लोकसभा सीटों के लिए मतदान हो रहा है। इस चरण में कुल 1331 प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होगा। वैसे तो मतदान का समय सुबह सात से शाम छह बजे तक है, लेकिन कुछ क्षेत्रों में मतदान का समय अलग-अलग तय किया गया है। वोटिंग सेंटरों पर गर्मी को ध्यान में रखते हुए छाया के लिए टेंट की व्यवस्था होगी। इसके साथ ही ठंडा पानी भी उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर का इंतजाम होगा।
Table of Contents
93 सीटों पर 1,352 उम्मीदवार
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में कल 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान होने जा रहा है। इस चरण में 1,352 उम्मीदवारों की किस्तम का फैसला होगा। तीसरे चरण के उम्मीदवारों में 1,229 पुरुष और 123 महिलाएं हैं। गोवा की 2, गुजरात की 25, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 11, उत्तर प्रदेश की 10, मध्य प्रदेश की 9, छत्तीसगढ़ की 7, बंगाल की 4,बिहार की 5, असम की 4, दमन और दीव की दो सीट पर मतदान होगा।
अमित शाह और शिवराज सिंह सहित इन दिग्गज की किस्मत दाव पर
केंद्रीय मंत्री अमित शाह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, दिग्विजय सिंह, सांसद डिंपल यादव और सुप्रिया सुले समेत कई दिग्गज नेता का भविष्य दाव पर है। कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी पश्चिम बंगाल की बहरामपुर सीट से मैदान में है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव मैनपुरी से चुनाव लड़ रही है। केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी कर्नाटक के धारवाड़ से और उद्योगपति पल्लवी डेम्पो भाजपा के टिकट पर दक्षिण गोवा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। ऑल इंडिया यूनाइटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (एआईयूडीएफ) के अध्यक्ष बदरुद्दीन अजमल असम के धुबरी से मैदान में ताल ठोक रहे है।
बीजेपी के उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर
एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स के अनुसार, तीसरे चरण में उम्मीदवारों के पास औसतन 5.66 करोड़ रुपये की संपत्ति आंकी गई है। बीजेपी के उम्मीदवार सबसे ज्यादा अमीर हैं, जिनकी औसत संपत्ति 44.08 करोड़ रुपए है। वहीं समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों के पास औसत संपत्ति 42.93 करोड़ रुपए है। कांग्रेस पार्टी 20.6 करोड़ रुपये के साथ तीसरे पायदान पर है। बसपा के 79 उम्मीदवारों में से 63 फीसदी की संपत्ति 1 करोड़ रुपए से कम है।
29 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी
इस चरण में बीजेपी ने 82 प्रत्याशी मैदान में है, जिनमें से 16 के पास 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। बीजेपी के 52 फीसदी उम्मीदवारों के पास 1 करोड़ से 10 करोड़ रुपए के बीच की संपत्ति है। वहीं, कांग्रेस के 67 उम्मीदवारों में से नौ के पास 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है। 12 प्रतिशत के पास एक करोड़ रुपए से कम की संपत्ति के मालिक है। वहीं, सपा के 10 में से 2 उम्मीदवारों के पास 50 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति का पता चला है। इनमें से करीब 29 फीसदी करोड़पति प्रत्याशी हैं।
आपराधिक बैकग्राउंड
तीसरे चरण में चुनाव लड़ रहे 1,352 उम्मीदवारों में से 507 यानी 37.5 फीसदी प्रत्याशियों का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। एडीआर के अनुसार इनमें से 244 उम्मीदवारों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं।
मतदाता पहचान पत्र के हैं 11 विकल्प
निर्वाचन आयोग के अनुसार मतदाना के पास पहचान पत्र के करीब 10 से ज्यादा विकल्प होते है। जिनकी मदद से कोई भी भारतीय नागरिक अपने मताधिकार का उपयोग कर सकता है। इसके लिए मतदाता सूची में नाम होना अनिर्वाय है।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- विशिष्ट दिव्यांगता पहचान पत्र (यूडीआईडी)
- सेवा पहचान पत्र
- बैंक या डाकघर द्वारा जारी फोटोयुक्त पासबुक
- स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- भारतीय पासपोर्ट
- पेंशन दस्तावेज
- मनरेगा जॉब कार्ड
- राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अंतर्गत भारत के महारजिस्ट्रार द्वारा जारी किया गया स्मार्ट कार्ड